Sai Sudharsan: भारतीय बल्लेबाज साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) एक शानदार बल्लेबाज है. 21 साल के इस खिलाड़ी में गजब का टैलेंट है. पिछले कुछ समय में बाए हाथ के इस बल्लेबाज ने अपनी बैटिंग से काफी प्रभावित किया है.
चाहे वह इमर्जिंग एशिया कप, घरेलू क्रिकेट या फिर IPL जैसे बड़े टूर्नामेंट हो. इन सभी टूर्नामेंट में साई सुदर्शन के बल्ले से दनादन रन देखने को मिले हैं. लेकिन साईं को टीम इंडिया में खेलने का मौका नहीं मिल पाया, वहीं अब साईं भारत छोड़ इस देश से क्रिकेट खेलने का फैसला कर लिया है.
Sai Sudharsan इस टीम से खेलते हुए आएंगे नजर
टीम इंडिया में खेलने का हर किसी युवा खिलाड़ी का सपना होता है. लेकिन किस्मत वाले प्लेयर्स को ही मैन इन ब्लू से खेलने का मौका मिल पाता है. हालांकि हाल ही में चयनकर्ता अजीत अगरकर ने वेस्टइंडीज और आयरलैंड दौरे पर चुना. इस दौरान मुकेश कुमार, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा और ईशान को टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिला.
लेकिन शानदार फॉर्म में चल रहे साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) को बार-बार नजरअंदाज किया गया. जिसकी वजह से उन्होंने भारत छोड़ इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट (County Cricket ) खेलने का फैसला किया है. बता दें कि सरे ने अपने अंतिम तीन काउंटी चैम्पियनशिप मैचों के लिए भारतीय बल्लेबाज साई सुदर्शन के साथ अनुबंध किया है. जहां साई सुदर्शन अपनी बल्लेबाजी से कहर ढाहते हुए नजर आ सकते हैं.
शानदार फॉर्म में हैं साई सुदर्शन
साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) आईपीएल में गुजरात टाइटंस की ओर से खेलते हैं. साई ने 16वें सीजन में GT की ओर से धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 8 मैचों में 51.71 की शानदार औसत से 362 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतकीय पारी भी देखने को मिली.
वहीं इंडिया ए के लिए खेलते हुए पाकिस्तान के खिलाफ इमर्जिंग एशिया कप में शतक भी लगाया था. इस दौरान आठ प्रथम श्रेणी मैचों में 42.71 की औसत से 598 रन बनाए हैं. ऐसे में काउंटी क्रिकेट में भी उनके बल्ले से बड़ी पारी देखने को मिल सकती है.
Sai Sudharsan will be playing for Surrey in the final 3 matches of County Championship. pic.twitter.com/1h5n0dFZJd
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 31, 2023
यह भी पढ़े: जोस बटलर ने कराई ऐसी बेइज्जती, दुनियाभर में इंग्लैंड की हो रही थू-थू, रिव्यू का अजीबो-गरीब VIDEO हुआ वायरल