सूर्या-जसप्रीत IN, ऋषभ-यशस्वी-अय्यर OUT.... एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का हुआ खुलासा

Published - 17 Aug 2025, 11:32 AM | Updated - 17 Aug 2025, 11:43 AM

सूर्या-जसप्रीत IN, ऋषभ-यशस्वी-अय्यर OUT.... Asia Cup 2025 के लिए टीम इंडिया का हुआ खुलासा Heading 9

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. फैंस इस टूर्नामेंट का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे है. क्रिकेट प्रेमियों को इस टूर्नामेंट में 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला भी देखने को मिलेगा. उससे पहले सबकी नजर भारत के स्क्वाड पर टिकी है.

चयनकर्ता ने 15 भारतीय खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट कर लिया है, जिसकी सूची जल्द ही बीसीसीआई द्वारा रिलीज की जा सकती है. भारत के लिए राहत की बात यह कि कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की तैयारिया शुरु कर दी है. जबकि स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को ग्रीन सिग्नल मिल गया है.

Asia Cup 2025 की तैयारियों में जुटे सूर्या

भारतीय टीम एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में अपना दबदाबा कायम रखना चाहेगी. भारत ने साल 2023 में रोहित शर्मा की कप्तानी में 8वीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया था. वहीं 2 साल के भारतीय क्रिकेट नए कप्तान सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में एशिया कप खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

माना जा रहा था स्पोर्ट्स हर्निया के चलके सूर्याकुमार यादव एशिया कप 2025 मिस कर सकते हैं, भारतीय फैंस के लिए राहत की बात यह कि पूरी तरह से रिकवरी की ओर लौट रहे हैं. उनकी मैदान पर वापसी हो चुकी है.

सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो सामने आया था. जिसमें वह नेट पर कड़ा अभ्यास करते दिख रहे हैं. इतना ही नहीं उन्होंने रिपोर्ट्स के मुताबिक फिटनेस टेस्ट भी पास कर लिया है. जिसे एशिया कप (Asia Cup 2025) की तैयारी से जोड़कर देखा जा रहा है.

रियान, अभिषेक, जायसवाल, अर्शदीप, अक्षर को मौका, एशिया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का हुआ ऐलान

जसप्रीत बुमराह को मिला ग्रीन सिग्नल

भारतीय टीम का जल्द ही ऐलान किया जा सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक 19 अगस्त को टीम इंडिया का बीसीसीआई द्वारा रिलीज किया जा सकता है. वहीं दूसरी ओर स्टार तेज गेंदबाजो को लेकर बड़ा सवाल यह था कि वह एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारतीय टीम का हिस्सा होंगे या नहीं.

उनकी फिटनेस के कुछ इसू चल रहे थे. क्योंकि उन्होने इंग्लैंड में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए कुल 3 मुकाबलों में हिस्सा, लेकिन राहत की बात यह है कि उन्होंने खुद क्लियर कर दिया बुमराह एशिया कप 2025 के लिए उपलब्ध रहने वाले हैं.

ऋषभ-यशस्वी और अय्यर हो सकते हैं बाहर

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बाहर हो सकते हैं, क्योंकि, वह इंग्लैंड में खेली गई टेस्ट सीरीज में चोटिल हो गए थे. जिसकी वजह से उनके खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है. वहीं दूसरी स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर को बड़ा झटका लग सकता है. दोनों खिलाड़ियों की स्क्वाड में जगह बनती नहीं दिख रही है.

सलामी बल्लेबा के रू में अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन को पहली पसंद माना जा रहा है. जबकि मध्य क्रम में तिलक वर्मा र शुभमन गिल को बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. जिसकी वजह से अय्यर को नजरअंदाज किया जा सकता है.

एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड

बल्लेबाजों : अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, रिंकू सिंह

विकेटकीपर : संजू सैमसन, जितेश शर्मा

आलराउंडर : हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे/नीतीश कुमार रेड्डी

गेंदबाज : जसप्रीत बुमराह (फिटनेस के आधार पर), अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज/प्रसिद्ध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती.

एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का शेड्यूल

तारीखमैचग्रुप/स्टेजस्थान
10 सितम्बर 2025भारत vs यूएईग्रुप Aदुबई
14 सितम्बर 2025भारत vs पाकिस्तानग्रुप Aदुबई
19 सितम्बर 2025भारत vs ओमानग्रुप Aअबू धाबी

यह भी पढ़े : ऋषभ पंत का एशिया कप 2025 से कटा पत्ता, ये खिलाड़ी बतौर विकेटकीपर जाएगा UAE

Tagged:

indian cricket team shreyas iyer bcci jasprit bumrah Rishbah Pant Asia Cup 2025
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर

इस बार एशिया कप 2025 टी20 प्रारूप में खेला जाएगा,

एशिया कप अभी तक 2 बार टी20 प्रारूप (2016, और 2022) में खेला गया है.