सूर्या बनाम सलमान: किस कप्तान ने जीते हैं ज्यादा मैच? आंकड़ों से समझें दोनों में कौन बेहतर कैप्टन

Published - 31 Aug 2025, 04:02 PM | Updated - 31 Aug 2025, 04:12 PM

Surya Vs Salman

Surya vs Salman: एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान बीसीसीआई ने 19 अगस्त को कर दिया था। 9 सितंबर से शुरू हो रहे टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने सूर्यकुमार यादव को कप्तान तो शुभमन गिल को उप कप्तान नियुक्त किया था।

यह पहला मौका होगा, जब एक कप्तान के तौर पर सूर्या एशिया कप खेलने मैदान पर उतरेंगे। वहीं, दूसरी तरफ एक कप्तान के तौर पर वो पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ कोई मैच खेलने वाले हैं। वहीं, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सलमान अली आगा को टीम का कप्तान बनाया है। चलिए आपको बताते हैं कि अब तक सलमान या सूर्या (Surya vs Salman) किसने सबसे ज्यादा मैच जीते हैं। आंकड़ों से समझते हैं कौन हैं बेहतर कप्तान।

सलमान अली आगा के कप्तानी आंकड़े

एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुख्य चयनकर्ता आकिब जावेद ने सलमान अली आगा (Surya vs Salman) को टीम का कप्तान बनाया है। यह पहला मौका होगा, जब सलमान किसी टूर्नामेंट में टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे। सलमान को पहली बार 18 नवंबर 2024 को पाकिस्तान टीम की कप्तानी सौंपी गई थी, जो कि उनके करियर का सिर्फ तीसरा ही मैच था।

सलमान अब तक पाकिस्तान के लिए पांच टी20 सीरीज में कप्तानी कर चुके हैं, जिसमें से तीन सीरीज में उन्होंने जीत मिली है, तो दो सीरीज में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। सलमान (Surya vs Salman) की कप्तानी में पाकिस्तान को न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की टीमों से हार मिली है, जबकि जिम्बाब्वे, बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज, और वेस्टइंडीज दौरे पर उनकी कप्तानी में ग्रीन आर्मी को जीत मिली है।

बता दें कि, सलमान ने अब तक पाक टीम के लिए कुल 20 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें से 11 मैच पाकिस्तान ने जीते हैं, तो 9 मैचों में मेन इन ग्रीन को हार का सामना करना पड़ा है। सलमान की कप्तानी में पाकिस्तान का जीत प्रतिशत सिर्फ 55 है।

सूर्यकुमार यादव के कप्तानी आंकड़े

एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का कप्तान सूर्यकुमार यादव (Surya vs Salman) को नियुक्त किया गया है। साल 2024 में टी20 विश्व कप जीतने के बाद फुल टाइम कप्तान रोहित शर्मा से अचानक रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था, जिसके बाद चयनकर्ताओं और टीम प्रबंधन ने सूर्यकुमार यादव के कंधों पर ये जिम्मेदारी सौंपी।

सूर्या 2023 से टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं, लेकिन तब उन्हें रोहित की गैरमौजूदगी में ही कप्तानी करने का मौका मिलता था। लेकिन, रोहित के संन्यास के बाद सूर्या को टी20 का नियमित कप्तान बना दिया गया था।

सूर्या भारत के लिए अभी तक 22 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं, जिसमें से 17 मैच भारत ने जीते हैं, और सिर्फ चार मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा एक मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ था। सूर्या (Surya vs Salman) की कप्तानी में अगर भारत की जीत प्रतिशत पर नजर डाले तो वह 77.27 का है।

हमें बस एक रोशनी दिखी थी", सेमीफाइनल में पाकिस्तानी की चमत्कारी एंट्री पर बोले बाबर आजम, ड्रेसिंग रूम में टीम को दिया 'गुरु मंत्र'

Surya vs Salman आंकड़ों में कौन बेहतर कप्तान?

सूर्याकुमार और सलमान अली आगा (Surya vs Salman) के बीच कप्तानी आंकड़ों पर चर्चा करें तो यहां पर सूर्या का पलड़ा काफी भारी है। सूर्या ने जब से टीम इंडिया की कप्तानी शुरू की है, तब से भारत ने एक भी सीरीज नहीं गंवाई है। चाहे वह सीरीज साउथ अफ्रीका में हो या फिर भारतीय सरजमीं पर।

वहीं, दूसरी तरफ सलमान अभी अपने अपनी कप्तानी में दो सीरीज गंवा चुके हैं। सूर्या और सलमान (Surya vs Salman) के बीच टी20आई मैचों के अनुभव की बात करें तो यहां पर सूर्या काफी आगे हैं। सूर्या ने जहां भारत के लिए 83 टी20 मैच खेले हैं, तो सलमान पाकिस्तान के लिए सिर्फ 22 मैच ही खेल सके हैं।

इसके अलावा टोटल टी20 मैचों की संख्या में भी सूर्या काफी आगे हैं। सलमान ने जहां अभी तक 107 कुल टी20 मैच खेले हैं। वहीं, सूर्यकुमार यादव 325 टी20 मैचों का अनुभव रखते हैं। इन आंकड़ों से साफ समझा जा सकता है कि एशिया कप 2025 में 14 सितंबर को हाई वोल्टेज मुकाबले वाले दिन सूर्या का पलड़ा ज्यादा भारी रहने वाला है।

'उन्हें तो आराम से हराएंगे....' बेतुके बयान देने से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, अब चीफ सिलेक्टर ने दी टीम इंडिया को धमकी

Tagged:

Suryakumar Yadav india vs pakistan cricket news Asia Cup 2025 Salman Ali Agha
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

सूर्यकुमार यादव का जीत प्रतिशत 77.27 है, जबकि सलमान अली आगा का जीत प्रतिशत 55 है, जो दिखाता है कि सूर्या कप्तानी के मामले में सलमान से काफी बेहतर हैं।

जी हां, सलमान अली आगा पहली बार किसी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में पाकिस्तान की कप्तानी करेंगे।

सूर्यकुमार यादव के पास कप्तानी का ज्यादा अनुभव है, क्योंकि वह 22 टी20 मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी कर चुके हैं, जबकि सलमान ने 20 मैचों में पाकिस्तान की कप्तानी की है।