सूर्या (कप्तान), संजू (उपकप्तान), जीतेश, अर्शदीप... न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के लिए टीम हुई फिक्स

Published - 27 Aug 2025, 02:14 PM | Updated - 27 Aug 2025, 02:21 PM

New Zealand 1

New Zealand: टीम इंडिया के खिलाड़ी अगले महीने खेले जाने वाले एशिया कप 2025 के ज़रिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करेंगे। इस टूर्नामेंट के बाद भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज़ खेलनी है। ये सभी सीरीज़ टी20 विश्व कप के लिहाज़ से बेहद अहम हैं।

न्यूज़ीलैंड(New Zealand) के खिलाफ सीरीज टी20 विश्व कप से पहले भारत की आखिरी सीरीज़ होने वाली है। ऐसे में भारतीय चयनकर्ता यहाँ किस तरह की टीम उतारते हैं? ऐसे में आइए जानते हैं कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड न्यूज़ीलैंड टी20 सीरीज़ के लिए किन खिलाड़ियों को टीम में चुन सकता है?

New Zealand के खिलाफ टी20 सीरीज़ कब खेली जाएगी?

दरअसल, भारतीय टीम (Team India) को अगले साल जनवरी में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर सीरीज़ खेलनी है। इस दौरान न्यूज़ीलैंड (New Zealand) की टीम भारत दौरे पर आएगी, जहाँ वह मेज़बान टीम के साथ 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेलेगी। अगले साल होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 को देखते हुए यह सीरीज़ टीम इंडिया के लिए बेहद अहम है।

सूर्यकुमार यादव संभालेंगे टीम इंडिया की कमान

बता दें कि टी20 विश्व कप अगले साल फरवरी में होना है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि कीवी टीम (New Zealand) के साथ होने वाली सीरीज़ भारतीय टीम के लिए अपनी रणनीति तैयार करने का सुनहरा मौका होगी। कप्तानी की बात करें तो यह ज़िम्मेदारी सूर्यकुमार यादव को दी जा सकती है।

उप-कप्तानी की भूमिका संजू सैमसन को दी जा सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने हाल के दिनों में टी20 क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है। यही वजह है कि उन्हें यह ज़िम्मेदारी मिल सकती है।

ये भी पढिए : रोहित (कप्तान), शुभमन (उप-कप्तान), रियान पराग, कोहली, हार्दिक... 11 से न्यूजीलैंड ODI सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने

जितेश और अर्शदीप सिंह को मिल सकता है मौका

न्यूज़ीलैंड (New Zealand) के खिलाफ टी20 सीरीज़ में अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो जितेश शर्मा और अर्शदीप सिंह को मौका मिल सकता है। जितेश को दूसरे विकेटकीपर के तौर पर चुना जा सकता है। अर्शदीप सिंह पहले से ही टी20 के मुख्य खिलाड़ी हैं। ऐसे में उनका चयन स्वतः ही तय है।

अब तक ऐसा रहा है प्रदर्शन

  • न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के कप्तान बन सकते हैं सूर्यकुमार यादव, जिन्होंने भारत के लिए 83 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 2,598 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 167.07 का है, जो उन्हें इस प्रारूप के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक बनाता है। उन्होंने 4 शतक और 21 अर्धशतक लगाए हैं।
  • संजू सैमसन ने भारत के लिए 42 टी20 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 38 पारियों में 861 रन बनाए हैं। उनका औसत 25.32 और स्ट्राइक रेट 152.38 का है। उनके नाम 3 शतक और 2 अर्धशतक हैं।
  • अर्शदीप सिंह ने भारत के लिए 63 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 99 विकेट लिए हैं। उनका औसत 18.30 और इकॉनमी रेट 8.29 है। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 9 रन देकर 4 विकेट रहा है।
  • जितेश शर्मा ने 9 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 14.29 की औसत और 147.06 की स्ट्राइक रेट से 100 रन बनाए हैं।

New Zealand के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), श्रेयस अय्यर, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (उप-कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, हार्दिक पांड्या, जितेश शर्मा, ध्रुव जुरेल।

भारत बनाम New Zealand टी20 सीरीज का कार्यक्रम

मैचतारीखस्थानसमय (भारतीय समयानुसार)
पहला टी2021 जनवरी 2026विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, नागपुरशाम 7:00 बजे
दूसरा टी2023 जनवरी 2026शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, रायपुरशाम 7:00 बजे
तीसरा टी2025 जनवरी 2026एसीए स्टेडियम, गुवाहाटीशाम 7:00 बजे
चौथा टी2028 जनवरी 2026एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनमशाम 7:00 बजे
पांचवां टी2031 जनवरी 2026ग्रीनफील्ड अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, तिरुवनंतपुरमशाम 7:00 बजे

ये भी पढिए : शुभमन (कप्तान), श्रेयस (उपकप्तान), केएल, राहुल, यशस्वी बाहर, टी20 वर्ल्ड 2026 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने

Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर

यह सीरीज अगले साल जनवरी में खेली जाएगी, जिसमें 5 टी20 मैच शामिल हैं।

जितेश शर्मा को दूसरे विकेटकीपर के रूप में और अर्शदीप सिंह को मुख्य गेंदबाज के तौर पर टीम में मौका मिल सकता है।