सूर्या (कप्तान), गिल (उप-कप्तान), पृथ्वी, अभिषेक, हार्दिक, तिलक वर्मा ... साउथ अफ्रीका के साथ 5 T20I मैचों के लिए टीम इंडिया आई सामने

Published - 27 Jul 2025, 05:41 PM | Updated - 27 Jul 2025, 05:42 PM

Surya Captain Gill Vice Captain Prithvi Abhishek Hardik Tilak Verma Team India Comes Forward For 5 T20I Matches With South Africa 1

Team India: अगले साल आईसीसी टी-20 विश्वकप 2026 खेला जाना है। इसी के मद्देनजर इस साल एशिया कप 2025 भी टी-20 फॉर्मेंट में खेला जा रहा है। वहीं, सभी टीमें लगातार टी-20 फॉर्मेट में सीरीज खेल रही है। भारतीय टीम को इंग्लैंड का दौरा करने के बाद कई टी-20 सीरीज खेलनी है। जिसमें साउथ अफ्रीका के साथ होने वाली टी-20 सीरीज भी शामिल है।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस साल के आखिर भी भारतीय टीम (Team India) सीरीज खेलेगी। इस आगामी टी-20 सीरीज में 5 टी-20 मैच खेले जाएंगे। जिसकी कप्तानी सूर्यकुमार यादव करते नजर आएंगे, तो शुभमन गिल को उप-कप्तान बनाया जा सकता है। साथ कई कई युवा खिलड़ियों की भी सीरीज में वापसी हो सकती है। साथ ही काफी समय के बाद ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या भी लंबे समय के बाद टीम का हिस्सा होंगे।

ये भी पढ़ें- IND vs SA: भारत-साउथ अफ्रीका मैच के शेड्यूल का BCCI ने कर दिया ऐलान, जानिए कब-कहां और कितने खेले जाएंगे मैच

साउथ अफ्रीका के खिलाफ Team India का ऐलान

इस साल के आखिर में भारतीय क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका टीम के बीच में 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज के लिए 16 खिलाड़ियों की टीम सामने आई है। इस सीरीज के लिए शुभमन गिल को उप-कप्तान नियुक्त किया जा सकता है। वो टेस्ट टीम के कप्तान बने हैं।

वहीं, मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को टीम की कप्तानी दी जा सकती है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज इस साल का आखिरी टी-20 सीरीज होगी, ऐसे में विश्वकप के मद्देनजर टीम इंडिया के चुनिंदा खिलाड़ियों को ही इसमें आराम दिया जाएगा।

पृथ्वी शॉ की हो सकती है Team India में वापसी

Surya Captain Gill Vice Captain Prithvi Abhishek Hardik Tilak Verma Team India Comes Forward For 5 T20I Matches With South Africa

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। भारतीय टीम के लिए खिलाड़ी ने इकलौता टी-20 मैच साल 2021 में खेला था। वो अनुशासनहीनता की वजह से टीम से बाहर चल रहे हैं। लेकिन पिछले कुछ दिनों में खिलाड़ी ने फिटनेस के साथ ही मैदान पर भी वापसी की है।

जिसके बाद कहा जा रहा है कि पृथ्वी शॉ को सेलेक्टर्स साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में खेलने का मौका दे सकते हैं। खिलाड़ी ने भारतीय टीम के लिए तीनों फॉर्मेंट में डेब्यू कर लिया है।

संजू सैमसन को मिलेगी Team India की विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी

भारतीय सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन टीम के लिए टी-20 का लगातार हिस्सा हैं। जिसके बाद कहा जा सकता है कि उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी मिल सकती है। खिलाड़ी को हाल ही चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में चोट लग गई थी।

लेकिन उन्होंने वापसी कर ली है। बीसीसीआई खिलाड़ी को टी-20 फॉर्मेट में लगातार मौके दे रहा है। जिसके बाद कहा जा सकता है कि उन्हें टी-20 में विकेटकीपिंग का मौका मिलेगा, जबकि ऋषभ पंत को टीम से बाहर रखा जा सकता है।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ संभावित Team India-

पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका T20I सीरीज शेड्यूल

मैचतारीखस्थान
पहला टी2009 दिसंबर, मंगलवारबाराबती स्टेडियम, कटक
दूसरा टी2011 दिसंबर, गुरुवारमहाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर, न्यू चंडीगढ़
तीसरा टी2014 दिसंबर, रविवारहिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला
चौथा टी2017 दिसंबर, बुधवारभारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ
पांचवां टी2019 दिसंबर, शुक्रवारनरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद

डिसक्लेमर- साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम का अभी ऐलान नहीं हुआ है। इस टीम में बदलाव हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें- साउथ अफ्रीका T20I सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया हो गई फिक्स, सूर्या (कप्तान), शुभमन, अभिषेक, श्रेयस, हार्दिक, अक्षर...

Tagged:

team india Suryakumar Yadav bcci IND VS SA
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर