भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से फैंस के दिलों में गहरी छाप छोड़ी हैं. यादव इन दिनों अपनी आक्रामक बल्लेबाजी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड में खेली जा रही टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में 51 गेंदों में 111 रनों की पारी खेली.सुर्या की इस पारी में ऐसे अविश्वसनीय शॉट देखने को मिले. जिसकी कोई दूसरे बल्लेबाज खेलने की परिकल्पना भी नहीं कर सकता. केन विलियमसन से तो उन्हें विश्व का सर्वश्रष्ठ बल्लेबाज तक उपाधी दे डाली. ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि भारत के पास उनके 3 और बल्लेबाज है जो उनकी तरह बल्लेबाजी करने का माद्दा रखते हैं , लेकिन BCCI इन 3 खिलाड़ियों को मौका देने से बचता हुआ नजर आ रहा है .
1. पृथ्वी शॉ
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) लगभग 17 महीनों से टीम से बाहर चल रहे हैं. BCCI ने शॉ को ना ही टी20 विश्व कप का हिस्सा बनाया. इसके अलावा न्यूजीलैंड दौरे पर खेली जा रही टी20 सीरीज में चुना. हालांकि इस खिलाड़ी तुलना विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग से की जाती है. क्योंक पृथ्वी शॉ का खेलने का अंदाज वीरू से मिलता झुलता ही है.
ऐसे में बड़ी सवाल यह उठता है कि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के जैसा खेलने का माद्दा रखता तो उन्हें टीम में क्यों शामिल नहीं किया जा रहा है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि इस खिलाड़ी की टीम में कब वापसी होती है. . शॉ ने अपना पिछला इंटरनेशनल मैच टी20 के तौर पर श्रीलंका के खिलाफ जुलाई 2021 में खेला था. वह हाल में विजय हजारे ट्रॉफी वनडे टूर्नामेंट में मुंबई के लिए खेलते नजर आए.
2. रजत पाटीदार
रजत पाटीदार (Rajat Patidar) भी पृथ्वी शॉ की तरह तेजी से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया था, लेकिन उन्हें इस सीरीज में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला था, लेकिन यह खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में जमकर रन बना रहा है. जबकि इस साल उन्होंने आईपीएल में आरसीबी के लिए कई धामकेदार पारियां खेलकर सबका घ्यान अपनी और खींचा था. यह युवा खिलाड़ी भी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की तरह टी20 में दर्शकों का फुल मनोरंजन कर सकता है.
रजत ने इस साल ही रणजी ट्रॉफी फाइनल में 122 रनों की पारी खेली थी. रणजी ट्रॉफी के 2022 के सीजन में पाटीदार ने अबतक 6 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने अपनी 9 पारियों में 82.25 की औसत से 658 रन बनाए थे. वहीं इस साल रजत ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट के 13 पारियों में 88.82 की औसत से 977 रन बनाए हैं. इस दौरान रजत ने 4 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं.
3. सरफराज खान
सरफराज खान (Sarfaraz Khan) नाम आते ही दिमाग में सबसे पहले डॉन ब्रैडमेन का नाम आता है, क्योंकि 24 साल के बल्लेबाज सरफराज खान घरेलू सर्किट पर शानदार परफॉर्म कर रहे हैं. सरफराज के नाम 43 पारियों में घरेलू क्रिकेट में सर डॉन ब्रैडमैन से भी ज्यादा रन हो गए हैं. ब्रैडमैन ने जहां 22 प्रथम श्रेणी मैचों में कुल 2927 रन बनाए हैं. वहीं, सरफराज ने 2928 रन बना लिए हैं.
उन्होंने दुनिया के महानतम बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ दिया है. .जब यह खिलाड़ी मैदान पर चौकों-छक्कों की बरसात करता है तो कहीं ना कहीं फैंस सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की याद आ जाती होगी. लंबे समय से इस खिलाड़ी टीम इंडिया में शामिल करने की बात की जा रही है. लेकिन BCCI सरफराज के शानदार प्रदर्शन के बावजूद भी नजर अंदाज कर रहा है.