सूर्या-अय्यर-ईशान की वापसी, रोहित-विराट-ऋषभ बाहर....साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए ऐसी नजर आ रही है टीम इंडिया

Published - 17 Aug 2025, 02:10 PM | Updated - 17 Aug 2025, 02:17 PM

Surya Iyer Ishaan Return Rohit Virat Rishabh Out Team India Looks Like This For South Africa T20 Series

Team India: अगले साल आईसीसी टी20 विश्वकप का आयोजन होने वाला है और सभी टीमें उसकी तैयारियों में जुट चुकी हैं। साल 2024 में खिताब अपने नाम करने के बाद भारतीय टीम एक बार फिर ट्रॉफी पर कब्जा जमाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। कोच गौतम गंभीर इसके लिए फुल प्रूफ प्लान बना रहे हैं।

मेगा टूर्नामेंट से पहले भारत को साल के अंत में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। इस मुकाबले के लिए गंभीर कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ श्रेयस अय्यर को भी मौका दे सकते हैं। वहीं ईशान किशन को भी स्क्वॉड में शामिल किए जाने की संभावना है। तो आइए जानते हैं कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ कैसा हो सकता है टीम इंडिया की स्काड?

SA के खिलाफ Team India को खेलनी है सीरीज

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) को इस साल के आखिर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टीत-20 सीरीज खेलनी है। ये सीरीज दिसबंर में खेली जाएगी। श्रृंखला का पहला मैच 9 दिसंबर, दूसरा 11 दिसबंर, तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर, चौथा मैच 17 सितंबर और सीरीज का आखिरी मैच 19 दिसंबर को खेला जाना है। टी-20 विश्वकप के लिहाज से ये सीरीज काफी अहम रहने वाली है।

ये भी पढ़ें- रोहित (कप्तान), कोहली, शुभमन, बुमराह, हार्दिक... साउथ अफ्रीका ODI सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने

श्रेयस और ईशान को मिलेगा Team India में वापसी का मौका

मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को साल 2024 की शुरुआत में टीम इंडिया में आखिरी बार टी-20 फॉर्मेंट में खेलने का मौका मिला था। इसके बाद से वो इस फॉर्मेट से बाहर चल रहे हैं। इसी के साथ ही विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को साल 2023 में आखिरी बार टी-20 टीम में खेलते देखा गया था। लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अजित अगरकर इन दोनों प्लेयर्स की टीम में वापसी करवा सकते हैं।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऐसी हो सकती है Team India

साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टी-20 टीम में टॉप ऑर्डर की जिम्मेदारी शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन की हो सकती है। वहीं, इसके बाद तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर और ईशान किशन बल्लेबाजी की कमान को संभाल सकते हैं। विकेटकीपर की भूमिका में ध्रुव जुरेल नजर आएंगे।

जसप्रीत बुमराह होंगे टीम से बाहर?

इस आगामी श्रृंखला में गेंदबाजी यूनिट के बारे में बात करें, तो स्पिन की जिम्मेदारी कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को मिल सकती है। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और मयंक यादव की टीम में मौका मिल सकता है। वहीं, अर्शदीप सिंह पर टीम की काफी जिम्मेदारी होगी। इस सीरीज में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ संभावित स्क्वाड (Team India)-

शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, मयंक यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी

साउथ अफ्रीका बनाम Team India टी-20 सीरीज शेडयूल-

मैच तारीख स्थान
पहला टी20 09 दिसंबर, मंगलवार बाराबती स्टेडियम, कटक
दूसरा टी20 11 दिसंबर, गुरुवार महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर, न्यू चंडीगढ़
तीसरा टी20 14 दिसंबर, रविवार हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला
चौथा टी20 17 दिसंबर, बुधवार भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ
पांचवां टी20 19 दिसंबर, शुक्रवार नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद

डिसक्लमेर- दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अभी टीम का ऐलान नहीं हुआ है। ये टीम एक्सपर्ट्स की राय के आधार पर तैयार की गई है। इसमें बदलाव संभव हैं।

ये भी पढ़ें- साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम आई सामने, IPL खेल चुके 10 खिलाड़ियों को मिला मौका

Tagged:

ISHAN KISHAN team india bcci IND VS SA Shreays Iyer
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर

भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच में कुल 31 टी-20 मैच खेले गए हैं। इसमें 18 में टीम इंडिया और 12 में साउथ अफ्रीका को जीत मिली है। एक मैच बेनतीजा रहा है।

मौजूदा समय में सूर्यकुमार यादव टी-20 टीम के कप्तान हैं।