सूर्या, गिल, संजू, रिंकू..... मार्श, हेड, मैक्सवेल, डेविड..... IND vs AUS T20 के लिए दोनों टीमों की 15-15 सदस्यीय टीम घोषित

Published - 24 Oct 2025, 01:24 PM | Updated - 24 Oct 2025, 01:25 PM

IND vs AUS

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच इस वक्त तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस वनडे सीरीज का दूसरा वनडे मुकाबला एडिलेड ओवल के मैदान पर खेला जा रहा है। लेकिन इसी बीच वनडे सीरीज के बाद खेली जाने वाली पांच मैचों की T20 श्रृंखला के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) दोनों ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है।

भारतीय टीम में सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, संजू सैमसन और रिंकू सिंह जैसे विस्फोटक खिलाड़ी शामिल हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम मिशेल मार्श, ट्रैविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल और टिम डेविड जैसे सितारों पर निर्भर करेगी। सीरीज में पावर-हिटिंग के साथ हाई-वोल्टेज एक्शन देखने को मिलेगा।

IND vs AUS T20 के लिए दोनों टीमें घोषित

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) की टीम के बीच 29 अक्टूबर से पांच मैचों की T20 श्रृंखला की शुरुआत होनी है। पहला T20 मुकाबला कैनबरा के मैदान पर खेला जाएगा। फिलहाल वनडे सीरीज खेली जा रही है उसके बाद T20 सीरीज का आगाज होगा। इसी सीरीज के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) की 15-15 सदस्यीय टीम का ऐलान हो गया है।

दोनों टीमों ने अपनी 15 सदस्यीय टीमों में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों के मिश्रण को शामिल किया है। सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम की कमान संभालेंगे, जबकि मिशेल मार्श ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी करेंगे। दोनों टीमों का स्क्वाड अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारी के लिए बदलाव और प्रयोग की झलक पेश करती हैं।

ये भी पढ़े- सिडनी ODI के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन आई सामने, गिल, कृष्णा, कुलदीप, जायसवाल......

टीम इंडिया में बड़े बदलाव, सूर्यकुमार होंगे कप्तान

ऑस्ट्रेलिया से टी20 मुकाबले के लिए भारत (IND vs AUS) की टी20 टीम में एक नया संयोजन शामिल है, जिसमें वनडे टीम में शामिल कुछ खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है। जिसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, ध्रुव जुरेल, यशस्वी जायसवाल, वाशिंगटन सुंदर और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे खिलाड़ियों को टी20 टीम में जगह नहीं दी गई है।

कोहली और रोहित आधिकारिक तौर पर टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन राहुल को चयन के लिए नजरअंदाज किया जा रहा है। उनकी जगह चयनकर्ताओं ने आईपीएल सर्किट से युवा और अनुभवी खिलाड़ियों को मौका दिया है।

15 सदस्यीय भारतीय टीम में तिलक वर्मा, अभिषेक शर्मा, शिवम दुबे, जितेश शर्मा और संजू सैमसन के साथ-साथ पावर-हिटर रिंकू सिंह भी शामिल हैं। गेंदबाजी में, भारत ने वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और जसप्रीत बुमराह की वापसी के साथ विविधता जोड़ी है।

शुभमन गिल उप-कप्तान के रूप में काम करेंगे, जो अगली पीढ़ी के नेताओं को तैयार करने में प्रबंधन के विश्वास को दर्शाता है।

ऑस्ट्रेलिया ने मैक्सवेल और ड्वारशुइस की वापसी

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) ने अपनी टी20 टीम में बड़े बदलाव किए हैं। ग्लेन मैक्सवेल और बेन ड्वारशुइस चोटों से उबरने के बाद टीम में वापसी कर चुके हैं। मैक्सवेल न्यूजीलैंड सीरीज के दौरान कलाई में फ्रैक्चर से उबरे हैं और ड्वारशुइस पिंडली की चोट से उबरे हैं, जिसके कारण वह वनडे दौरे से बाहर रहे थे। दोनों बाद में टीम से जुड़ेंगे, मैक्सवेल तीसरे टी20 और ड्वारशुइस चौथे टी20 मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे।

तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड और सीन एबॉट शेफील्ड शील्ड और एशेज की तैयारियों के लिए रिलीज होने से पहले केवल शुरुआती मैच ही खेलेंगे, जबकि पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के 20 वर्षीय तेज गेंदबाज महली बियर्डमैन को अंतिम तीन मैचों के लिए टीम में शामिल किया गया है।

ऑस्ट्रेलियाई टीम में ट्रैविस हेड, टिम डेविड, मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा और जोश इंगलिस जैसे जाने-माने नाम भी शामिल हैं, जो भारत की युवा लाइनअप के खिलाफ प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त सुनिश्चित करते हैं।

IND vs AUS टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई स्क्वाड:

मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट (केवल पहले तीन मैच), जेवियर बार्टलेट, महली बियर्डमैन (केवल आखिरी तीन मैच), टिम डेविड, बेन ड्वार्शुइस (केवल आखिरी दो मैच), नाथन एलिस, जोश हेज़लवुड (केवल पहले दो मैच), ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मैथ्यू कुहनेमैन, ग्‍लेन मैक्‍सवेल (केवल आखिरी तीन मैच), मिचेल ओवेन, जोश फिलिप, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा।

IND vs AUS टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड:

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह।

ये भी पढ़े- सिडनी ODI में पानी पिलाते ही रह जायेंगे ये 4 खिलाड़ी, अब कोच गंभीर नहीं देंगे XI में खेलने का मौका

Tagged:

team india Suryakumar Yadav ind vs aus australia Mitchell Marsh

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज 29 अक्टूबर से खेली जाएगी।

पहला T20 मुकाबला कैनबरा के मैदान पर खेला जाएगा।