सूर्या (कप्तान), अक्षर (उपकप्तान), श्रेयस, शुभमन, संजू, क्रुणाल, कुलदीप... एशिया कप 2025 की टीम हुई तैयार
Published - 07 Aug 2025, 05:39 PM

Table of Contents
Asia Cup 2025: भारतीय टी-20 टीम के कप्तान और अपनी बल्लेबाजी स्टाइल के लिए मिस्टर 360 के नाम से मशहूर खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव के पास अपने करियर में एक सुनहरा पन्ना जोडने का मौका है। इस साल भारत की मेजबानी में यूएई में आयोजित होने वाली एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया सभी की फेवेरट है। इस टीम की कप्तान सूर्या होंगे, वो हिटमैन की रिटायरमेंट के बाद से टीम इंडिया के लिए क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में कप्तानी संभाल रहे हैं।
सूर्यकुमार यादव को बीसीसीआई एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) अपनी कप्तानी में जिताने की जिम्मेदारी दे सकता है। इस टीम में बतौर उप-कप्तान ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल, पिछले आईसीसी इवेंट्स में टीम इंडिया का मीडिल ऑर्डर संभालने वाले श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन और तमाम स्टार परफॉर्मस को मौका दिया जा सकता है। इस एशियन इवेंट के लिए भारतीय टीम की स्क्वाड क्या हो सकती है? जानिए...
Asia Cup 2025 के लिए ऐसी हो सकती है भारतीय टीम

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की शुरुआत 9 सितंबर से होने वाली है। इस इवेंट में पार्टिसिपेट करने के लिए सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में बीसीसीआई इन 16 खिलाड़ियो को मौका दे सकती है। इसमें टॉप ऑर्डर की जिम्मेदारी युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की होगी। ये तीनों ही खिलाड़ी तेजी से रन बनाने में माहिर है, ये टीम इंडिया को एक अच्छी शुरुआत दे सकते हैं।
वहीं, नंबर -3 पर तिलक वर्मा ने अपनी अचूक छाप छोड़ रखी है। वो इंटरनेशनल मैच में टी-20 फॉर्मेंट में दो शतक लगा चुके हैं। ऐसे में नंबर-3 की जगह उनके नाम पक्की है। इसके बाद श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल टीम की बल्लेबाजी को संभालते दिखाई देंगे।
अक्षर पटेल बन सकते हैं टीम के उप-कप्तान
एशिया कप 2025 के लिए अक्षर पटेल भारतीय टीम के उप-कप्तान बन सकते हैं। अक्षर ने हाल ही दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की थी। वहीं, बतौर ऑलराउंडर टीम में हार्दिक पांड्या, कृणाल पांड्या, हर्षित राणा को शामिल किया जा सकता है। यहां पर पांड्या ब्रदर्स का रोल काफी अहम रहने वाला है।
वहीं, गेंदबाजी यूनिट के बारे में बात करें, तो अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज टीम में तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी उठाते नजर आएंगे। जसप्रीत बुमराह डेथ ओवर्स में भारतीय टीम के लिए एक बार फिर से काफी अहम गेंदें डालते नजर आ सकते हैं। वहीं, स्पिन की जिम्मेदारी चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती की होगी।
इन तीन खिलाड़ियों के लिए खास होगा Asia Cup 2025
अभिषेक शर्मा- भारतीय टी-20 टीम के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के लिए ये टूर्नामेंट पहला बड़ा इवेंट हो सकता है। वो इंग्लैंड के खिलाफ सेंचुरी लगाने के बाद से सुर्खियों में हैं। ऐसे में खिलाड़ी के लिए ये इवेंट अहम हो सकता है।
सूर्यकुमार यादव- सूर्यकुमार यादव के पास बतौर कप्तान कोई इवेंट जीतने का ये सुनहरा मौका है। अगर वो ये टूर्नामेंट जीत जाते हैं, तो ये उनके करियर के लिए काफी बड़ा पल होगा।
कृणाल पांड्या- रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कृणाल पांड्या को एशिया कप में मौका मिल सकता है। जोकि उनके लिए अहम हो सकता है।
Asia Cup 2025 के लिए संभावित टीम इंडिया-
यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), कृणाल पांड्या, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।
Asia Cup 2025 में भारतीय टीम के मुकाबले-
डिसक्लेमर- एशिया कप 2025 के लिए अभी टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है। ये टीम खिलाड़ियों की परफॉर्मेस के हिसाब से लिखी गई है। इसमें बदलाल पूरी तरह से मुमकिन है।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर