सूर्या (कप्तान), गिल (उप-कप्तान), पृथ्वी, अभिषेक, हार्दिक, तिलक वर्मा ... साउथ अफ्रीका के साथ 5 T20I मैचों के लिए टीम इंडिया आई सामने
Published - 27 Jul 2025, 05:41 PM | Updated - 27 Jul 2025, 05:42 PM

Table of Contents
Team India: अगले साल आईसीसी टी-20 विश्वकप 2026 खेला जाना है। इसी के मद्देनजर इस साल एशिया कप 2025 भी टी-20 फॉर्मेंट में खेला जा रहा है। वहीं, सभी टीमें लगातार टी-20 फॉर्मेट में सीरीज खेल रही है। भारतीय टीम को इंग्लैंड का दौरा करने के बाद कई टी-20 सीरीज खेलनी है। जिसमें साउथ अफ्रीका के साथ होने वाली टी-20 सीरीज भी शामिल है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस साल के आखिर भी भारतीय टीम (Team India) सीरीज खेलेगी। इस आगामी टी-20 सीरीज में 5 टी-20 मैच खेले जाएंगे। जिसकी कप्तानी सूर्यकुमार यादव करते नजर आएंगे, तो शुभमन गिल को उप-कप्तान बनाया जा सकता है। साथ कई कई युवा खिलड़ियों की भी सीरीज में वापसी हो सकती है। साथ ही काफी समय के बाद ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या भी लंबे समय के बाद टीम का हिस्सा होंगे।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ Team India का ऐलान
इस साल के आखिर में भारतीय क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका टीम के बीच में 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज के लिए 16 खिलाड़ियों की टीम सामने आई है। इस सीरीज के लिए शुभमन गिल को उप-कप्तान नियुक्त किया जा सकता है। वो टेस्ट टीम के कप्तान बने हैं।
वहीं, मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को टीम की कप्तानी दी जा सकती है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज इस साल का आखिरी टी-20 सीरीज होगी, ऐसे में विश्वकप के मद्देनजर टीम इंडिया के चुनिंदा खिलाड़ियों को ही इसमें आराम दिया जाएगा।
पृथ्वी शॉ की हो सकती है Team India में वापसी

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। भारतीय टीम के लिए खिलाड़ी ने इकलौता टी-20 मैच साल 2021 में खेला था। वो अनुशासनहीनता की वजह से टीम से बाहर चल रहे हैं। लेकिन पिछले कुछ दिनों में खिलाड़ी ने फिटनेस के साथ ही मैदान पर भी वापसी की है।
जिसके बाद कहा जा रहा है कि पृथ्वी शॉ को सेलेक्टर्स साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में खेलने का मौका दे सकते हैं। खिलाड़ी ने भारतीय टीम के लिए तीनों फॉर्मेंट में डेब्यू कर लिया है।
संजू सैमसन को मिलेगी Team India की विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी
भारतीय सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन टीम के लिए टी-20 का लगातार हिस्सा हैं। जिसके बाद कहा जा सकता है कि उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी मिल सकती है। खिलाड़ी को हाल ही चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में चोट लग गई थी।
लेकिन उन्होंने वापसी कर ली है। बीसीसीआई खिलाड़ी को टी-20 फॉर्मेट में लगातार मौके दे रहा है। जिसके बाद कहा जा सकता है कि उन्हें टी-20 में विकेटकीपिंग का मौका मिलेगा, जबकि ऋषभ पंत को टीम से बाहर रखा जा सकता है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ संभावित Team India-
पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका T20I सीरीज शेड्यूल
डिसक्लेमर- साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम का अभी ऐलान नहीं हुआ है। इस टीम में बदलाव हो सकते हैं।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर