सूर्या (कप्तान), गिल (उपकप्तान), हार्दिक, संजू, बुमराह, अर्शदीप..., यूएई संग टी20 मैच के लिए टीम इंडिया की फौज तैयार
Published - 31 Aug 2025, 05:32 PM | Updated - 31 Aug 2025, 05:38 PM

Table of Contents
UAE : भारतीय टीम को एशिया कप 2025 के लिए अगले महीने यूएई का दौरा करना है। टूर्नामेंट 9 सितंबर से शुरू होगा। भारतीय टीम अपना पहला मैच 10 सितंबर को खेलेगी। इस मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग 11 क्या हो सकती है, इस पर सभी की निगाहें टिकी हैं। इस मैच के लिए टीम इंडिया का अंतिम ग्यारह फिक्स हो चुका है। क्या होगा टीम का कॉम्बिनेशन, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...?
UAE के खिलाफ टीम इंडिया में ये दो खिलाड़ी करेंगे ओपनिंग
यूएई (UAE) के खिलाफ मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 की बात करें तो ओपनिंग की जिम्मेदारी अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन को दी जा सकती है। संजू सैमसन इस दौरान विकेटकीपर की भूमिका में भी नजर आ सकते हैं। साथ ही, वह अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी भी संभाल सकते हैं। उन्हें ओपनिंग की ज़िम्मेदारी मिल सकती है क्योंकि संजू हाल ही में केरल टी20 प्रीमियर लीग में बल्ले से कहर बरपा रहे हैं और अपनी ज़बरदस्त फ़ॉर्म में हैं।
मध्यक्रम में ये बल्लेबाज़ बना सकते हैं जगह
यूएई (UAE) के ख़िलाफ़ एशिया कप 2025 में टीम इंडिया की योजना में शुभमन गिल तीसरे नंबर पर जगह बना सकते हैं। वह टीम के उप-कप्तान हैं। उनके कंधों पर सतर्क और तूफ़ानी बल्लेबाज़ी दोनों देखने को मिलेंगी। चौथे नंबर पर कप्तान सूर्यकुमार यादव को मौका मिलेगा।
वह मध्यक्रम में भारतीय टीम के सबसे मज़बूत बल्लेबाज़ों में से एक भी हैं। ऐसे में वह चौथे नंबर पर आएंगे। उनके बाद पाँचवें नंबर पर हार्दिक पांड्या को मौका दिया जाएगा। हार्दिक गेंदबाज़ी में भी योगदान देंगे। वह मुख्य रूप से तीसरे तेज़ गेंदबाज़ होंगे।
ये भी पढिए : एशिया कप से पहले अजिंक्य रहाणे की टीम में हुई एंट्री, इस टूर्नामेंट में आएंगे खेलते नजर
रिंकू सिंह और शिवम दुबे को भी मिल सकता है मौका
रिंकू सिंह एशिया कप 2025 में यूएई (UAE) के ख़िलाफ़ निचले मध्यक्रम में भारतीय टीम में नज़र आएँगे। आपको बता दें कि बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने लंबे समय से टी20 में भारत के लिए एक भरोसेमंद बल्लेबाज के तौर पर अपनी पहचान बनाई है।
ऐसे में टीम मैनेजमेंट उन्हें ज़रूर मौका देगा। इसके बाद शिवम दुबे सातवें नंबर पर खेलते नज़र आएंगे। पूरी संभावना है कि दुबे गेंदबाजी में भी योगदान देंगे। वह एक-दो ओवर गेंदबाजी करते नज़र आएंगे।
इन पर सौंपा जा सकता है गेंदबाजी का जिम्मा
इसके बाद अक्षर पटेल आठवें नंबर पर होंगे। वह स्पिन गेंदबाजी में भारतीय टीम में योगदान देंगे। यूएई (UAE) के खिलाफ एशिया कप 2025 में टीम इंडिया में गेंदबाजी की बात करें तो जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह मुख्य तेज गेंदबाज के तौर पर शामिल होंगे। वहीं, स्पिनर के तौर पर वरुण चक्रवर्ती को मौका मिल सकता है। सबसे पहले बात करते हैं।
तेज गेंदबाजी में अर्शदीप की जगह लगभग पक्की है। लेकिन बुमराह को मौका मिल सकता है, क्योंकि उन्होंने लंबे समय से भारतीय टीम के लिए कोई टी20 मैच नहीं खेला है। ऐसे में टीम प्रबंधन उन्हें टी20 फॉर्मेट में लाने के लिए यूएई के खिलाफ ज़रूर मौका देगा।
वरुण को कुलदीप पर मिलेगी प्राथमिकता
इसके अलावा, वरुण चक्रवर्ती को कुलदीप यादव पर तरजीह मिलेगी। इसकी सीधी वजह हाल के दिनों में उनका प्रदर्शन है। इसके बाद, उनका टीम इंडिया से बाहर होना मुश्किल है।
एशिया कप 2025 में UAE के खिलाफ टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती
ये भी पढ़िए : गौतम गंभीर के पैर पर कुल्हाड़ी मारने को तैयार BCCI, उनकी कुर्सी छीन इस दिग्गज को देने के लिए बोर्ड ने बना ली है पूरी प्लानिंग
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर