सूर्या (कप्तान), शुभमन (उपकप्तान), श्रेयस-यशस्वी-ऋषभ बाहर..., एशिया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम आई सामने

Published - 15 Aug 2025, 12:57 PM | Updated - 15 Aug 2025, 01:43 PM

Suryakumar Yadav, Shubman gill, Asia Cup 2025, BCCI

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 अगले महीने 9 सितंबर से शुरू हो रहा है। आठ टीमों वाला यह टूर्नामेंट यूएई के मैदान पर खेला जाएगा। इसी कड़ी में, अब सितंबर में होने वाले इस आयोजन को लेकर भारतीय टीम की टीम से जुड़ी बड़ी अपडेट सामने आई है, जिसके अनुसार लगभग तय हो गया है कि कौन सा खिलाड़ी कप्तान और उप-कप्तान की ज़िम्मेदारी संभाल सकता है। साथ ही, आपको बताते हैं कि एशिया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय दल कैसा है?

यह खिलाड़ी Asia Cup 2025 के लिए करेगा टीम इंडिया की कप्तानी

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए टीम की कप्तानी की बात करें तो यह ज़िम्मेदारी सूर्यकुमार यादव के कंधों पर होगी। दरअसल, पिछले कुछ समय से चर्चाएं चल रही थीं कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) टूर्नामेंट में किसी और खिलाड़ी को कप्तानी की ज़िम्मेदारी दे सकता है, क्योंकि सूर्या हर्निया के ऑपरेशन के बाद उपलब्ध नहीं हैं।

लेकिन टाइम्स ऑफ इंडिया की एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, सूर्या बेंगलुरु के एनएसजी में अपनी फिटनेस हासिल कर रहे हैं। पूरी संभावना है कि वह महाद्वीपीय प्रतियोगिता से पहले अपनी फिटनेस हासिल कर लेंगे। जिसके चलते कप्तानी की ज़िम्मेदारी सूर्या के कंधों पर ही रहने वाली है।

उप-कप्तानी के लिए काफी असमंजस

उप-कप्तानी की बात करें तो बीसीसीआई में इस पर काफी असमंजस चल रहा है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एशिया कप (Asia Cup 2025) में उप-कप्तानी के लिए बीसीसीआई के पास दो विकल्प हैं। पहला शुभमन गिल और दूसरा अक्षर पटेल। आपको बता दें कि अक्षर पटेल को इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में उपकप्तान की भूमिका सौंपी गई थी। इसके बाद से वो इस पद के लिए सबसे बड़े दावेदारों में से एक रहे हैं।

शुभमन गिल को दी जा सकती है उप-कप्तानी

दूसरी ओर, शुभमन गिल भारतीय टीम के लिए एक उभरते हुए स्टार खिलाड़ी हैं। इसके अलावा, वनडे और टेस्ट जैसे अन्य प्रारूपों में खेलने के कारण गिल पिछले एक साल से टी20 में अपनी सेवाएँ नहीं दे पाए हैं। यही वजह है कि बीसीसीआई उप-कप्तानी को लेकर काफ़ी माथापच्ची झेल रहा है। लेकिन भविष्य को देखते हुए बोर्ड शुभमन गिल को एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए उप-कप्तान की भूमिका दे सकता है।

ये भी पढिए : एशिया कप 2025 के लिए BCCI ने 4 खिलाड़ियों के नाम का किया ऐलान, जायसवाल का नाम भी शामिल

इन खिलाड़ियों का चयन होना मुश्किल

श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत का एशिया कप (Asia Cup 2025) में चयन शायद ही हो। शुरुआत करते हैं ऋषभ पंत से। मालूम हो कि इंग्लैंड दौरे पर उन्हें पैर में चोट लग गई थी, जिसके कारण वह दो महीने तक क्रिकेट के मैदान से बाहर रहने वाले हैं। इसके अलावा, यशस्वी जायसवाल की बात करें तो उन्होंने काफी लंबे समय से भारत के लिए कोई टी20 मैच नहीं खेला है।

वहीं, गिल के आने के बाद भारतीय टीम में उनकी जगह भी बनती नहीं दिख रही है, क्योंकि बीसीसीआई अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन पर ओपनिंग की ज़िम्मेदारी डालने वाला है। इसके अलावा, श्रेयस अय्यर की बात करें तो उनके साथ भी यही समस्या है। बेशक, उन्होंने हाल ही में हुए आईपीएल में काफ़ी अच्छा प्रदर्शन किया था। लेकिन भारतीय टीम में उनकी जगह फ़िलहाल मुमकिन नहीं लग रही है।

अजीत अगरकर इस दिन करेंगे भारतीय टीम का चयन

इसके अलावा, टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई चयनकर्ता 19 अगस्त यानी अगले हफ्ते एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर सकते हैं। इस दौरान वे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के ज़रिए मीडिया को भी संबोधित करेंगे। अगर टीम की बात करें, तो नीचे देख सकते हैं कि बीसीसीआई किन खिलाड़ियों को मौका दे सकता है।

Asia Cup 2025 के लिए टीम इंडिया की संभावित स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (चयनित होने पर उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा/प्रसिद्ध कृष्णा, जितेश शर्मा/ध्रुव जुरेल।

ये भी पढिए: एशिया कप 2025 से पहले हुआ 14 सदस्यीय टीम का ऐलान, 25 वर्षीय खिलाड़ी को मिली कमान

Tagged:

shubman gill Suryakumar Yadav bcci cricket news Asia Cup 2025
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर

एशिया कप 2025 की शुरूआत 9 सितंबर से हो रहा है।

एशिया कप 2025 के लिए अभी तक भारतीय टीम का ऐलान नहीं हुआ है।

एशिया कप 2025 में भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे।