सूर्यकुमार (कप्तान), गिल (उपकप्तान), श्रेयस, पंत, वरुण, नितीश..., टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए 15 सदस्यीय टीम आई सामने

Published - 21 Aug 2025, 12:17 PM | Updated - 21 Aug 2025, 12:20 PM

T20 World Cup 2026

T20 World Cup 2026: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 19 अगस्त को एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। बोर्ड ने भारतीय टीम को एशिया का चैंपियन बनाने की जिम्मेदारी अनुभवी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को सौंपी है, तो उप कप्तान के तौर पर शुभमन गिल का चयन किया गया है।

इससे पहले साल 2023 में खेले गए एशिया कप में भारतीय टीम ने फाइनल में श्रीलंका को हराकर खिताब जीता था, तब यह टूर्नामेंट एकदिवसीय फॉर्मेट में खेला गया था। हालांकि, इस बार एशिया कप 2025 टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। वहीं, अब एशिया कप के बाद भारत की टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए 15 सदस्यीय टीम भी सामने आ गई है।

सूर्यकुमार- कप्तान, गिल होंगे उप कप्तान!

एशिया कप 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को कप्तान बनाया है, जबकि शुभमन गिल को उप कप्तान के तौर पर चुना गया है। उम्मीद है कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) में टीम इंडिया को लीड करने की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव के पास ही रहे तो डिप्टी के तौर पर शुभमन गिल का चयन किया जा सकता है, जो कि बड़े टूर्नामेंट में हर बार बेहतर प्रदर्शन करते आए हैं। शुभमन फिलहाल काफी जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं।

उन्होंने आईपीएल 2025 में गुजरात के लिए बतौर कप्तान 650 के करीब रह बनाए थे तो इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैच की सीरीज में 750 से ज्यादा रन ठोक दिए थे, जिसमें चार शतक शामिल थे। इस टेस्ट सीरीज में गिल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे, जिसके चलते उनकी पहले एशिया कप 2025 में वापसी हुई और अब उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) के स्क्वाड में भी शामिल किया जा सकता है। वहीं, सूर्या का कप्तान बनान फिक्स माना जा रहा है, क्योंकि बीसीसीआई टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले कप्तान में बदलाव बिल्कुल भी नहीं करना चाहेगी।

संजू की छुट्टी-पंत की हो सकती है एंट्री जगह!

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर खुद को साबित करने के लिए पर्याप्त मौके दे चुके हैं, लेकिन अभी तक उनमें वह निरंतरता नहीं दिखी है, जिसकी उम्मीद सभी उनसे हमेशा से की जाती रही है। इंग्लैंड के खिलाफ संजू पांच टी20 मैचों में केवल 51 रन ही बना सके थे।

जबकि इस दौरान उनका औसत भी सिर्फ 10.20 का था। इस प्रदर्शन के बाद अगर संजू एशिया कप 2025 में भी रन बनाने में विफल रहते हैं तो फिर उनकी जगह आगामी सीरीज में ऋषभ पंत को मौका दिया जा सकता है। दरअसल, पंत काफी लंबे समय से टी20 टीम (T20 World Cup 2026) में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। ऐसे में अगर संजू की टीम से छुट्टी होती है तो फिर पंत का स्क्वाड में वापस आना आसान हो जाएगा।

श्रेयस अय्यर के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें भी टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) के लिए स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है। मालूम हो कि श्रेयस अय्यर ने आईसीसी टूर्नामेंट में टीम इंडिया के लिए हमेशा से ही शानदार प्रदर्शन किया है, जिसके चलते उन्हें अब टी20 विश्व कप 2026 (T20 World Cup 2026) की टीम में शामिल किया जा सकता है।

एशिया कप 2025 स्क्वॉड आते ही बढ़ी टीम की टेंशन, इस स्टार खिलाड़ी के खिलाफ लिया गया एक्शन, गेंदबाजी बनी समस्या

अभिषेक-गिल करेंगे पारी की शुरुआत!

आगामी टी20 विश्व कप 2026 (T20 World Cup 2026) में टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और टी20 टीम के उप कप्तान शुभमन गिल करते नजर आ सकते हैं। शुभमन गिल ने आईपीएल 2025 में बतौर सलामी बल्लेबाज गुजरात टाइटंस के लिए रनों का अंबार लगा दिया था तो वहीं, अभिषेक शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 400 से अधिक रन बनाकर अपना फॉर्म साबित किया था।

वहीं, अभिषेक ने अपने आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच में इंग्लैंड के खिलाफ धमाकेदार शतक भी ठोका था। ऐसे में अगर शुभमन और अभिषेक की जोड़ी टी20 विश्व कप 2026 (T20 World Cup 2026) में टीम इंडिया की पारी की शुरुआत करती है तो फिर यह फायदे का सौंदा साबित हो सकता है, क्योंकि जहां एक तरफ शुभमन गिल संभलकर बल्लेबाजी करते नजर आएंगे, तो दूसरी ओर अभिषेक शर्मा अपनी पारंपरिक बल्लेबाजी का लुत्फ उठा सकते हैं।

T20 World Cup 2026 के लिए भारत का संभावित स्क्वाड

सूर्या (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह।

सूर्यकुमार यादव की छुट्टी करने आया गंभीर का चेला, एशिया खत्म होते ही बनेगा नया टी20 कप्तान

डिस्क्लेमर: यह लेख क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के रूप में तैयार किया गया है, जिसमें खिलाड़ियों के हालिया प्रदर्शन के आधार पर संभावित स्थितियों पर चर्चा की गई है। इसमें व्यक्त किए गए विचार पूरी तरह लेखक के निजी आकलन पर आधारित हैं। Cricketaddictor Hindi इन अनुमानों या विश्लेषणों की आधिकारिक पुष्टि नहीं करता। पाठकों से निवेदन है कि इसे एक विचारपरक लेख के रूप में देखें.

Tagged:

shubman gill Suryakumar Yadav bcci cricket news T20 World Cup 2026
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

टी20 वर्ल्ड कप 2026 फरवरी-मार्च में भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाएगा।

हां, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सूर्या टी20 वर्ल्ड कप 2026 तक टीम इंडिया की टी20 टीम की कप्तानी कर सकते हैं।

शुभमन गिल भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान और टॉप ऑर्डर बल्लेबाज हैं। साथ ही वह टी20 और वनडे टीम के उप कप्तान भी हैं?