सूर्या-जसप्रीत IN, ऋषभ-यशस्वी-अय्यर OUT.... एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का हुआ खुलासा
Published - 17 Aug 2025, 11:32 AM | Updated - 17 Aug 2025, 11:43 AM

Table of Contents
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. फैंस इस टूर्नामेंट का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे है. क्रिकेट प्रेमियों को इस टूर्नामेंट में 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला भी देखने को मिलेगा. उससे पहले सबकी नजर भारत के स्क्वाड पर टिकी है.
चयनकर्ता ने 15 भारतीय खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट कर लिया है, जिसकी सूची जल्द ही बीसीसीआई द्वारा रिलीज की जा सकती है. भारत के लिए राहत की बात यह कि कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की तैयारिया शुरु कर दी है. जबकि स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को ग्रीन सिग्नल मिल गया है.
Asia Cup 2025 की तैयारियों में जुटे सूर्या
भारतीय टीम एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में अपना दबदाबा कायम रखना चाहेगी. भारत ने साल 2023 में रोहित शर्मा की कप्तानी में 8वीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया था. वहीं 2 साल के भारतीय क्रिकेट नए कप्तान सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में एशिया कप खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
माना जा रहा था स्पोर्ट्स हर्निया के चलके सूर्याकुमार यादव एशिया कप 2025 मिस कर सकते हैं, भारतीय फैंस के लिए राहत की बात यह कि पूरी तरह से रिकवरी की ओर लौट रहे हैं. उनकी मैदान पर वापसी हो चुकी है.
सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो सामने आया था. जिसमें वह नेट पर कड़ा अभ्यास करते दिख रहे हैं. इतना ही नहीं उन्होंने रिपोर्ट्स के मुताबिक फिटनेस टेस्ट भी पास कर लिया है. जिसे एशिया कप (Asia Cup 2025) की तैयारी से जोड़कर देखा जा रहा है.
भारतीय T20 टीम के वर्तमान कप्तान सूर्यकुमार यादव ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है और आगामी एशिया कप टीम सिलेक्शन के लिए सूर्यकुमार यादव उपलब्ध रहेंगे II
— K.K.Sharma (@kkkumheriya) August 16, 2025
Image By thecricketgully #SuryakumarYadav pic.twitter.com/oGL4uFviHB
जसप्रीत बुमराह को मिला ग्रीन सिग्नल
भारतीय टीम का जल्द ही ऐलान किया जा सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक 19 अगस्त को टीम इंडिया का बीसीसीआई द्वारा रिलीज किया जा सकता है. वहीं दूसरी ओर स्टार तेज गेंदबाजो को लेकर बड़ा सवाल यह था कि वह एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारतीय टीम का हिस्सा होंगे या नहीं.
उनकी फिटनेस के कुछ इसू चल रहे थे. क्योंकि उन्होने इंग्लैंड में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए कुल 3 मुकाबलों में हिस्सा, लेकिन राहत की बात यह है कि उन्होंने खुद क्लियर कर दिया बुमराह एशिया कप 2025 के लिए उपलब्ध रहने वाले हैं.
🚨Jasprit Bumrah For Asia Cup 🚨
— Cricket Gyan (@cricketgyann) August 17, 2025
- Bumrah has informed the selectors that he is available for Selection for the Asia Cup.
Source [Express Sports]
.
.#jaspritbumrah #asiacup2025 #available #selection #indiancricketer #explorepage #fypage #viralpost #CricketNews… pic.twitter.com/gmT3GtHDGc
ऋषभ-यशस्वी और अय्यर हो सकते हैं बाहर
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बाहर हो सकते हैं, क्योंकि, वह इंग्लैंड में खेली गई टेस्ट सीरीज में चोटिल हो गए थे. जिसकी वजह से उनके खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है. वहीं दूसरी स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर को बड़ा झटका लग सकता है. दोनों खिलाड़ियों की स्क्वाड में जगह बनती नहीं दिख रही है.
सलामी बल्लेबा के रू में अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन को पहली पसंद माना जा रहा है. जबकि मध्य क्रम में तिलक वर्मा र शुभमन गिल को बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. जिसकी वजह से अय्यर को नजरअंदाज किया जा सकता है.
एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड
बल्लेबाजों : अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, रिंकू सिंह
विकेटकीपर : संजू सैमसन, जितेश शर्मा
आलराउंडर : हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे/नीतीश कुमार रेड्डी
गेंदबाज : जसप्रीत बुमराह (फिटनेस के आधार पर), अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज/प्रसिद्ध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती.
एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का शेड्यूल
तारीख | मैच | ग्रुप/स्टेज | स्थान |
---|---|---|---|
10 सितम्बर 2025 | भारत vs यूएई | ग्रुप A | दुबई |
14 सितम्बर 2025 | भारत vs पाकिस्तान | ग्रुप A | दुबई |
19 सितम्बर 2025 | भारत vs ओमान | ग्रुप A | अबू धाबी |
यह भी पढ़े : ऋषभ पंत का एशिया कप 2025 से कटा पत्ता, ये खिलाड़ी बतौर विकेटकीपर जाएगा UAE
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर