New Update
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/31/bldYHnD32jFb5BbyFV0X.png)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी रहे शेन वॉर्न (Shane Warne) की मौत 2022 में थाईलैंड के विला में हुई है। दावा किया जा रहा था कि उन्हें हार्ट अटैक आया था, जिसके चलते उनकी मौत हो गई थी। लेकिन अब मामले को लेकर एक हैरतअंगेज खुलासा हुआ है। जिसमें बताया जा रहा है कि खिलाड़ी की मौत जिस विला में हुई थी। वहां से एक दवा को हटा दिया गया था। इस खबर के बाद से इस मामले में एक नया मोड़ आ गया है। 52 साल की उम्र में खिलाड़ी ने दुनिया को अलविदा कहा था, अब 3 साल के बाद केस में आए नए मोड़ पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।
ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ी रहे शेन वार्न (Shane Warne Death) ने साल 2022 में दुनिया को अलविदा कह दिया था। उनकी मौत 52 साल की उम्र में थाईलैंड के एक विला में हुई थी। स्पिनर की मौत की वजह हार्ट अटैक कही जा रही थी। लेकिन अब इस केस की जांच में 3 साल के बाद एक नया मोड़ सामने आ गया है। डेली मेल की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि थाईलैंड स्थित विला से वहां पर मौजूद एक पुलिस अधिकारी को कामाग्रा नामक दवा की बोतल हटाने का आदेश दिया गया था।
रिपोर्ट में लिखा गया है कि पुलिस अधिकारियों को कामाग्रा की बोतल हटाने का आदेश दिया गया था। रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि इस मामले को छिपाने में ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों का भी रोल हो सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक, सीनियर ऑफिसर नहीं चाहते थे कि शेन वॉर्न (Shane Warne) जैसी महान हस्ती की मौत को इस तरह से देखा जाए, इसलिए आधिकारिक रिपोर्ट में केवल हार्ट अटैक का जिक्र किया गया और किसी अन्य संभावित कारण को नजरअंदाज किया गया।
शेन वॉर्न (Shane Warne) को लेकर सामने आई इस रिपोर्ट के बाद से चर्चाओं के बाजार गर्म हो गया है। रिपोर्ट में पुलिस अधिकारी ने कहा है कि घटनास्थल पर उल्टी और खून के निशान भी मिले थे, लेकिन अधिकारियों के निर्देश पर कामाग्रा की बोतल को हटा दिया गया। ये एक संवेदनशील मामला है, जिसमें कई शक्तिशाली लोग शामिल हो सकते हैं, जो नहीं चाहते कि इसकी सच्चाई सार्वजनिक हो। हालांकि, ये साफ नहीं है कि वॉर्न ने इस दवा की कितनी मात्रा ली थी। जानकारी के मुताबिक, ये दवा इरेक्टाइल डिसफंक्शन के उपचार में इस्तेमाल की जाती है और इसमें सिल्डेनाफिल साइट्रेट होता है, जो वियाग्रा में पाया जाने वाला मुख्य घटक है। यूरोपीय यूनियन समेत कई देशों में ये बैन है। इसके इस्तेमाल से दिल की धड़कने भी बढ़ जाती हैं।
पूर्व ऑस्ट्रेलिया स्पिनर शेन वॉर्न (Shane Warne) थाईलैंड छुट्टियां मनाने गए थे। जहां पर उनकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, हॉस्पिटल ने पोस्टमार्टम के बाद कहा था कि उनकी मौत प्राकृतिक कारणों से हुई और किसी तरह की गड़बड़ी नहीं पाई गई थी। लेकिन अब इस रिपोर्ट ने सवाल खड़े कर दिए हैं।
ये भी पढ़ें- सिर्फ 1 वनडे में सिमट कर रह गया इस धाकड़ स्पिनर का करियर, शेन वॉर्न बनने का रखता था दम