विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकबला भारत और इंग्लैंड के बीच इंग्लैंड के ओवल मैदान पर खेला गया था. फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन बनाए थे जिसके जवाब में भारतीय टीम 296 रन ही बना सकी. तीसरी पारी में ऑस्ट्रलिया ने 270 रन पर पारी को घोषित कर दिया था और टीम इंडिया के सामने 444 रनों का विशाल टारगेट खड़ा किया था. भारतीय टीम को मैच जीतने के लिए 444 रन बनाने थे. लेकिन टीम इंडिया इस मैच में 209 रनों से हार गई. टीम इंडिया (Team India) चौथी पारी में 444 रन नही बना सकी लेकिन बीते दिन इंग्लैंड की सरज़मीं पर ही एक टीम ने 501 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया और टेस्ट क्रिकेट मे इतिहास रच दिया.
सरे ने हासिल किया लक्ष्य
दरअसल इंग्लैंड में काउंटी चैंपियनशिप का मुकाबला सरे बनाम केंट के बीच खोला गया. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए केंट की टीम ने 301 रन बनाए थे. जिसके जवाब में सरे की टीम 145 रन पर ही ऑलआउट हो गई. पहली पारी में 156 रनों की बढ़त हासिल करने के बाद केंट ने दूसरी पारी में 344 रन बनाए और इस तरह केंट की टीम ने सरे को 500 रनों के लक्ष्य को हासिल करने के लिए दिया. सरे को मुकाबले की चौथी पारी में 501 रन हासिल कर लिया और इतिहास रच दिया. बता दें कि इस मैच में केंट की ओर से भारत के तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह भी खेल रहे थे.
98 साल का टूटा रिकॉर्ड
गौरतलब है कि सरे की टीम ने चौथी पारी में 501 रन के लक्ष्य को हासिल करने के बाद इतिहास रच दिया. काउंटी क्रिकेट में 98 बाद ऐसा हुआ जब किसी टीम ने चौथी पारी में 500 या इससे भी अधिक रनों के लक्ष्य को हासिल किया है. लेकिन क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है इस खेल में आए दिन रिकॉड बनते है और कभी न कभी टूट ही जाते हैं.
सरे के तीन बल्लेबाज़ों ने जड़ा शतक
सरे के बल्लेबाज़ों ने चौथी पारी में कमाल का खेल दिखाया और टीम के तीन बल्लेबाज़ों ने शतक भी जड़ा. सलामी बल्लेबाज़ डोमिनिक सिबली ने 415 गेंद में नाबाद 140 रन बनाए. जेमी स्मिथ ने 77 गेंद में 114 रन बनाए. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज़ बेन फोक्स ने 211 गेंद में 124 रनों की पारी खेली. जिसकी बदौलत सरे ने मुकाबले को अपने नाम कर लिया.
यह भी पढे़: BCCI ने इस खिलाड़ी को दी करुण नायर जैसी सजा, दोहरा शतक ठोकने के बावजूद छीन ली टीम इंडिया की जर्सी