सूर्यकुमार (कप्तान), शुभमन (उपकप्तान), श्रेयस, हार्दिक, सिराज, तिलक.... 9 से शुरू होने वाले एशिया कप 2025 के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम आई सामने
Published - 11 Aug 2025, 10:14 AM | Updated - 11 Aug 2025, 10:49 AM

Table of Contents
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की शुरुआत में अब एक महीने से भी कम समय बचा है। भारत की मेजबानी में इस साल एशिया कप 2025 यूएई में खेला जाना है, जोकि टी-20 फॉर्मेट में आयोजित होने वाला है। इस एशियन इवेंट में भाग लेने वाली टीमों ने जोर-शोर से अपनी तैयारी कर ली है। भारतीय टीम भी खिताब का मजबूत दावेदारी पेश कर रही है।
एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होने वाली है। इवेंट के लिए भारत के 15 खिलाड़ियों की टीम सामने आ चुकी है। टीम की कप्तानी भारत के टी-20 फॉर्मेट के कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ में होगी। पिछली बार हिटमैन की कप्तानी में ये खिताब भारतीय टीम ने अपने नाम किया था। अब टीम को एक बार फिर से खिताब अपने नाम करना है। एशिया कप 2025 के लिए क्या हो सकती है भारतीय स्क्वाड?
ये भी पढ़ें- अपने पसंदीदा 3 फ्लॉप खिलाड़ियों को गंभीर देंगे वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए मौका, 2-0 से भारत की हार पक्की
Asia Cup 2025 की सूर्या करेंगे कप्तानी!
रोहित शर्मा के बाद से सूर्यकुमार यादव ने भारतीय टीम को टी-20 फॉर्मेट में संभाला है। जिसके चलते साफ है कि सूर्या ही एशिया कप 2025 में भी टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे। लेकिन भारतीय टीम के इंग्लैंड टेस्ट दौरे के दौरान ही उनका हर्निया का ऑपरेशन हुआ है। हालांकि, मिस्टर 360 ने मैदान पर वापसी की है।
रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि सूर्या ने एनसीए में एक्सपर्ट्स की देखरेख में अभ्यास करना शुरू कर दिया है। एशिया कप से पहले वो वापसी कर सकते हैं। वहीं, शुभमन गिल की टीम का उप-कप्तान बनाया जा सकता है। वो हाल ही में टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान बनाए गए हैं। रिपोर्ट में गिल की टी-20 में उप-कप्तान बनाए जाने का दावा किया जा रहा है।
Asia Cup 2025 के लिए ऐसा हो सकता है टीम इंडिया का बैटिंग ऑर्डर
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास लेने के बाद से टीम इंडिया टी-20 में ये अहम टूर्नामेंट खेलने जा रही है। हालांकि, भारतीय टीम इंवेट में पार्टिसिपेट करके जीत हासिल करने के लिए तैयार है। टीम इंडिया बैटिंग ऑर्डर की बात करें, तो टॉप ऑर्डर की जिम्मेदारी शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन उठाते दिखाई देंगे। वहीं, इसके बाद तिलक वर्मा और श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी को संभालेंगे।
तिलक वर्मा ने भारतीय टीम के लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। वो टीम के लिए कुछ ही समय में अहम खिलाड़ी बन गए हैं। वहीं, श्रेयस अय्यर का चुना जाना भी तय है। दलीप ट्रॉफी में वेस्ट जोन में उनका सेलेक्शन हुआ है। लेकिन रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि बल्लेबाज को एशिया कप के लिए चुना जाना है, इसी के चलते उन्हें कप्तान नहीं बनाया गया है। इसके बाद बल्लेबाजी की जिम्मेदारी खिलाड़ी ध्रुव जुरेल उठाते दिखाई देंगे।
इन 3 ऑलराउंडर्स को मिलेगी Asia Cup 2025 में जगह
एशिया कप 2025 में भारत की ओर से ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और वाशिगंटन सुदंर को स्थान मिल सकता है। वहीं, स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव और मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती संभालते दिखाई देंगे। वरुण ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के लिए काफी शानदार परफॉर्म किया था। इसके बाद उनका एशिया कप में चुना जाना लगभग पक्का माना जा रहा है।
वहीं, तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा उठाते दिखाई देंगे। ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या एक बार फिर से टीम के लिए मैच विनर साबित हो सकते हैं। एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में जसप्रीत बुमराह का आराम दिया जा सकता है। आगामी सीरीज के मद्देनजर बीसीसीआई उन्हें बाहर बिठा सकती है।
Asia Cup 2025 के लिए संभावित भारतीय स्क्वाड-
शुभमन गिल (उप कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुदंर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
Asia Cup 2025 में भारत का शेड्यूल
🚨 SHUBMAN GILL AS VICE-CAPTAIN 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 10, 2025
- Gill is likely to be the Vice Captain in the Asia Cup 2025. [RevSportz] pic.twitter.com/UXqyU02kt7
डिसक्लमेर- एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए अभी बीसीसीआई ने टीम का ऐलान नहीं किया है। अगस्त के आखिरी सप्ताह में इस इवेंट के लिए टीम का ऑफिशियल ऐलान किया जा सकता है। इस टीम में चुनिंदा बदलाव संभव हैं।
ये भी पढ़ें- भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए 14 सदस्यीय टीम का ऐलान, बिना कप्तान के बोर्ड ने उतारी टीम
Tagged:
team india shreyas iyer hardik pandya Tilak Varma asia cup surya kumar yadav Asia Cup 2025 INDIA NATIONAL CRICKET TEAMऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर