Suresh Raina: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व आक्रामक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ सुरेश रैना इस समय सुर्ख़ियों में है. इस बात से हर कोई वाकिफ है कि रैना के आईपीएल में अब खेलने की संभावना ना के बराबर है. हालांकि उनके फैंस के लिए अच्छी खबर यह है कि वह आगे 2-3 साल और क्रिकेट खेलना चाहते हैं. जिसके लिए रैना मैदान में कड़ी मेहनत भी कर रहे हैं. अब जल्द ही एक बार फिर वो (Suresh Raina) ब्लू जर्सी पहनकर मैदान पर उतरने वाले हैं.
Suresh Raina विश्व की इन रोमांचक T20 लीग में खेलते हुए आएंगे नज़र
35 वर्षीय भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) अब आईपीएल छोड़कर अंतरराष्ट्रीय T20 लीग्स में खेलने का मन बनाया है. दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट के अनुसार, रैना साउथ अफ्रीका, यूएई और श्रीलंका की T20 लीग्स में खेलते हुए दिखाई देंगे. साथ ही वह आगामी रोड सेफ्टी सीरीज़ में भी भारतीय लेजेंड्स का प्रतिनिधित्व करेंगे. पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने दैनिक जागरण को कहा,
"मैं सबसे पहले 10 सितंबर से शुरू होने वाली रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में खेलूंगा। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, यूएई की लीग वालों ने भी संपर्क किया है. जैसे ही चीजें साफ होंगी, उसके बारे में भी बताऊंगा."
ऐसे में सुरेश रैना दक्षिण अफ्रीका की सीएसए T20 लीग में आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम जोबर्ग सुपर किंग्स के लिए भी खेलते हुए नज़र आ सकते हैं. क्योंकि वह सीएसके के पुराने खिलाड़ी हैं और टीम उन पर भरोसा जता सकती है.
"अब मैं बाकी लीगों को खेलने के लिए स्वतंत्र हूं"
सुरेश रैना ने आगे इस बात का भी ज़िक्र किया है कि उन्होंने उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ से अनापत्ति प्रमाण पत्र ले लिया है. साथ ही उन्होंने अपने फैसले के बारे में बीसीसीआई सचिव जय शाह और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला को भी सूचित किया है. साथ ही उन्होंने बाकी लीगों में खेलने का भी दावा किया है. सुरेश रैना (Suresh Raina) ने दैनिक जागरण से बातचीत करते हुए कहा,
"अभी मैं दो-तीन साल और क्रिकेट खेलना चाहता हूं. उत्तर प्रदेश में अब अच्छे लड़के आ गए हैं और उन्होंने टीम को अच्छे से संभाल लिया है. मैं यूपीसीए से एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र) ले लिया. बीसीसीआई सचिव जय शाह और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला को भी इस बारे में सूचित कर दिया. अब तक मेरा साथ देने के लिए मैं बीसीसीआई और यूपीसीए का धन्यवाद देता हूं. अब मैं बाकी लीग में खेलने के लिए स्वतंत्र हूं."
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और आईपीएल में मचाया है कोहराम
भारतीय पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास साल 2020 में लिया था. उससे पहले रैना ने भारत को अपने दम पर कई मुकाबले जितवाए हैं. बता दें कि रैना ने भारत के लिए 18 टेस्ट, 226 वनडे और 78 T20I मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने क्रमश: 768, 5615 और 1605 रन बनाए हैं.
इसके अलावा बात करें सुरेश रैना के आईपीएल करियर की तो, उन्होंने आईपीएल में खेले गए 205 मुकाबलों में 32.5 की औसत और 136.7 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 5528 रन बनाए हैं. जिसमें 39 अर्धशतक और 1 शतक भी शामिल है. रैना को मिस्टर आईपीएल के नाम से भी जाना जाता है.