सूर्या (कप्तान), हार्दिक (उपकप्तान), यशस्वी, रियान, संजू, सुदंर, अर्शदीप..., इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया फिक्स
Published - 21 Aug 2025, 04:52 PM | Updated - 21 Aug 2025, 04:59 PM

टीम इंडिया (Team India) ने जून-जुलाई में इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली. इस दौरे के लिए शुभमन गिल को कप्तान चुना गया. उनकी कप्तानी में भारतीय युवा टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया. भारत इंग्लैंड की सरजमीं टेस्ट सीरीज को 2-2 से ड्रॉ कराने में सफल रहा.
वहीं अब टीम इंडिया (Team India) को एक बार फिर भारतीय दौरे पर जाना है. इस दौरान टेस्ट नहीं बल्कि 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली. जिसमें युवा खिलाड़ियों को स्क्वाड में चुना जा सकता है. आइए इस दौरे से पहले भारत की संभावित 17 सदस्यीय टीम पर एक नजर डाल लेते हैं.
रियान पराग की एशिया कप 2025 में होगी सरप्राइज एंट्री, इस स्टार बल्लेबाज की लेंगे जगह
Team India: सूर्या कप्तान, हार्दिक बन सकते हैं उपकप्तान
फ्यूचर टूर प्लान के टीम इंडिया (Team India) को इंग्लैंड के साथ 5 मैचों टी20 सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज का पहला मैच भारत और इंग्लैंड के बीच 1 जुलाई 2026 को खेला जाएगा. जबकि सीरीड का आखिरी मैच 11 जुलाई 2026 को रोज़ बाउल (हैम्पशायर बाउल), साउथेम्प्टन में खेला जाएगा.
इस सीरीज दौरे के लिए सूर्यकुमार यादव को कप्तान चुना जा सकता है. उनकी कप्तानी नें भारतीय टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है. बता दें कि सूर्या ने भारतीय कप्तान के रूप में उन्होंने T20I में 22 मैच खेले हैं. जिसमें से 18 जीत, 4 हार, और 1 टाई रहे. वहीं इंग्लैंड दौरे पर उपकप्तान के रूप में हार्दिक पांड्या को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. पांड्या पहले भी कई मौके पर टीम इंडिया (Team India) के लिए कप्तानी कर चुके हैं.
यशस्वी-रियान, संजू-सुदंर और अर्शदीप के पास भी होगा मौका
इंग्लैंज के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की वापसी हो सकती है. उन्होंने साल 2024 से इस प्रारूप में कोई मैच नही खेला है. बता दें कि जायसवाल अच्छी फॉर्म में दिख रहे हैं. उन्होंने टेस्ट सीरीज में शानदार बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ 2 शतक बनाए थे.
वहीं रियान पराग को भी टीम इंडिया (Team India) में शामिल किया जा सकता है. उन्होंने साल 2024 में जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 प्रारूप में डेब्यू किया था. इस सीरीज में बल्ले से कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए थे. लेकिन, में 3 विकेट अपने नाम किए. वहीं उनके अलावा संजू सैमसन और वाशिंगटन सुंदर को स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है.
संजू ने टी20 प्रारूप में काफी प्रभावित किया है. पिछले साल उनके बल्ले से साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 शतक देखने को मिले. इंग्लैंड के खिलाफ भी टी20 प्रारूप में कुछ ऐसे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. इनके अलावा अर्शदीप सिंह भी इंग्लैंड की पिचों पर किफायती साबित हो सकते हैं. उनके पास अच्छी रफ्तार है. स्विंग कराने में माहिर है. जबकि डेथ ओवर्स में काफी कारगर साबित होते हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड
टीम इंडिया : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रियान पराग, तिलक वर्मा, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा.
डेस्कलेमर:- यह लेखक के अपने निजी विचार है. टीम इंडिया का स्क्वाड कुछ ऐसा दिख सकता है. हालांकि, इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए अभी तक 17 सदस्यीय टीम का अधिरकारिक ऐलान नहीं हुआ है.
IND vs ENG 2026 : Team India का इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज का कार्यक्रम
मैच क्रम | तारीख | स्थान (वेन्यू) |
---|---|---|
1st T20I | 1 जुलाई 2026 | रिवरसाइड ग्राउंड, चेस्टर-ले-स्ट्रीट |
2nd T20I | 4 जुलाई 2026 | ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर |
3rd T20I | 7 जुलाई 2026 | ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम |
4th T20I | 9 जुलाई 2026 | काउंटी ग्राउंड, ब्रिस्टल |
5th T20I | 11 जुलाई 2026 | रोज़ बाउल (हैम्पशायर बाउल), साउथेम्प्टन |
यह भी पढ़ें: IPL 2026 से पहले मुंबई के कप्तान ने सबको चौंकाया, अचानक छोड़ दी कैप्टेंसी
Tagged:
indian cricket team team india Suryakumar Yadav hardik pandya cricket news IND vs AUS 2025 ODI Seriesऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर