सूर्या (कप्तान), यशस्वी, अभिषेक, संजू, हार्दिक, रिंकू ... UAE में आयोजित एशिया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने
Published - 26 Jul 2025, 02:38 PM | Updated - 26 Jul 2025, 11:36 PM

Table of Contents
Asia Cup 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद एक और बड़ा इवेंट यूएई के मैदानों पर आयोजित होने जा रहा है। एशिया कप 2025 को लेकर खबरें हैं कि यह टूर्नामेंट सितंबर में यूएई और अबू धाबी के मैदानों पर आयोजित होने वाला है।
फिलहाल, इस टूर्नामेंट को लेकर कोई आधिकारिक कार्यक्रम अभी तक घोषित नहीं किया गया है। लेकिन टूर्नामेंट 8 सितंबर से शुरू होगा। अगर इस टूर्नामेंट में भारत की टीम की बात करें, तो वह कैसी हो सकती है? आइए आपको बताते हैं।
Asia Cup 2025 में सूर्या के कंधे पर होगी टीम इंडिया की जिम्मेदारी
बात करें तो, सूर्यकुमार यादव एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) भारतीय टीम की कमान संभालेंगे, क्योंकि बीसीसीआई ने रोहित शर्मा के बाद उन्हें इस प्रारूप में कप्तान बनाया है। वह लगभग एक साल से इस प्रारूप में कप्तान के रूप में सक्रिय हैं।
इस दौरान उन्होंने बेहतरीन कप्तानी का प्रदर्शन किया है। उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने 22 में से 17 मैच जीते हैं। ऐसे में बीसीसीआई कप्तान के तौर पर उन पर उन्हीं को ही यह जिम्मेदारी देना चाहेगा।
सूर्यकुमार यादव का टी20 क्रिकेट में प्रदर्शन
सूर्यकुमार यादव का टी20 में प्रदर्शन तो सभी जानते हैं। वह इस प्रारूप के एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं। अब तक उन्होंने इस प्रारूप में 83 मैचों में 2598 रन बनाए हैं। ऐसे में भारतीय फैंस को उनसे कप्तान के रूप में ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद एशिया कप (Asia Cup 2025) में रहेगी।
इन खिलाड़ियों को मिल सकती है जगह
कप्तान के अलावा, एशिया कप(Asia Cup 2025) में टीम इंडिया में चुने गए अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो हार्दिक पांड्या को ऑलराउंडर के तौर पर मौका मिलना कंफर्म है। इसके अलावा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा के साथ यशस्वी का भी चयन हो सकता है।
टी20 क्रिकेट में कुछ ऐसा रहा है इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन
अब अगर एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) इस साल होता है और इन संभावित खिलाड़ियों का चयन किया जाता है इन पर भारत को खिताब जिताने की बड़ी जिम्मेदारी होगी। इसके अलावा बात करें इन सभी खिलाड़ियों के टी20 फॉर्मेट में प्रदर्शन की तो,
- हार्दिक पांड्या ने टी20 में 114 मैचों में 1812 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 5 अर्धशतक भी निकले हैं। साथ ही उन्होंने 94 विकेट भी लिए हैं।
- संजू सैमसन की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 42 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 861 रन बनाए हैं। उन्होंने ये रन 25 की औसत और 152 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं और तीन शतक लगाए हैं।
- यशस्वी जायसवाल के टी20 क्रिकेट में प्रदर्शन पर नज़र डालें तो उन्होंने 23 टी20 मैचों में एक शतक और 5 अर्धशतकों की मदद से 723 रन बनाए हैं, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 160 का रहा है।
- अभिषेक शर्मा की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए अब तक 17 टी20 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 193 के औसत और स्ट्राइक रेट से दो शतकों की मदद से 535 रन बनाए हैं।
- रिंकू सिंह की बात करें तो उन्होंने इस प्रारूप में भारत के लिए 33 मैच खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से कुल 546 रन निकले हैं। उनका औसत 42 का रहा है। साथ ही, उनका स्ट्राइक रेट 161 का है। इस दौरान उन्होंने तीन अर्धशतक लगाए हैं।
Asia Cup 2025 के लिए भारत की संभावित टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर।
डिस्क्लेमर: फिलहाल, एशिया कप 2025(Asia Cup 2025) के लिए भारत की टीम की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन ऊपर बताए गए खिलाड़ियों को ही मौका मिलने की संभावना है, क्योंकि ये खिलाड़ी लंबे समय से टीम इंडिया के लिए इस प्रारूप में खेल रहे हैं।
ये भी पढिए : वेस्टइंडीज ODI सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान, 7 प्लेयर्स को बोर्ड ने दिखाया बाहर का रास्ता
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर