दुसरे टेस्ट से पहले टीम को लगा एक और बड़ा झटका टीम का सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी चोटिल होकर हुआ बाहर
Published - 01 Aug 2017, 01:00 PM | Updated - 24 Jul 2025, 03:22 AM

इस समय ऐसा लग रहा हैं, कि श्रीलंका की टीम का काफी बुरा दौर चल रहा क्योकि टीम के लिए कुछ भी सही होता नहीं दिख रहा हैं, पहले टीम का चैम्पियंस ट्रॉफी के खराब प्रदर्शन इसके बाद जब श्रीलंका की टीम वापस अपने देश आयीं तो उन्होंने जिम्बाम्बे के साथ घरेलू सीरिज खेली जिसमे टीम को वनडे में हार का सामना करना पड़ा और एकमात्र टेस्ट में भी काफी संघर्ष के बाद जीतने में कामयाब हो सकी थी. इन सारी चीजों के बीच टीम के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने कप्तानी को छोड़ दिया जिस कारण श्रीलंका की टीम को वनडे और टेस्ट में दों नयें कप्तानों की नियुक्ति करनी पड़ी और भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में नए कप्तान दिनेश चांदीमाल को निमोनिया हो जाने के कारण पहले टेस्ट से बाहर होना पड़ा था, लेकिन अब एक और बुरी खबर श्रीलंका क्रिकेट टीम के लिए दूसरे टेस्ट मैच से पहले आ रही हैं.
गेंदबाजी के कारण हारे थे पहला टेस्ट
श्रीलंका टीम को पहले टेस्ट मैच में 304 रन की बड़ी हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद टीम दूसरे टेस्ट मैच में उतरने से पहले अपने गेंदबाजी विभाग को मजबूत करने की पूरी कोशिश करेगी, लेकिन इससे पहले ही टीम को दूसरे टेस्ट मैच से पहले एक और झटका लग गया हैं, टीम के तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल अभी तक दूसरे टेस्ट मैच के लिए फिट नहीं हो सके हैं, जिस कारण वे दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेल सकेंगे. पहले टेस्ट में टीम के लिए लहिरू कुमारा और नुवान प्रदीप ने तेज गेंदबाजी का जिम्मा संभाला था, लेकिन सिर्फ नुवान को छोड़कर पहले टेस्ट में कोई और गेंदबाज प्रभावित करने में नाकाम साबित हुआ था.
पीठ की दर्द से जूझ रहे हैं
दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका की टीम किसी भी प्रकार का प्रयोग करने से बचना चाहेंगे लेकिन उन्हें सुरंगा लकमल के बैगेर इस मैच में उतरना पड़ेगा. सुरंगा को बेक की समस्या हैं, जिस कारण उन्हें पहले टेस्ट मैच से बाहर रखा गया था, टीम मैनेजमेंट को भरोसा था, कि वे दूसरे टेस्ट मैच से पहले फिट हो जायेंगे लेकिन ऐसा नहीं हो सका और वे फिटनेस टेस्ट में फैल हो गए. इस समय श्रीलंका की टीम के तीन महत्वपूर्ण खिलाड़ी इस टेस्ट सीरिज से लगभग बाहर हो चुके हैं, जिसमे लकमल, असेला गुनारत्ने जो कि 6 हफ़्तों तक क्रिकेट के मैदान से बाहर रहेंगे वहीं अनुभवी ऑफ स्पिनर रंगना हेराथ भी अपनी ऊँगली की चोट के कारण दूसरे टेस्ट मैच में बाहर रहने के पूरे आसार हैं.
दिनेश चांदिमाल खेल सकते हैं
इन सभी खिलाड़ियों के अलावा श्रीलंका टीम के लिए एक अच्छी खबर ये आ रही हैं, कि टीम के कप्तान दिनेश चांदीमाल दूसरे टेस्ट मैच में खेल सकते हैं. चांदीमाल निमोनिया के कारण पहले टेस्ट में नहीं खेल सके थे. भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट मैच 3 अगस्त से कोलम्बो में खेला जायेगा जिसके लिए दोनों टीमों ने कोलम्बो के मैदान में अभ्यास करना शुरू कर दिया हैं.