सूर्या (कप्तान), तिलक, रिंकू, हर्षित बाहर.... एशिया कप 2025 में 10 सितंबर को इस प्लेइंग-XI के साथ उतरेगी टीम इंडिया

Published - 04 Sep 2025, 12:32 PM | Updated - 04 Sep 2025, 12:46 PM

Asia Cup 2025

Asia Cup 2025 नौ सितंबर से शुरू हो रहा है। टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला अफगानिस्तान बनाम हांगकांग के बीच खेला जाएगा। वहीं, अगले दिन यानी 10 सितंबर को भारतीय टीम का सामना संयुक्त अरब अमीरात में होगा। पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तें काफी बिगड़ गए थे, यही कारण है कि टूर्नामेंट को यूएई में शिफ्ट करना पड़ा था।

इसके सभी मैच दुबई और अबू धामी में खेले जाएंगे। मगर अब एशिया कप (Asia Cup 2025) के शुरू होने से पहले ही 10 सितंबर को यूएई के साथ होने वाले मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन सामने आ गई है। इस मैच में कई स्टार खिलाड़ी बाहर रह सकते हैं।

Asia Cup 2025 में सूर्या संभालेंगे टीम की कमान

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए टीम इंडिया का कप्तान सूर्यकुमार यादव को बनाया गया है। सूर्या ने भारत के लिए अब तक 22 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें 17 मैच उन्होंने जीते हैं तो चार मैचों में उन्हें हार सामना करना पड़ा है। इसके अलावा एक मैच टाई पर समाप्त हुआ था।

खास बात यह है कि जब से सूर्या टीम इंडिया के फुल टाइम कप्तान बने हैं, तब से भारत ने एक भी सीरीज नहीं हारी है, और उम्मीद की जा रही है कि वह अपना यह रिकॉर्ड एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भी जारी रखेंगे। यह पहला मौका है जब सूर्यकुमार यादव किसी बड़े टूर्नामेंट (Asia Cup 2025) में भारत की कप्तानी करने जा रहे हैं। इससे पहले वह सिर्फ एक खिलाड़ी के तौर पर ही टीम इंडिया में खेला करते थे।

इन तीन खिलाड़ियों को कटेगा पत्ता

सूर्या एंड कंपनी को एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में पहला मैच 10 सितंबर को संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ खेलना है। इस मुकाबले में सूर्या और कोच गंभीर एक या दो नहीं बल्कि तीन बड़े खिलाड़ियों को बेंच पर बैठा सकती है। इस में सबसे पहला नाम तिलक वर्मा का है, जिनका पहला मैच खेलना बेहद मुश्किल लग रहा है।

जबकि हर्षित राणा को तीसरे पेसर प्रमुख तेज गेंदबाज के रूप में स्क्वाड में शामिल किया गया है। ऐसे में उन्हें सिर्फ तभी प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी, जब अर्शदीप और बुमराह में से किसी एक को आराम या बाहर किया जाएगा। वहीं, पहले मैच में रिंकू सिंह की जगह भी बनती नजर नहीं आ रही है।

रिंकू-तिलक की जगह आएंगे ये खिलाड़ी

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए 19 अगस्त को टीम इंडिया घोषित कर दी थी। इस टूर्नामेंट में जहां सूर्या को कप्तान बनाया गया था, जबकि शुभमन गिल को उप कप्तानी सौंपी गई थी। वह एक साल बाद इस फॉर्मेट में वापसी कर रहे हैं, जिसके बाद उनका इस टूर्नामेंट (Asia Cup 2025) में सभी मैच खेलना तय माना जा रहा है।

हालांकि, गिल किस नंबर पर बैटिंग करेंगे यह अभी तक फिक्स नहीं हुआ है। लेकिन, गिल अगर ओपनिंग करते हैं तो फिर संजू को नंबर तीन पर शिफ्ट किया जा सकता है, या फिर गिल खुद नंबर तीन पर खेल सकते हैं। ऐसे में तिलक वर्मा को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है।

इसके अलावा रिंकू सिंह की जगह दाएं हाथ के पावर हिटर शिवम दुबे को मौका मिल सकता है, जो कि कप्तान को गेंदबाजी का विकल्प भी मुहैया करवाते हैं। ऐसे में रिंकू और तिलक की जगह क्रमश: शिवम दुबे और उप कप्तान शुभमन गिल को मौका मिल सकता है।

एशिया कप 2025 से पहले टीम में हुआ बड़ा बदलाव, एक साल बाद स्टार बल्लेबाज की हुई वापसी

ये हो सकता है भारत का बैटिंग ऑर्डर

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के पहले मैच में दाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन पारी को शुरू कर सकते हैं। इसके बाद नंबर तीन पर उप कप्तान शुभमन गिल को खिलाया जा सकता है। गिल नंबर तीन पर तिलक की जगह आ सकते हैं। चौथे स्थान पर कप्तान सूर्यकुमार यादव उतर सकते हैं, जिन्होंने आईपीएल 2025 में 700 से अधिक रन बनाए थे, और कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं।

पांचवें नंबर पर कोच गंभीर अक्षर पटेल को भेज सकते हैं, जबकि हार्दिक पंड्या को नंबर छह पर उतारा जा सकता है। अक्षर बड़े हिट्स के साथ धैर्य से भी बल्लेबाजी कर सकते हैं। जबकि हार्दिक अंतिम दो ओवरों में 30 से 35 रन बटोरने की क्षमता रखते हैं।

वहीं, नंबर सात पर शिवम दुबे को उतारा जा सकता है, जो बड़े शॉट्स खेलने की काबिलियत रखते हैं। इनके बाद नंबर आठ पर कुलदीप यादव, नंबर नौ पर वरुण चक्रवर्ती को उतारा जा सकता है। जबकि दस नंबर पर जसप्रीत बुमराह और ग्यारह नंबर पर अर्शदीप नजर आ सकते हैं। उम्मीद की जा रही है कि, भारत का संभावित स्क्वाड पहले मैच में यह हो सकता है।

यूएई के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शुभमन गिल (उप कप्तान), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह।

एशिया कप 2025 की प्लेइंग-XI में नहीं बन रही इन 3 स्टार भारतीयों की जगह, एक तो अकेले दम पर पलट देता है मैच

Tagged:

Suryakumar Yadav harshit rana Asia Cup 2025 India vs UAE
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

रिंकू सिंह की जगह शिवम दुबे को मौका मिल सकता है, क्योंकि वह गेंदबाजी का विकल्प भी देते हैं। वहीं, तिलक वर्मा की जगह शुभमन गिल को टीम में शामिल किया जा सकता है, जो उप-कप्तान हैं।

सूर्यकुमार यादव को एशिया कप 2025 में टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है।

सूर्यकुमार यादव अब तक 22 मैचों में भारत की कप्तानी कर चुके हैं, जिनमें से उन्होंने 17 मैच जीते हैं और 4 हारे हैं। उनका एक मैच टाई पर समाप्त हुआ था। यह भी कहा गया है कि जब से वह पूर्णकालिक कप्तान बने हैं, भारत ने एक भी सीरीज नहीं हारी है।