सूर्या (कप्तान), शुभमन (उप-कप्तान), ऋषभ-अय्यर-सिराज बाहर... न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 टी20 के लिए ऐसी होगी टीम इंडिया
Published - 26 Aug 2025, 03:58 PM | Updated - 26 Aug 2025, 04:30 PM

टीम इंडिया (Team India) इन दिनों एशिया कप 2025 की तैयारियों में जुट गई है. इस टूर्नामेंट के लिए सूर्यकुमार यादव को कप्तान चुना गया है. जबकि शुभमन गिल की लंबे समय बात टी20 प्रारूप में वापसी हुई है. उन्हें एशिया कप में उप कप्तान के रूप में चुना गया है.
वहीं भारत को आने वाले दिनों में न्यूजीलैंड के साथ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. जिसमें ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर जैसे बड़े खिलाड़ियों को बड़ा झटका लग सकता है. आइए भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली टी20 सीरीज से पहले टीम इंडिया (Team India) के संभावित स्क्वाड के बारे में जान लेते हैं.
Team India न्यूजीलैंड से खेलेगी 5 टी20 मैचों की सीरीज
भारतीय टीम का इस शेड्यूल काफी बिजी है. एशिया कप 2024 के बाद वेस्टइंडीज से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. उसके बाद उसके बाद साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना है. वहीं नए साल 2026 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को भारत के दौरे पर आना है.
फ्यूचर टूर प्लान (FTP) के मुताबिक जवनरी में दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. फरवरी में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप से पहले टीम इंडिया (Team India) इस सीरीज को तैयारी के रूप में ले सकती है.
सूर्या और शुभमन गिल को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी
एशिया कप 2025 के बाद टीम इंडिया (Team india) का अगला मिशन टी20 विश्व कप 2026 होगा. इस टूर्नामेंट से पहले चयनकर्ता उन खिलाड़ियों का पुल तैयार करने पर जोर दे सकते हैं जो आईसीसी इवेंट में भारत का प्रतिनिधत्व करते हुए नजर आ सकते हैं. ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज काफी अहम होगी.
इस सीरीज में उन खिलाड़ियों को शामिल कर आश्वासन दिया जा सकता है जिन्हें टी20 विश्व कप में शामिल होने का मौका मिल सकता है. उससे पहले कप्तान सूर्यकुमार यादव के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी कि वह अपनी कप्तानी में टीम को कैसे आगे लेकर जाते हैं. वहीं दूसरी ओर शुभमन गिल को उपकप्तानी चुना जा सकता है. उन्हें एशिया कप में यह जिम्मेदारी सौंपी गई जो न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में बरकरार रखी जा सकती है.
ऋषभ-अय्यर और सिराज को लग सकता है झटका
टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल है. उनके पैर में फ्रेंक्चर है. रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें अपनी इस चोट से रिकवरी करने से अभी समय लग सकता है. ऐसे में उनका न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाना वाली टी20 सीरीज में खेलने पर संभव नहीं लग रहा है.
वहीं दूसरी और शुभमन गिल को उपकप्तान के रूप में चुना जाता है तो मध्य क्रम में श्रेयस अय्यर का चुना जाना मुश्किल है. क्योंकि, नंबर-3 पर तिलक वर्मा और नंबर-5 पर कप्तान सूर्यकुमार बैटिंग करने उतर सकते हैं. जिसकी वजह से अय्यर का पत्ता कट सकता है. चयनकर्ता हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह के साथ जाते है तो सिराज को स्क्वाड से बाहर का रास्ता नापना पड़ सकता है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया का संभावित दल
टीम इंडिया : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान) संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह.
यह भी पढ़े : शुभमन (कप्तान), श्रेयस (उपकप्तान), नीतीश, शमी, बुमराह.... वेस्टइंडीज के साथ 2 टेस्ट के लिए Team India फिक्स
डिस्क्लेमर: यह लेख क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के रूप में तैयार किया गया है, जिसमें खिलाड़ियों के हालिया प्रदर्शन के आधार पर संभावित स्थितियों पर चर्चा की गई है। इसमें व्यक्त किए गए विचार पूरी तरह लेखक के निजी आकलन पर आधारित हैं। Cricketaddictor Hindi इन अनुमानों या विश्लेषणों की आधिकारिक पुष्टि नहीं करता। पाठकों से निवेदन है कि इसे एक विचारपरक लेख के रूप में देखें.
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर