सूर्या (कप्तान), संजू, अभिषेक, तिलक, हार्दिक.... कटक में होने वाले टी20 मैच के लिए अगरकर ने किया टीम इंडिया का चयन
Published - 06 Dec 2025, 01:59 PM | Updated - 06 Dec 2025, 02:00 PM
Table of Contents
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा। सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है, ऐसे में आज का मैच जीतने वाली टीम वनडे सीरीज अपने नाम कर लेगी।
वनडे सीरीज समाप्त होने के बाद दोनों टीमों के बीच दोनों टीमों के बीच टी 20 सीरीज का आगाज़ होगा और जिसकी शुरुआत 9 दिसंबर से होगी और यह मैच कटक में खेला जायेगा।
इस मैच के लिए भारतीय टीम (Team India) के चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर ने पहले मैच के लिए टीम का ऐलान कर दिया हैं , जिसकी कमान सूर्यकुमार यादव को सौपी गई हैं। आइये जानते हैं किन किन खिलाड़ियों को मिली टीम में जगह ?
सूर्या कप्तान , गिल को मिली Team India की उपकप्तानी
साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया (Team India) का कप्तान नियुक्त किया गया है। सूर्या इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 टीम की कमान संभाल चुके हैं, जहां भारत ने 2-1 से सीरीज जीती थी। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया अब तक कोई भी टी20 सीरीज नहीं हारी है।
वहीं, शुभमन गिल को इस टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) का उपकप्तान बनाया गया है। अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान उन्हें गर्दन में चोट लगी थी और वह ईलाज के लिए मुंबई लौट आए थे। अब गिल पूरी तरह फिट होकर टी20 सीरीज से टीम में जुड़ रहे हैं और उपकप्तान की भूमिका निभाएंगे।
4 बड़े खिलाड़ियों को कटक टी20 के लिए टीम इंडिया की स्क्वाड में जगह
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच के लिए टीम इंडिया (Team India) ने चार अहम खिलाड़ियों को स्क्वाड में शामिल किया है, जो कटक में होने वाले मुकाबले में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
सबसे पहले बात करें संजू सैमसन की, जिन्हें विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर पर टीम में जगह मिली है। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी और तेज़ ग्लववर्क टीम को मजबूती देंगे।
वहीं, अभिषेक शर्मा को एक विस्फोटक ओपनिंग बल्लेबाज के रूप में टीम में शामिल किया गया है। अभिषेक पावरप्ले में तेज़ी से रन बनाने की क्षमता रखते हैं और अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से शुरुआत में ही विपक्ष पर दबाव बना देते हैं।
तिलक वर्मा को मिडिल ऑर्डर में स्थिरता प्रदान करने के लिए शामिल किया गया है। तिलक दबाव में खेलने की क्षमता रखते हैं और टी20 फॉर्मेट में कई बार अपनी मैच फिनिशिंग क्षमता साबित कर चुके हैं। उनका चयन टीम को युवा ऊर्जा और भरोसेमंद बल्लेबाजी दोनों देता है।
अंत में, दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को टीम में वापसी हुई हैं। हार्दिक एशिया कप 2025 में श्रीलंका के खिलाफ मैच में चोटिल हो गए थे और जिसके चलते वह कई महीनों के लिए टीम से बाहर हो गए थे।
वह अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी और तेज गेंदबाजी से टीम का संतुलन मजबूत करते हैं। उनकी फिटनेस और नेतृत्व क्षमता भी टीम की रणनीति में अहम भूमिका निभाती है।
कटक टी20 के लिए भारत का मजबूत गेंदबाजी संयोजन
कटक में होने वाले पहले टी20 के लिए टीम इंडिया (Team India) का गेंदबाजी आक्रमण बेहद मजबूत दिखाई दे रहा है। तेज़ गेंदबाजी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह संभालेंगे, जो नई गेंद और डेथ ओवरों में टीम को मजबूती देंगे।
स्पिन विभाग में कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती की जोड़ी उतरने वाली है। कुलदीप अपनी वैरिएशन से और वरुण अपनी रहस्यमयी गेंदबाजी से विपक्ष के लिए चुनौती बन सकते हैं।
तेज़ और स्पिन गेंदबाजों का यह संतुलित संयोजन भारत के लिए कटक T20 में बड़ा हथियार साबित होगा।
कटक टी20 मैच के लिए Team India का स्क्वाड :
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान) , अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर।
ये भी पढ़े : IND vs SA: हेड कोच को लगा 440 वोल्ट का झटका, चोट के चलते टी20 सीरीज से बाहर हुए 2 मैच विनर्स खिलाड़ी
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।