Virat Kohli के रिटायरमेंट से उबर नहीं पा रहा ये भारतीय दिग्गज खिलाड़ी, संन्यास से वापसी करने के लिए किंग कोहली से लगाई फिर गुहार
Published - 22 May 2025, 06:27 PM

Table of Contents
Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के धुरंधर खिलाड़ी विराट कोहली ने टेस्ट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। किंग कोहली के टेस्ट से अलविदा कहने को लेकर कई एक्सपर्ट्स ने हैरानी जताई है। उनका कहना है कि विराट कोहली अभी दो से तीन साल आसानी से खेल सकते थे। लेकिन इंग्लिश टीम के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले ही उन्होंने रिटायरमेंट का ऐलान करके सभी को हैरान कर दिया है। अब टीम के एक दिग्गज पूर्व खिलाड़ी ने भी विराट कोहली (Virat Kohli) की टेस्ट रिटायरमेंट पर हैरान कर देने वाला बयान दिया हैं।
Virat Kohli के रिटायरमेंट के फैसले को मनोज तिवारी ने बताया ब्रेन फेड

भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) की टेस्ट रिटायरमेंट ने क्रिकेट जगत में धूचाल मचा दिया है। तमाम एक्सपर्ट्स ने उनके इस फैसले पर सवाल उठाया है, अब बंगाल क्रिकेट के धाकड़ खिलाड़ी मनोज तिवारी ने क्रिकबज पर बात करते हुए कहा विराट कोहली के फैसले को ब्रेन फेड पल करार दिया है। मनोज तिवारी ने कहा कि 'मुझे थोड़ा दुख हुआ। ऐसे दौर में जब टी20 क्रिकेट तेजी से आगे बढ़ रहा है, विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को जिंदा रखा है। विराट कोहली ने हमेशा टेस्ट क्रिकेट को प्राथमिकता दी। हमने उनकी कप्तानी में भी यही देखा। मैं उनसे कहूंगा कि वे अपनी आंखें बंद कर लें और जल्द से जल्द संन्यास वापस ले लें। इससे सभी क्रिकेट प्रशंसकों के चेहरों पर खुशी लौट आएगी। मैंने भी ऐसा ही किया।'
मनोज तिवारी बोले अभी Virat Kohli में बाकी है काफी क्रिकेट
बंगाल क्रिकेट एसोसिशन के खास और पूर्व खिलाड़ी मनोज तिवारी का कहना है कि विराट कोहली के अंदर अभी काफी क्रिकेट काफी है। उन्होंने कहा कि 'कभी-कभी आपके सामने ऐसा समय आता है, जब दिमाग में कुछ चल रहा होता है और आप तुरंत कोई फैसला ले लेते हैं। ये संभव है कि उनके साथ भी ऐसा हुआ होगा। उनमें (विराट कोहली) अभी भी बहुत क्रिकेट बाकी है। विराट कोहली 10,000 टेस्ट रन के बहुत करीब थे। हालांकि, ये उनके लिए महत्वपूर्ण नहीं हो सकता है, लेकिन बहुत से युवा क्रिकेटर टेस्ट क्रिकेट में अपना नाम बनाने और उस मुकाम तक पहुंचने का सपना देखते हैं। उनके (विराट कोहली) पास अच्छा मौका था। मुझे नहीं पता कि क्या गलत हुआ कि और उन्होंने ये फैसला लिया'।
इंग्लैंड के साथ सीरीज से पहले Virat Kohli ने कहा टेस्ट को अलविदा
टीम इंडिया को अब इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज करना है। जिसकी शुरुआत 20 जून से होगी। लेकिन इससे पहले ही रोहित शर्मा और विराट कोहली ने रिटायरमेंट ले ली है। धुरंधर खिलाड़ियों के इस फैसले ने सभी को हैरान कर दिया है, तो दूसरी ओर अब टीम इंडिया का अगला टेस्ट कप्तान कौन होगा? इस पर सभी की नजर है।
ये भी पढ़ें- विराट कोहली की रिटायरमेंट पर दे दिया बैन स्टोक्स ने बड़ा बयान