"आज खराब था..." जीत के बाद सूर्या ने जसप्रीत बुमराह को लेकर दिया बड़ा बयान, इस खिलाड़ी को बताया गेम चेंजर

Published - 22 Sep 2025, 01:06 AM | Updated - 22 Sep 2025, 01:08 AM

Today Was Bad After Victory Suryakumar Yadav Made Big Statement About Jasprit Bumrah Called This Player Game Changer

Suryakumar Yadav: भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 में सुपर-4 के मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 6 विकेट से जीत हासिल कर ली है। इस मैच में टीम इंडिया की ओर से अभिषेक शर्मा ने हाफ सेंचुरी लगाई है। तो शिवम दुबे ने शानदार स्पैल खेला।

मैच में जीत के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने टीम की जीत के बारे में बात की। साथ ही उन्होंने जसप्रीत बुमराह को लेकर कहा कि उनका आज का दिन खराब था। साथ ही कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एक खिलाड़ी को गेम चेंजर बता दिया है।

ये भी पढ़ें- अभिषेक शर्मा से जा भिड़े हारिस रऊफ, बीच मैच हुई तीखी बहसबाजी, वायरल हुआ वीडियो

जीत के बाद क्या बोले कप्तान Suryakumar Yadav

भारतीय टीम की जीत के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने जसप्रीत बुमराह के महंगे साबित होने पर कहा कि हर किसी का बुरा दिन होता है। उन्होंने (Suryakumar Yadav) कहा कि

'जिस तरह से लड़के हर खेल में आगे बढ़ रहे हैं, उससे मेरा काम बहुत आसान हो गया है। लड़कों ने खूब कैरेक्टर दिखाया। वो पहले 10 ओवर (भारत की गेंदबाजी पारी के) के बाद शांत थे। ड्रिंक के बाद मैंने उनसे कहा कि खेल अब शुरू होता है। ये ठीक है, वो रोबोट नहीं है, किसी दिन उसका बुरा दिन आएगा (बुमराह के बारे में बात करते हुए)'।

वहीं, शिवम दुबे के शानदार स्पैल की तारीफ करते हुए कप्तान (Suryakumar Yadav) ने कहा कि 'दुबे ने हमें इस स्थिति से बाहर निकाला। वे वास्तव में एक-दूसरे के पूरक हैं (अभिषेक और गिल)। यह आग और बर्फ के संयोजन की तरह है। पहली पारी के बाद, हमारे क्षेत्ररक्षण कोच टी दिलीप ने उन सभी खिलाड़ियों को ईमेल किया है जिनकी आज मक्खन वाली उंगलियाँ थीं'।

टीम इंडिया से छूटे 5 अहम कैच

पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 के इस अहम मैच में टीम इंडिया की फील्डिंग ने काफी निराश किया है। टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ियों ने एक या दो नहीं, पूरे 5 अहम कैच टपकाए हैं।

सबसे पहले अभिषेक शर्मा ने हार्दिक पांड्या के पहले ओवर की तीसरी गेंद पर ही डीप थर्ड मैन पर साहबिजादा फरहान का कैच छोड़ा। फि पांचवें ओवर में फाइन लेग पर कुलदीप यादव ने सैम अयूब का आसान कैच छोड़ दिया।

इसके बाद वरुण चक्रवर्ती की चौथी गेंद पर अयूब आउट ही हो गए थे, लेकिन कुलदीप कैच नहीं ले सके। इसके बाद आठवें ओवर की तीसरी गेंद पर अभिषेक शर्मा ने एक बार फिर से साहिबजादा का कैच छोड़ दिया। इसके बाद मैच होने के कगार पर था। लेकिन 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर शुभमन गिल ने फहीम का कैच नहीं ले सके।

24 सितंबर को बांग्लादेश के साथ खेला जाएगा मैच

भारतीय क्रिकेट टीम को अब एशिया कप 2025 में अगला सुपर-4 का मैच बांग्लादेश के खिलाफ 24 सितंबर को खेलना है। बांग्लादेश टीम भी सुपर-4 में श्रीलंका को हरा चुकी है। 24 सितंबर को होने वाला ये मैच भी काफी अहम होने वाला है।

ये भी पढ़ें- VIDEO: पहले ही ओवर में ही अभिषेक शर्मा ने की बड़ी गलती, टपकाया लड्डू जैसा कैच, फैंस का भड़का गुस्सा

Tagged:

IND vs PAK Suryakumar Yadav jasprit bumrah asia cup Shivam Dube surya kumar yadav Asia Cup 2025
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर