सूर्या (कप्तान), शुभमन (उपकप्तान), श्रेयस, हार्दिक, सिराज.... एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग-XI आई सामने

Published - 11 Aug 2025, 12:40 PM | Updated - 11 Aug 2025, 01:19 PM

सूर्या (कप्तान), शुभमन (उपकप्तान), श्रेयस, हार्दिक, सिराज.... Asia Cup 2025 के लिए टीम इंडिया आई सामने

एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की सभी तैयारिया पूरी कर ली है. इस टूर्नामेंट के शुरू होने में कुछ ही हफ्तों का समय बता है. शेड्यूल जारी कर दिया गया है. एशिया कप 2025 टूर्नामेंट 9 से 28 सितंबर तक संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के दो शहरों अबूधाबी और दुबई में खेला जाएगा. बीसीसीआई (BCCI) ने अभी टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड का अभी तक ऐलान नहीं किया है.

जिस पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अगस्त के आखिरी सप्ताह में भारतीय टीम का दल सामने आ सकता है. आइए उससे पहले भारत की संभावित प्लेइंग-11 और संभावित स्क्वाड पर नजर डाल लेते हैं. जिन्हें चयनकर्ता स्क्वाड में शामिल करने पर विचार कर सकते हैं.

Asia Cup 2025 : सूर्या और गिल को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

भारत को साल 2023 में एशिया कप जीताने वाले दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे. इन दोनों खिलाड़ियों के बिना भारत एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में हिस्सा लेगी, क्योंकि रोहित-विराट इस प्रारूप को अलविदा कह चुके हैं.ऐसे में टी20 प्रारूप में भारत के लिए नियमित रूप से कप्तानी कर रहे सूर्यकुमार यादव के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी.

बीसीसीआई सूर्या को कप्तान के रूप में चुन सकता है. उन्होंने अपनी कप्तानी में शानदार रिजल्ट दिया है. वहीं दूसरी ओर शुभमन गिल को एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में उपकप्तान के तौर पर शामिल किया जा सकता है. जिन्हें इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट का कप्तान नियुक्त किया गया था. सूर्या-गिल पर बतौर सीनियर कप्तान के रूप में अतिरिक्त भार होगा.

अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन कर सकते हैं ओपनिंग

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी में बड़ा परिवर्तन देखने को मिल सकता है. रोहित शर्मा की जगह विस्फोटक सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को मौका मिल सकता है. अभिषेक धाकड़ बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. नई बॉल से रन बनाए के आदी है. पॉवर प्ले में तेजी से रन बटोरने का दम रखते हैं.

उन्हें पिछले साल टीम इंडिया में डेब्यू का इस दौरान उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे के खिलाफ तूफानी शतक जड़ा था. उसके बाद इस साल अभिषेक शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ 135 रनों की आक्रामक पारी खेली.

वहीं उनके दूसरे जोड़ी दार के रूप में संजू सैमसन को देखा जा सकता है. भारत के लिए ओपनिंग करते हुए टी20 प्रारूप में 2 शतक लगाए हैं. उनके ओपनिंग में कमाल के आंकड़े हैं. संजू ने बतौर ओपन 14 मैचों में 39.38 की औसत से 512 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 1 अर्धशतक देखने को मिला.

सूर्या समेत ये खिलाड़ी मध्य क्रम में सभाल सकते है मोर्चा

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में टीम इंडिया के लिए मध्यक्रम में नबंर-3 पर शुभमन गिल को खेलते हुए देखा जा सकता है. कमाल के बल्लेबाज है. इस बात में कोई दोहराय नहीं है. मुश्किल समय में पारी को बिल्ड करना जानते हैं. सिंगल लेकर रूटेड करने की कला उनके पास है. जब उन्हें लगता है कि तेजी से रन बनाना चाहिए एक्सीलेटर भी पैर रख देते हैं और तेजी से रन बटोरते हैं.

वहीं उनके अलावा सूर्यकुमार यादव के कंधों पर भी बड़ी जिम्मेदारी होगी. सूर्या कम गेंदों में मैच का पासा पलटने का दमखम रखते हैं. जबकि श्रेयस और तिलक वर्मा भी मोर्चा संभाल सकते हैं. ऑल राउंडर की बात करे को हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल पटेल से बड़ी उम्मीदें होगी जो बॉलिंग और बैटिंग में करिश्मा करने के लिए जाने जाते हैं.

Asia Cup 2025 में भारत का बॉलिंग यूनिट

भारतीय गेंदबाजी की बात करे को जसप्रीत बुमराह लीड कर सकते हैं. बुमराह इस समय व्हाइट बॉल क्रिकेट में सबसे खतरनाक गेंदबाजों में एक हैं. उनकी बॉलिंग पर रन बनाना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं रहता है.

दूसरे छोर से उनका साथ बाएं हाथ के स्पिनर गेंदबाज निभा सकते हैं जो डेथओवर्स स्पेशलिस्ट हैं. जबकि हार्दिक पंड्या भी तीसरे तेज गेंदबाज का किरदार अदा करेंगे. वहीं स्पिन गेंदबाजी की अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है दोनों खिलाड़ी अपनी फिरकी पर बल्लेबाजों को नचाने का दमखम रखते हैं.

प्लेइंग- XI में इन प्लेयर्स को मिल सकती है जगह

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शुभमन गिल (उपकप्तान), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह.

Asia Cup 2025 के लिए भारत की संभावित टीम

टीम इंडिया : अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल (उपकप्तान), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, रियान पराग, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह

यह भी पढ़े : Asia Cup 2025 के लिए गंभीर के खिलाफ जाएंगे सूर्याकुमार, किसी हाल में उनके चहेते को नहीं देने देंगे टीम में मौका

Tagged:

indian cricket team Suryakumar Yadav Shumban Gill Asia Cup 2025
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर