एशिया कप 2025 के लिए सूर्या-अगरकर ने फाइनल किया स्क्वॉड, आज इतने बजे होगा टीम इंडिया का ऐलान, जानिए कहां होगी लाइव स्टीमिंग
Published - 19 Aug 2025, 09:19 AM | Updated - 19 Aug 2025, 09:29 AM

Table of Contents
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। एशियन क्रिकेट के सबसे बड़े महामंच एशिया कप में इस बार कुल 8 टीमें आमने-सामने होंगी। साल 2023 में रोहित शर्मा की कप्तानी में ा टीम इंडिया ने ये टूर्नामेंट जीता था और इस बार भी भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में खिताब की प्रबल दावेदार है।
9 सितंबर से एशिया कप (Asia Cup 2025) की शुरुआत होने वाली है। टी-20 टीम की कप्तान सूर्यकुमार यादव और बीसीसीआई चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने टीम फाइनल कर ली है। युवा खिलाड़ियों के साथ ही अनुभवी खिलाड़ियों को भी टीम में स्थान दिया गया है। अब अजीत अगरकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस टीम का ऐलान करने वाले हैं। जानिए कब और कितने बजे होगा टीम का ऐलान और कहां देख सकते हैं इस अनाउंसमेंट की लाइव स्ट्रीमिंग?
Asia Cup 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से आज 19 अगस्त (सोमवार) को एशिया कप में भाग लेने वाली टीम का ऐलान होने वाला है। चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर टीम फाइनल कर ली है। अब इस टीम का ऐलान प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से होगा। बीसीसीआई एशिया कप 2025 की स्क्वाड के साथ ही महिला विश्वकप की टीम का ऐलान भी करने वाली है।
चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर की प्रेस कॉन्फेंस जियो हॉटस्टार और स्टार स्पोर्ट्स पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग होगी। सबसे पहले दोपहर 1:30 बजे एशिया कप 2025 की टीम का ऐलान किया जाएगा। इसके बाद दोपहर 3:30 बजे विश्वकप के लिए महिला टीम का ऐलान होगा। सेलेक्टर्स पैनल और कप्तानों के साथ मीटिंग के बाद अब टीम का ऐलान होने वाला है।
ऐसा हो सकता है Asia Cup 2025 का स्क्वाड
एशिया कप 2025 में कप्तानी की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव की होगी। रोहित शर्मा की रिटायरमेंट के बाद से वो टी-20 की कमान संभाल रहे हैं। सूर्या ने टीम इंडिया को तमाम सीरीज में जीत दिलाई है। अब उनके पास एशिया कप में दिलाने का भी सुनहरा मौका है। बीसीसीआई ने उन्हें ये जिम्मेदारी सौंपी है। वहीं, उपकप्तानी की जिम्मेदारी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की होगी। हार्दिक बड़े इवेंट में मैच विनर साबित हुए हैं।
स्क्वाड की बात करें, तो संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा की सलामी बल्लेबाज के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। दोनों प्लेयर्स टीम को अच्छी शुरुआत दे सकते हैं। वहीं, यशस्वी जायसवास को बैकअप ओपनर रखा गया है। वहीं, तिलक वर्मा नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते दिखाई देंगे। तिलक ने पिछले काफी समय से टीम के लिए अच्छा परफॉर्म किया है। वहीं, इसके बाद श्रेयस अय्यर और जितेश शर्मा बल्लेबाजी करते दिखाई देंगे।
ऋषभ पंत, केएल और बुमराह टीम से बाहर
एशिया कप की स्क्वाड में बतौर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, अक्षर पटले और वाशिगंटन सुंदर को स्थान मिला है। गौतम गंभीर हर्षित राणा को भी मौका दे सकते हैं। वहीं, स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव निभाते दिखाई देंगे। वहीं, पेस अटैक का जिम्मा अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा के कंधों पर होगा। मोहम्मद शमी की टीम में वापसी हो सकती है। वहीं, ऋषभ पंत, केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह को टीम से बाहर रखा गया है।
कहां देख सकेंगे Asia Cup 2025 लाइव
भारत में एशिया कप का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स पर होगी। इसी के साथ ही एशिया कप 2025 की लाइव स्ट्रीमिंग आप सोनी लिव ऐप पर देख सकते हैं। एशिया कप कुल 8 टीमों के बीच में खेला जाएगा। इसमें ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान यूएई और ओमान शामिल हैं।
जबकि ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांगकांग हैं। टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर से होगी और इसका फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा। सभी मुकाबले यूएई के दुबई और अबू धाबी में खेले जाने वाले हैं।
Asia Cup 2025 के लिए संभावित भारतीय स्क्वाड-
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी/ प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा
Asia Cup 2025 में भारतीय टीम के मुकाबले-
🚨 BIG DAY FOR INDIAN CRICKET 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 18, 2025
1.30 pm - Asia Cup Squad announcement.
3.30 pm - Women's World Cup squad announcement.
Live on Star Sports 1 & JioHotstar. pic.twitter.com/mHiygNTTOZ
Tagged:
team india Ajit Agarkar bcci cricket news surya kumar yadav Asia Cup 2025 India Squad For Asia Cup 2025ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर