सूर्या (कप्तान), अभिषेक, जसप्रीत, हार्दिक....कटक टी20 के लिए कोच गंभीर ने फिक्स की प्लेइंग इलेवन
Published - 05 Dec 2025, 04:18 PM | Updated - 05 Dec 2025, 04:19 PM
Table of Contents
भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच पांच मैचों की T20 श्रृंखला की शुरुआत 9 दिसंबर से होनी है। पहला T20 मुकाबला कटक के मैदान पर खेला जाना है जिसके लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। इसी बीच कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कटक T20 के लिए भारत की प्लेइंग 11 फिक्स कर ली है।
कटक T20 मुकाबले में कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने किन खिलाड़ियों को जगह दी है चलिए उस पर विस्तार से आपको जानकारी देते हैं।
कटक T20 मुकाबले के लिए Gautam Gambhir ने फिक्स की प्लेइंग 11
भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच 9 दिसंबर को कटक में होने वाले पहले T20 से पहले भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने लगभग भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन तय कर ली है। इस T20 सीरीज में हार्दिक पांड्या का भी कमबैक हुआ है तो उन्हें भी प्लेइंग 11 में जगह मिलेगी।
सूर्यकुमार यादव करेंगे टीम की कप्तानी
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कटक में होने वाले पहले T20 मुकाबले में भारतीय टीम की कप्तानी की बात की जाए तो टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करते हुए नजर आएंगे। उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने अब तक दमदार प्रदर्शन किया और एक बार फिर से वह घरेलू सरजमीं पर एक और सीरीज जीतने की कोशिश करेंगे।
हार्दिक- अभिषेक, तिलक को मिलेगी टीम में जगह
कटक T20 मुकाबले के लिए भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) प्लेइंग इलेवन में अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या को मौका दे सकते हैं। शुभमन गिल की भी चोट के बाद टीम में वापसी हो रही है,ऐसे में उन्हें भी प्लेइंग 11 में जगह मिलेगी। इसके अलावा नंबर चार पर कप्तान सूर्यकुमार यादव खुद खेलते हुए नजर आ सकते हैं। वहीं विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन को टीम में जगह मिल सकती है।
वही ऑलराउंडर खिलाड़ियों में अक्षर पटेल प्लेइंग 11 में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज में जगह नहीं मिली, लेकिन T20 सीरीज में उनकी वापसी हो गई है। अक्षर का बीते कुछ समय में T20 क्रिकेट में रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। एशिया कप में भी उन्होंने दमदार प्रदर्शन किया था।
यह भी पढ़ें: विशाखापत्तनम में अपना आखिरी वनडे खेल सकता है ये स्टार खिलाड़ी, कोच गंभीर अब शायद ही दें मौका
गेंदबाजों में इन खिलाड़ियों को मिल सकती है टीम में जगह
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कटक T20 मुकाबले में भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में गेंदबाजों की बात की जाए तो गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) टीम दो स्पिनर के साथ इस मुकाबले में उतर सकते है जिसमें कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती शामिल हो सकते हैं। वहीं तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट में जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह प्लेइंग 11 में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। बुमराह तेज गेंदबाजी अटैक की अगुवाई करते दिखाई देंगे।
कटक T20 मुकाबले के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, संजू सैमसन, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।