सूर्या कप्तान, श्रेयस (उपकप्तान), गिल, सिराज, केएल बाहर... एशिया कप 2025 के लिए 15 खिलाड़ियों का हुआ ऐलान
Published - 18 Aug 2025, 04:55 PM | Updated - 18 Aug 2025, 05:12 PM

Table of Contents
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए मंच पूरी तरह से सज चुका है. सभी 8 टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए पूरी तरह से तैयार है. भारतीय क्रिकेट टीम भी अपना आगाज 10 सितंबर से चलेगी UAE के खिलाफ करेगी. उससे पहले क्रिकेट प्रेमी एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.
वहीं भारत का 15 सदस्यीय स्क्वाड सामने आ चुका है. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को कप्तान और श्रेयस अय्यर को उपकप्तान चुना गया तो वहीं स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल और केएल राहुल समेत कई खिलाड़ियों को एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले बड़ा झटका लगा है.
Asia Cup 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए टीम इंडिया का ऑफिशियली ऐलान नहीं हुआ है. रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत का स्क्वाड 19 अगस्त को रिलीज किए जाने की संभावना है. लेकिन उससे पहले मशहूर जर्नलिस्ट और कमेंटटेर हर्षा भोगले ने अपने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है.
उन्होंने कप्तान के रूप में सूर्यकुमार यादव को चुना है. जिनका एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) कप्तानी करना पहले से ही तय लग रहा है. वहीं चौंकाने वाली बात यह कि उन्होंने शानदार फॉर्म में चल रहे शुभमल को बाहर श्रेयस अय्यर को वापसी का मौका दिया है. जिन्हें टी20 प्रारूप में आखिरी बार साल 2023 में खेलते हुए देखा गया थ. अय्यर एशिया कप में कमाल की बल्लेबाजी कर आगामी टी20 विश्व कप 2026 में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे.
Harsha Bhogle's Indian Asia Cup squad. pic.twitter.com/w7JDXIiLxc
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 17, 2025
गिल, सिराज और केएल को लगा बड़ा झटका
हर्षा भोगले ने स्टार शुभमन गिल, मोहम्मद सिराज और केएल राहुल जैसे बड़े खिलाड़ियों को एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए चुने गए स्क्वाड में शामिल नहीं किया. इन खिलाड़ियों ने टीम इंडिया को हर बड़े टूर्नामेंट में जिताया है. लेकिन उन्हें टीम से बाहर रखना थोड़ा आश्चर्यचकित करता है.
बता दें कि इंग्लैंड दौरे पर शुभमन गिल का बल्ला जमकर गरजा. उन्होंने 700 प्लस रन बना, जबकि केएल राहुल ने बतौर ओपनर 500 से अधिक रन बनाए. इतना ही नहीं सिराज ने पांचों टेस्ट मैच खेलकर सीरीज को 2-2 से बराबर कराने ने में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने 24 विकेटे अपने नाम की. लेकिन, उन्हें एशिया कप से बाहर रखा गया है.
बता दें कि साल 2023 में भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में खिताब जीता था. उस फाइनल मैच में मियां भाई का मैजिक देखने को मिला था. सिराज ने 6 विकेट लेकर श्रीलंका को मात्र 50 रनों पर घुटने टेकने को मजबूर कर दिया था.
अभिषेक शर्मा को मिली जगह, जितेश शर्मा की हुई वापसी
विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने अपनी बैटिंग से काफी प्रभावित किया है. उन्हें टी20 का स्पेशलिस्ट प्लेयर माना जाता है. पारी की शुरुआत में तेजी से रन बटोरने में माहिर हैं. उन्हें रोहित शर्मा की जगह ओपनिंग में चौके-छक्के बरपाते देखा जा सकता है.
वहीं दूसरी ओर विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को भी हर्षा भोगले ने एशिया कप 2025 के दल में शामिल किया है. साल 2023 में डेब्यू किया था. आखिरी बार टीम इंडिया के साल 2024 में खेले थे. उसके बाद से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है. जितेश शर्मा ने भारत के लिए 9 टी20 मैच खेले हैं. जिनकी 7 पारियों में 100 रन बनाए हैं. अगर एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में मौका मिलता है तो इस अवसर को अपने हाथ से नहीं देना चाहेंगे.
हर्षा भोगले ने चुनी Asia Cup 2025 के लिए भारतीय टीम
टीम इंडिया़ का स्क्वाड : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्की, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई और कुलदीप यादव.
यह भी पढ़े : 60 शतक और 100 फिफ्टी लगाने वाले बल्लेबाज ने ली अंतिम सांसें, खत्म हुआ क्रिकेट जगत का एक युग
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर