आईसीसी ने बुधवार को टी20 बैट्समैन की ताजा रैंकिंग जारी की है. जिसमें ज्यादा फेरबदल देखने को नहीं मिला है. हालांकि भारतीय टीम के 360 बल्लेबाज सुर्यकुमार यादव (SuryaKumar) पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को ताजा रैंकिंग में चुनौती देते हुए नजर आ रहे हैं. टी20 विश्व कप में 23 को अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाना है. अगर टूर्नामेंट में सूर्या का बल्ला चल गया तो वो रिजवान को पछाड़ते हुए नजर आ सकते हैं. चलिए इससे पहले जान लेते हैं कि वो कौन से पायदान पर है?
टी20 रैंकिंग में SuryaKumar रिजवान को दे रहे हैं टक्कर
पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को पाक टीम की रीढ माना जाता है. उनके बल्ले से निरंतर रन बनते हुए दिख रहे हैं. इसलिए उन्होंने अपने जोड़ीदार बाबर आजम को पिछाड़ते हुए टी 20 रैंकिंग में नंबर-1 का ताज अपने नाम कर लिया है और वो बुधवार को जारि कि गई ताजा रैंकिंग में 61 अंकों के साथ पहले स्थान पर बरकरार है. जबकि दूसरे स्थान पर सुर्यकुमार यादव (SuryaKumar) दूसरे पायदान पर बने हुए हैं.
जबकि सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (13), विराट कोहली (15) और कप्तान रोहित शर्मा (16) सभी ताजा अपडेट में अपने स्थान पर बरकरार हैं. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम दक्षिण अफ्रीका के ऐडन मार्कराम और न्यूजीलैंड के डेवोन कोनवे से आगे तीसरे स्थान पर बने हुए हैं. वहीं टॉप 10 की रेस में केवल एक बदलाव देखने को मिला है. न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स ने 3 पायदान का फायदा हुआ जो 13वें स्थान से सीधी 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं.
ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इस पायदान पर पहुंचे
टी20 बैट्समैन के साथ ऑलराउंडरकी भी ताजा रैंकिंग जारी की गई है. बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने शानदार प्रदर्शन के चलते आलराउंडर के तौर पर टी20 विश्व कप में शीर्ष स्थान हासिल किया है . उन्होंने अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी को पछाड़कर इस स्थान पर कब्जा किया है. जबकि भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या रैंकिंग में 173 रेटिंग अंक से छठे स्थान पर बरकरार हैं.