सूर्या (कप्तान)-शुभमन (उपकप्तान), तो अय्यर-ऋषभ-केएल-सिराज बाहर....एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान

Published - 12 Aug 2025, 11:01 AM | Updated - 12 Aug 2025, 11:12 AM

Surya Captain Shubman Vice Captain Iyer Rishabh KL Siraj Are Out Team India Announced For Asia Cup 2025 1

Asia Cup 2025: अगले महीने की 9 तारीख से एशिया के सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट एशिया कप 2025 का आयोजन होने वाला है। भारतीय टीम के लिए इस इवेंट की शुरुआत 10 सितंबर से यूएई के साथ मैच से होगी। साल 2023 में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने ही ये खिताब हासिल किया था। अब इस साल भी टीम इंडिया ही इस खिताब की प्रबल दावेदारी भी पेश कर रही है।

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में युवा खिलाड़ी एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) अपने नाम करने के लिए तैयार है। इस बार एशिया कप टी-20 फॉर्मेंट में आयोजित हो रहा है। सूर्या की कप्तानी और गौतम गंभीर की कोचिंग में इस साल चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम करने के बाद टीम इंडिया एशिया कप में भी जीत की कोशिश में लगी है। लेकिन सेलेक्टर्स टीम से श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएल राहुल और मोहम्मद सिराज को बाहर कर सकते हैं। कैसी हो सकती है टीम इंडिया की स्क्वाड? जानिए...

ये भी पढ़ें- Asia Cup 2025 से पहले अक्षर पटेल के साथ BCCI ने किया धोखा, किसी दुश्मन के साथ भी ना हो ऐसा

सूर्या कप्तान, गिल उपकप्तान, Asia Cup 2025 में जीत के लिए तैयार टीम इंडिया

भारतीय क्रिकेट टीम एक बार फिर से एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में जीत हासिल करने के लिए तैयार है। इस बार ये इवेंट टी-20 फॉर्मेट में हो रहा है। इसके चलते टीम इंडिया की कप्तानी टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव करते नजर आएंगे। हालांकि, उनकी फिटनेस पर अभी संशय बना हुआ है।

दरअसल, सूर्या ने हाल ही में हार्निया का ऑपरेशन कराया है। लेकिन वो मैदान पर वापसी कर रहे हैं, ये रिपोर्ट्स सामने आई हैं। वहीं, दावा ये भी किया जा रहा है कि टीम के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को टी-20 में उप-कप्तान नियुक्त किया जा सकता है।

अय्यर-ऋषभ-केएल-सिराज होंगे Asia Cup 2025 से बाहर

भारतीय क्रिकेट टीम के मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को टीम से बाहर किया जा सकता है, उन्हें घरेलू टूर्नामेंट में दलीप ट्रॉफी में चुना गया है, जिसका फाइनल 11 सितंबर से शुरू होगा। ऐसे में उन्हें टीम से बाहर किया जा सकता है। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी टीम से बाहर हो सकते हैं। मैनचेस्टर टेस्ट में उन्हें पैर में इंजरी हुई थी, जिसकी वजह से वो ओवल टेस्ट में टीम से बाहर थे। माना जा रहा है कि सेलेक्टर्स खिलाड़ी को आराम दे सकते हैं।

भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ी केएल राहुल को भी आराम दिया जा सकता है। वो इंग्लैंड सीरीज में टीम का हिस्सा थे और आगामी वेस्टइंडीज सीरीज में भी टीम के साथ ट्रैवल करेंगे, ऐसे में उन्हें टीम से बाहर करके आराम दिया जा सकता है। ओवल टेस्ट में अपनी धारदार गेंदबाजी से टीम को जीत दिलाने वाले मोहम्मद सिराज भी एशिया कप 2025 की टीम से बाहर हो सकते हैं। उन्हें भी आगामी सीरीज को देखते हुए आराम देने का फैसला किया जा सकता है।

ऐसी हो सकती है Asia Cup 2025 के लिए टीम इंडिया

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में एशिया कप 2025 के लिए कुल 14 खिलाड़ियों को स्थान मिल सकता है। जहां पर बल्लेबाजी की जिम्मेदारी उप-कप्तान शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा और कप्तान सूर्या की होगी। वहीं, बतौर ऑलराउंडर टीम में वाशिंगटन सुंदर, हार्दिक पांड्या, हर्षित राणा को जगह मिलने की उम्मीद है। वहीं, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टीम इंडिया में स्थान मिल सकता है। इसी के साथ ही गेंदबाज यूनिट में प्रसिद्ध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव और अर्शदीप सिंह को मौका मिल सकता है।

Asia Cup 2025 के लिए संभावित भारतीय स्क्वाड-

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, हार्दिक पांड्या, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा/ प्रसिद्ध कृष्णा, जितेश शर्मा/ध्रुव जुरेल

डिसक्लेमर- एशिया कप 2025 के लिए अभी टीम की अनाउंसमेंट नहीं हुई है। ये माना जा रहा है कि ये टीम एशिया कप के लिए चुनी जा सकती है। हालांकि, इसमें बदलाव की पूरी गुंजाइश है।

सूर्यकुमार (कप्तान), शुभमन (उपकप्तान), श्रेयस, हार्दिक, सिराज, तिलक.... 9 से शुरू होने वाले एशिया कप 2025 के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम आई सामने

Tagged:

shubman gill team india bcci surya kumar yadav Asia Cup 2025
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर

भारतीय टीम एशिया कप की सबसे सफल टीम है। टीम इंडिया ने 8 बार ये खिताब जीता है।

साल 2023 में एशिया कप भारतीय टीम ने अपने नाम किया था।