IPL 2023 से पहले भारतीय फैंस को मिली एक और बड़ी खुशखबरी, धोनी के चेन्नई में फिर गरजेगा सुरेश रैना का बल्ला

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IPL 2023 से पहले भारतीय फैंस को मिली एक और बड़ी खुशखबरी, धोनी के चेन्नई में फिर गरजेगा सुरेश रैना का बल्ला

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) भारत के महान बल्लेबाजों में से एक हैं। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने टीम के लिए कई सर्वश्रेष्ठ और जिताऊ पारियां खेली है। उन्होंने साल 2020 में अंततराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। लेकिन उनके रिटायर होने के बाद भी फैंस की दिल में उनको खेलते हुए देखने की काफी तमन्ना रहती है। ऐसे में रैना के प्रसंशकों के लिए एक बहुत ही बड़ी खुशखबरी सामने आई है।

चेन्नई में गरजेगा Suresh Raina का बल्ला

Suresh Raina will be leading Gladiators in the T10 League 2022

सुरेश रैना को बल्लेबाजी करते हुए देखना फैंस को आज भी उतना ही पसंद है जब वो इस फ्रेंचाइजी और टीम इंडिया के लिए खेला करते थे। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपने बल्ले के जादू से कई बड़ी-बड़ी टीमों का घमंड चकनाचूर कर दिया था। लेकिन साल 2020 में क्रिकेट को अलविदा कह उन्होंने सबको हैरान कर दिया। हालांकि, फैंस ने यह सोचकर खुद को संभाला कि वह रैना को आईपीएल में खेलते हुए देख सकते हैं। लेकिन आईपीएल 2022 में वह अनसोल्ड रह गए। जिसके बाद उन्होंने भारतीय लीग से भी संन्यास ले लिया।

Suresh Raina बने इस लीग का हिस्सा

Suresh Raina

मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना के आईपीएल से भी संन्यास लेने के बाद फैंस ने उम्मीद छोड़ दी थी कि वे कभी इस बाएं हाथ के बल्लेबाज को दोबारा खेलते हुए देख पाएंगे। लेकिन अब इस प्रशंसकों के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, रैना को कन्नड़ चलनचित्र कप 2023 के तीसरे सीजन का हिस्सा बनाया गया है। इस टूर्नामेंट में भारत समेत कई इंटरनेशनल दिग्गज खिलाड़ी शामिल होंगे। इसमें छह टीमें भाग लेंगी। जिनका नाम है गंगा वॉरियर्स, राष्ट्रकूट पैंथर्स, विजयनगर पैट्रियट्स, वोडेयार चार्जर्स और होयसला ईगल्स।

Suresh Raina के अलावा ये खिलाड़ी आ सकते हैं नजर

Suresh Raina Captaincy record

अगले महीने चेन्नई के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में टी10 के फॉर्मेट में केकेसी खेला जाएगा। सुरेश (Suresh Raina) के अलावा  सुब्रमण्यम बद्रीनाथ, वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा और क्रिस गेल, साउथ अफ्रीका के हर्षल गिब्स और श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान को कप्तानी दी जा सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक केकेसी 24 और 25 फरवरी को खेला जाएगा। इसी के साथ बता दें कि टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ऐक्टर किच्चा सुदीप ने कहा है कि 10 फॉर्मेट से दर्शकों का काफी मनोरंजन होता है। उन्होंने कहा कि ये कप उनका सपना था और जो इससे जड़ रहा है, वो मेरे परिवार का हिस्सा है।

 Also Read: VIDEO: मैच खत्म होने से पहले ही सुंदर ने मान ली थी हार, मिचेल सेंटनर ने भी हाथ मिलाकर टीम इंडिया को दे दी थी विदाई

MS Dhoni suresh raina indian cricket team एमएस धोनी सुरेश रैना IPL 2023