एशिया कप 2025 अपने नाम करने के बाद सूर्या ने जीता भारतीय फैंस का दिल, ये फैसला कर पाकिस्तानियों के मुंह पर जड़ा तमाचा

Published - 29 Sep 2025, 12:21 PM | Updated - 29 Sep 2025, 12:22 PM

Asia Cup 2025

Asia Cup 2025: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने रविवार को खेले गए एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर खिताब जीत लिया है। भारत का यह एशिया कप में 9वां खिताब है तो टी20 एडिशन में भारत साल 2016 के बाद पहली बार चैंपियन बना है।

हालांकि, एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) अपने नाम करने के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भारतीय फैंस का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी, तो सूर्या के एक फैसले ने अब पाकिस्तानियों के मुंह पर करारा तमाचा जड़ है।

इस टूर्नामेंट (Asia Cup 2025) में भारत ने पाकिस्तान को न सिर्फ लगातार तीसरी बार हराया, बल्कि काफी समय से झूठी उम्मीद पाले बैठे पाकिस्तान के होश भी उड़ा दिए। चलिए आपको विस्तार से बताते हैं कि आखिर सूर्या ने पाकिस्तान की फजहीत कैसे की करी।

Asia Cup 2025: सूर्या ने जीता भारतीय फैंस का दिल

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का फाइनल मैच जीतकर कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 140 करोड़ भारतवासियों को जीत का तोहफा दिया। यह भी उस समय जब उन्होंने फाइनल में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराया था। वहीं, अब सूर्या ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट को शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने पूरे टूर्नामेंट की मैच फीस को दान करने का ऐलान किया है।

सूर्या ने लिखा कि ‘’मैंने इस टूर्नामेंट से अपनी मैच फीस हमारे सशस्त्र बलों और पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों के परिवारों की मदद के लिए दान करने का फैसला किया है। आप हमेशा मेरे विचारों में रहेंगे। जय हिंद।’’

सूर्या ने नहीं मिलाया था पाकिस्तानियों से हाथ

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) टूर्नामेंट खेलने गए टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पहले ही साफ कर दिया था कि वह यहां सिर्फ मैच खेलने जा रहे हैं न कि पाकिस्तान के साथ रिश्ते सुधारने के लिए। भारत-पाक का पहला मैच 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया, जिसमें कप्तान सूर्या ने न ही पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा से टॉस के समय हैंडशेक किया और न ही मैच खत्म होने के बाद पाकिस्तानी टीम के साथ।

वहीं, मैच खत्म होने के बाद सूर्या ने अपनी इस जीत को भारतीय सशस्त्र बलों को समर्पित की थी। हालांकि, बाद में इसपर काफी विवाद भी खड़ा हुआ, लेकिन सूर्या अपने फैसले पर अडिग रहे। इसके बाद पूरे टूर्नामेंट (Asia Cup 2025) सूर्या ने न ही पाकिस्तानी कप्तान से टॉस के समय हैंडशेक किया और न ही मैच खत्म होने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी प्लेयर्स के साथ हाथ मिलाया किया।

एशिया कप जीतने के बाद अर्शदीप सिंह ने पाकिस्तान टीम को किया रोस्ट, सोशल मीडिया पर रील बना कर डाली बेइज्जती

विश्व जगत में नकवी की बेइज्जती

हालांकि, भारत-पाकिस्तान फाइनल से पहले ही टीम इंडिया ने साफ कर दिया था कि भारतीय टीम अगर ट्रॉफी जीत जाती है तो फिर एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष और पाकिस्तानी सरकार में मंत्री मोहसिन नकवी के हाथों से ट्रॉफी नहीं लेगी। लेकिन नकवी ने इस बात को हल्के में लिया और समारोह के दौरान वह ट्रॉफी (Asia Cup 2025) देने के लिए स्टेज पर पहुंच गए।

लेकिन भारत अपने फैसले पर चट्टान की तरह अडिग रहा और नकवी के हाथों से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। नकवी को उम्मीद थी कि भारत ट्रॉफी जीतने के बाद ट्रॉफी लेने से मना नहीं करेगा, लेकिन भारत अपने फैसले पर अंत तक कायम रहा।

बाद एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का आधिकारिक प्रसारणकर्ता सोनी नेटवर्क ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो को शेयर किया था, जिसमें टीम इंडिया के खिलाड़ी बिना ट्रॉफी के जश्न मनाते नजर आ रहे हैं, जबकि सूर्या भी खास अंदाज में चलकर ट्रॉफी उठाने का नाटक करते हैं।

पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत का भारतीय जवानों ने इस अंदाज में मनाया जश्न, VIDEO हुआ वायरल

Tagged:

Suryakumar Yadav india vs pakistan Asia Cup 2025
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

सूर्यकुमार यादव ने अपनी पूरी टूर्नामेंट मैच फीस सशस्त्र बलों और पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के परिवारों को दान कर दी।

कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पूरे टूर्नामेंट में पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था।