Suryakumar Kumar. Duleep Trophy 2024, Team India

Duleep Trophy 2024: घरेलू टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी 2024-25 का आयोजन अगले महीने 5 सितंबर से होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के कई खिलाड़ी खेलते नजर आने वाले हैं, जिसमें शुभमन गिल, केएल राहुल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं।

यह घरेलू टूर्नामेंट एक भारतीय खिलाड़ी के लिए करियर का आखिरी टूर्नामेंट हो सकता है। यानी वह घरेलू टूर्नामेंट में खेलने के बाद क्रिकेट के लंबे फॉर्मेट को अलविदा कह सकता है। कौन है ये खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं?

Duleep Trophy 2024 हो सकती है इस खिलाड़ी के करियर का आखिरी टूर्नामेंट

  • बता दें कि सूर्यकुमार यादव को दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy 2024)में भी मौका मिला है। सूर्य को भारत की सी टीम में मौका मिला है, जिसकी कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों में है।
  • ये टूर्नामेंट सूर्य के लिए आखिरी रेड बॉल टूर्नामेंट हो सकता है। क्योंकि रेड बॉल क्रिकेट में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है, जिसकी वजह से वो इस टूर्नामेंट के बाद लम्बे प्रारूप को अलविदा कह सकते हैं।
  • यानी वो औपचारिक तौर पर टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं।

टेस्ट में सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन रहा है बेहद खराब

  • ये तो सभी जानते हैं कि सूर्यकुमार यादव टी20 में एक धाकड़ और शानदार बल्लेबाज हैं। लेकिन वनडे और टेस्ट में वो पूरी तरह से फ्लॉप बल्लेबाज हैं।
  • टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के लिए डेब्यू किया था, लेकिन डेब्यू मैच में ही पता चल गया था कि वो टेस्ट में बेहद फ्लॉप और खराब प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी हैं।
  • ऐसे में उनका टेस्ट भविष्य भारतीय टीम के साथ नहीं दिख रहा है। लेकिन अगर वह दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy 2024)में कुछ अच्छा करते हैं तो बेशक टेस्ट में भारत के लिए खेलने की उनकी उम्मीदें ज़िंदा रहेंगी।

सूर्या ने भारत के लिए खेला है सिर्फ 1 टेस्ट

  • लेकिन अगर उनके प्रदर्शन में गिरावट आती है या फिर खराब देखने को मिलता है। तो इस बात की पूरी संभावना है कि सूर्या को भारत के लिए टेस्ट में शायद ही कभी मौका मिले।
  • आपको बता दें कि सूर्या ने भारत के लिए एक टेस्ट मैच खेला है जिसमें उन्होंने सिर्फ़ आठ रन बनाए हैं। इसके अलावा अगर उनके फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने मुंबई के लिए 82 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 5628 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 43 का रहा।

यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग: मोहम्मद शमी को लेकर आया चौंकाने वाला अपडेट, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी पर लगा ब्रेक