सूर्या (कप्तान), जितेश, जायसवाल, हर्षित... एशिया कप 2025 के लिए सुबह-सुबह 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने

Published - 18 Aug 2025, 12:01 PM | Updated - 18 Aug 2025, 12:13 PM

Surya Captain Gill Jitesh Jaiswal Harshit 15 Member Team India Appeared Early In Morning For Asia Cup 2025 1

Asia Cup 2025: भारतीय क्रिकेट टीम 9 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप टूर्नामेंट के लिए तैयार है। साल 2023 में टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में इस खिताब को अपने नाम किया था। इसके बाद अब एक बार फिर से भारतीय टीम इस खिताब को जीतने के लिए तैयार है। टीम इंडिया जीत की प्रबल दावेदारी पेश कर रही है।

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए 15 खिलाड़ियों की टीम सामने आई है। टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव के साथ में सौंपी गई है। साथ ही इस टीम में जितेश शर्मा, यशस्वी जायसवाल और हर्षित राणा को गौतम गंभीर स्थान देने के बारे में प्लान कर रहे हैं। कैसी हो सकती है एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम? जानिए...

टीम इंडिया को मिल गया नया हेड कोच, एशिया कप 2025 से पहले गौतम गंभीर की बोर्ड करने जा रहा छुट्टी

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया खेलेगी Asia Cup 2025

Surya Captain Gill Jitesh Jaiswal Harshit 15 Member Team India Appeared Early In Morning For Asia Cup 2025

भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज 2-2 से बराबरी पर छोड़ने के बाद अब एशिया कप (Asia Cup 2025) के लिए तैयार है। टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर से होने जा रही है। टी-20 फॉर्मेंट में इस साल खेले जाने वाले इस इवेंट में टीम इंडिया को अपना पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के साथ खेलना है।

इसके बाद एशिया कप 2025 का सबसे हाई वोल्टेज मैच भारत बनाम पाकिस्तान (India vs Pakistan) 14 सितंबर को खेला जाएगा। वहीं, लीग स्टेज पर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की टीम 19 सितंबर को ओमान के साथ मैच खेलेगी। भारतीय टीम का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय है।

एशिया कप के लिए तय हुए सलामी बल्लेबाज

भारतीय टीम सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में यूएई के लिए उड़ान भरेगी। हार्दिक पांड्या को टीम का उप-कप्तान बनाया जा सकता है। हाल ही में क्रिकबज की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि शुभमन गिल को सेलेक्टर्स स्क्वाड में स्थान दे सकते हैं।

वहीं, यशस्वी जायसवाल भी टीम में बैकअप ओपनर के तौर पर शामिल हो सकते हैं। पारी की शुरुआत की जिम्मेदारी विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन शामिल और अभिषेक शर्मा निभाते नजर आएंगे। टी-20 में संजू-अभिषेक ने काफी समय से ये जिम्मेदारी संभाल रखी है।

ऐसी हो सकती है Asia Cup के लिए टीम इंडिया

एशिया कप (Asia Cup 2025) के लिए भारतीय स्क्वाड के बारे में बात करें, तो सलामी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा के कंधों पर हो सकती है। नंबर-3 की दारोमदार तिलक वर्मा उठाते दिखाई देंगे। वहीं, बतौर बल्लेबाज टीम में शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, जितेश शर्मा को जगह मिल सकती है। वहीं, टीम में ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिगंटन सुंदर और हर्षित राणा को मौका मिल सकता है।

इसमें से ज्यादातर हरफनमौला खिलाड़ियों को गंभीर प्लेइंग-11 में स्थान दे सकते हैं। वहीं, गेंदबाजी की जिम्मेदारी कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी को होगी। शमी की टी-20 फॉर्मेट में वापसी कराई जा सकती है। हालांकि, रिपोर्ट्स में सामने आया है कि प्रसिद्ध कृष्णा को भी टीम में जगह दिए जाने पर मंथन जारी है। वहीं, जसप्रीत बुमराह को इस इवेंट में बीसीसीआई आराम दे सकती है।

Asia Cup 2025 के लिए संभावित भारतीय स्क्वाड-

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी/ प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा

Asia Cup 2025 में भारतीय टीम के मुकाबले-

तारीखमैच
10 सितंबरभारत बनाम यूएई
14 सितंबरभारत बनाम पाकिस्तान
19 सितंबरभारत बनाम ओमान

डिसक्लेमर- बीसीसीआई ने एशिया कप (Asia Cup 2025) के लिए टीम का ऐलान अभी नहीं किया है। जल्द ही टीम अनाउंस हो सकती है। ये टीम एक्सपर्ट्स की राय और रिपोर्ट्स के आधार पर बनाई गई है। इसमें बदलाव संभव हैं।

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया को मिल गया नया हेड कोच, एशिया कप 2025 से पहले गौतम गंभीर की बोर्ड करने जा रहा छुट्टी

Tagged:

team india Gautam Gambhir bcci cricket news Asia Cup 2025
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर

एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होगी। इसका फाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा।

एशिया कप पिछली बार साल 2023 में आयोजित हुआ था। तब रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने श्रीलंका को हराकर ये खिताब अपने नाम किया था।

एशिया कप की सबसे सफल टीम भारत है। टीम इंडिया ने कुल 8 बार ये खिताब अपने नाम किया है।