भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर और लंबे समय तक सीएसके के साथ आईपीएल में जुड़े रहे सुरेश रैना (Suresh Raina) ने प्लेऑफ के मुकाबले संपन्न होने से पहले ही बड़ी प्रतिक्रिया दी है. इस साल इंडियन प्रीमियर लीग के मैच संपन्न हो चुके हैं और प्लेऑफ का आगाज मंगलवार से होगा. इसी बीच सुरेश रैना (Suresh Raina) ने अपने जारी किए गए बयान में आरसीबी के फाइनल जीतने की ख्वाहिश जताई है. इसके पीछे की उन्होंने वजह का भी खुलासा किया है.
आरसीबी को फाइनल जीतते हुए देखना चाहते हैं रैना
मुंबई इंडियंस की बदौलत इस साल फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी में आखिरकार आरसीबी आईपीएल 2022 के प्लेऑफ में पहुंच गई है. लेकिन, खिताब पर जीत हासिल करने के लिए उसे लगातार तीनों मैच जीतने होंगे. क्योंकि टीम को पहले एलिमिनेटर मैच, फिर क्वालीफायर और फिर फाइनल मैच जीतना होगा.
अब प्लेऑफ के मैचों में नतीजा क्या होने वाला है ये तो खैर मुकाबले के बाद ही पता चलेगा. लेकिन, उससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स को 4 बार चैंपियन बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले सुरेश रैना (Suresh Raina) ने स्टार स्पोर्ट्स पर इस बारे में बात करते हुए कहा,
"मैं वाकई में चाहता हूं कि आरसीबी इस साल आईपीएल ट्रॉफी जीते. क्योंकि इसकी मुख्य वजह विराट कोहली हैं."
प्लेऑफ में पहुंचने के लिए आरसीबी को करना पड़ा है काफी संघर्ष
दरअसल सुरेश रैना (Suresh Raina) ने स्पष्ट तौर पर ये बात कह दी है कि आरसीबी को विराट कोहली के लिए आईपीएल 2022 का खिताब जीतना चाहिए. हालांकि, प्लेऑफ में भी पहुंचने के लिए टीम को कई उतार-चढ़ाव से गुजरना पड़ा था. ऐसे में रॉय चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए कोई भी रास्ता आसान नहीं होने वाला है. कई बार प्लेऑफ में पहुंचने के बाद भी आरसीबी को खिताब से हाथ धोना पड़ा है.
आईपीएल 2022 की ट्रॉफी को अपने नाम करने के लिए आरसीबी को पहले एलिमिनेटर मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स का सामना करना होगा और उसे अपने रास्ते से हटाना होगा. इसके बाद क्वालीफायर 2 में क्वालीफायर 1 को हारने वाली टीम से भिड़ना होगा और उसे शिकस्त देने के बाद टूर्नामेंट के फाइनल में भिड़ना होगा. इस तरह लगातार तीन मैच जीतना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए कठिन काम तो है. लेकिन, ऐसा भी नहीं है कि ये नामुमकिन हो. ऐसे में Suresh Raina की ये दिली तमन्ना पूरी होती है या नहीं येदेखने वाली बात होगी.