सुरेश रैना की इस बात से रोहित शर्मा को लग सकती है मिर्ची, ईशान किशन पर बड़ा खुलासा कर मचाई सनसनी

Published - 11 Sep 2023, 06:37 PM

सुरेश रैना की इस बात से Rohit Sharma को लग सकती है मिर्ची, ईशान किशन पर बड़ा खुलासा कर मचाई सनसनी

Rohit Sharma: टीम इंडिया के उभरते स्टार खिलाड़ी ईशान किशन इस वक्त शानदार फॉर्म में हैं. एशिया कप के ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई उनकी शानदार पारी ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. इस मैच में उन्होंने 82 रनों की शानदार पारी खेली. इस मैच में किशन ने अपने वास्तविक नंबर की बजाय पांचवें नंबर पर खेलते हुए 82 रन बनाये. इसी बीच अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने किशन के बल्लेबाजी क्रम को लेकर अपनी राय दी है. हालांकि रैना की राय रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर अच्छी नहीं थी.

सुरेश रैना ने Rohit Sharma को दी सलाह

Suresh Raina
Suresh Raina

दरअसल, सुरेश रैना का मानना है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुभमन गिल को दोनों में से किसी एक स्थान पर ओपनिंग करनी चाहिए. जियो सिनेमा पर बात करते हुए उन्होंने कहा, मैंने हमेशा कहा है कि इशान किशन को ओपनिंग करनी चाहिए, क्योंकि वह एक मजबूत किरदार है जो टीम का माहौल अच्छा रखता है। उन्होंने उन दिनों भी खूब मेहनत की. ईशान रांची से आते हैं इसलिए वो एमएस धोनी के बारे में काफी बातें करते थे और हर कोई धोनी जैसा बनना चाहता है. झारखंड के लिए ईशान का प्रदर्शन शानदार रहा. इसलिए धोनी ने मुझसे ईशान की विकेटकीपिंग पर नजर रखने को कहा.'

सुरेश रैना ने सुनाई कहानी

Suresh Raina

सुरेश रैना तत्कालीन आईपीएल फ्रेंचाइजी गुजरात लायंस का हिस्सा हुआ करते थे। इस दौरान इशान किशन भी टीम का हिस्सा थे. रैना ने इस युवा खिलाड़ी के साथ बिताए अपने समय को याद करते हुए कहा,

'मैंने (आरोन) फिंच से कहा कि अगर ड्वेन स्मिथ और ब्रेंडन मैकुलम नहीं खेल रहे हैं तो इशान किशन को सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभानी चाहिए. मैं तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करूंगा. बाकी बैटिंग ऑर्डर आप तय कर सकते हैं. मुझे याद है एक मैच में ईशान ने राजकोट में मुंबई इंडियंस के खिलाफ चार-पांच छक्के लगाए थे. ईशान ने जिस तरह का इरादा दिखाया, वैसी ही टीम एक खिलाड़ी से उम्मीद करती है। बिल्कुल ऋषभ पंत की तरह, जो हमेशा हंसाते रहते हैं और टीम के बीच बॉन्डिंग बनाए रखते हैं।”

Rohit Sharma और शुभमन गिल सलामी बल्लेबाज

सुरेश रैना के बयान से साफ है कि ईशान आने वाले सभी मैचों में किशन को ओपनिंग करते हुए देखना चाहते हैं. मालूम हो कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुभमन गिल भारतीय टीम के लिए ओपनिंग बल्लेबाज की भूमिका निभा रहे हैं. एशिया कप 2023 के बाद यह जोड़ी वर्ल्ड कप में भी पारी की शुरुआत करने की दावेदार है.

ये भी पढ़ें : साउथ अफ्रीका के खिलाफ 17 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, बुमराह बने कप्तान, रुतुराज समेत इन 5 खिलाड़ियों को मिला डेब्यू

Tagged:

shubman gill ISHAN KISHAN Rohit Sharma suresh raina
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.