भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक मध्य क्रम के बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के लिए साल 2022 किसी सुनहरे सपने से कम नहीं रहा है. उन्होंने T20I क्रिकेट में ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के चलते अपने नाम का डंका बजाया है. वह भारत के ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के T20I में सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ रहे. उन्होंने इस बात को विश्वकप में भी साबित किया. बच्चे से लेकर बूढ़ों तक हर किसी को सूर्य ने अपनी गज़ब की बल्लेबाज़ी के चलते फैन बना लिया. वहीं अब उन्हें आईसीसी ने "पुरुष T20 क्रिकेटर 2022" के अवॉर्ड से नवाज़ा गया है.
Suryakumar Yadav बने पुरुष T20 क्रिकेटर 2022
आपको बता दें कि टीम इंडिया के आक्रामक बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को उनकी साल 2022 में अविश्वसनीय बल्लेबाज़ी के लिए, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल द्वारा "पुरुष T20 क्रिकेटर 2022" के अवॉर्ड से नवाज़ा गया है.
इस अवॉर्ड के लिए सूर्य के साथ-साथ इंग्लैंड के सैम करन और मोहम्मद रिज़वान को नॉमिनेट किया गया था. लेकिन SKY की बल्लेबाज़ी के सामने हर कोई फीका रहा. उनके द्वारा लगाए गए रनों के अंबार के सामने किसी की एक न चली. इतना ही नहीं बल्कि यह खास अवॉर्ड अपने नाम करने वाले सूर्यकुमार पहले भारतीय खिलाड़ी भी बने हैं. इनसे पहले यह खिताब किसी और भारतीय खिलाड़ी ने नहीं जीता है.
तूफानी स्ट्राइक रेट से बनाए 1000 से भी ज़्यादा रन
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने साल 2022 में कुल 31 T20I मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 187.43 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 1164 रन बनाए. इस दौरान उनका औसत 46.56 का रहा है. इसके अलावा साल 2022 में उनके बल्ले से 2 शतक और 9 अर्धशतक देखने को मिले हैं.
इसके अलावा आईसीसी T20 विश्वकप 2022 में भी सूर्य 3 अर्धशतक के चलते विराट कोहली के बाद टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. पिछले वर्ष वह अपनी प्रचंड फॉर्म में नज़र आए थे. जिसके चलते उन्होंने 68 छक्के और 106 चौके भी लगाए.