IPL 2022: रैना का वीडियो शेयर कर खुद बुरी तरह फंस गई CSK, बुरी तरह भड़के फैंस सुना रहे खरी-खोटी

author-image
Shilpi Sharma
New Update
IPL 2022 Auction Chennai Super Kings share Suresh Raina video trolled on social media

IPL 2022 ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने अपने कई खिलाड़ियों को नीलामी के जरिए हासिल किया. फैंस को यकीन था कि सुरेश रैना (Suresh Raina) पर फिर से एमएस धोनी की कप्तानी वाली टीम यकीन जताएगी. लेकिन, भरोसा तो छोड़िए इस फ्रेंचाइजी ने उन पर बोली तक नहीं लगाई और रैना अनसोल्ड रह गए. इस टीम ने कुल 25 खिलाड़ियों को खुद से जोड़ा और इनमें इस ऑवराउंडर का नाम नहीं आया. अब टीम की ओर से साझा किया गया वीडियो चेन्नई सपर किंग्स (CSK) पर ही भारी पड़ गया है.

वीडियो साझा कर बुरी तरह फंसी टीम

 CSK Trolled After Share Suresh Raina Video

चेन्नई टीम की ओर से किए गए इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर फ्रेंचाइजी को जमकर ट्रोल किया जा रहा था. लेकिन, अब एक बार फिर सीएसके टीम फैंस के निशाने पर चढ गई है. दरअसल धोनी की टीम ने सुरेश रैना का एक वीडियो (Suresh Raina Video) साझा किया है जिसमें उनके बेहतरीन योगदान के लिए टीम ने उन्हें सलाम किया है. इस फ्रेंचाइजी ने शेयर किए गए 2 मिनट के वीडियो में उनकी उपलब्धियों के बारे में बात की है.

हालांकि जैसे ही चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने इस वीडियो को अपने अकाउंट के जरिए साझा किया इसके बाद तो फैंस का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया. 2 मिनट 13 सेकेंड के इस वीडियो में सुरेश रैना के साल 2008 से लेकर 2021 तक के करियर के सफर के बारे में बताया है. जिसमें रैना की प्रैक्टिस, उनकी टीम के साथ बॉन्डिंग और साथी खिलाड़ियों से दोस्ती दिखाई गई है.

फ्रेंचाइजी को जमकर लताड़ लगा रहे हैं फैंस

 CSK Share Suresh Raina Video

इसके साथ ही टीम के मालिक उनके प्रदर्शन और योगदान की तारीफ भी कर रहे हैं. हालांकि फैंस को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की ओर से पोस्ट किए गए इस वीडियो में कुछ नजर आ रहा है तो सिर्फ दिखावा नजर आ रहा है. फैंस का यह सवाल है कि यदि रैना का योगदान इतना ही शानदार था तो उन्हें ऑक्शन में क्यों नहीं खरीदा गया?

https://twitter.com/ChennaiIPL/status/1495648679658913799?s=20&t=jFIzLgMNdUQ4-Au9kHbu4Q

एक फैन ने तो इस वीडियो पर गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा,

‘सीएसके को शर्म नहीं आती. वो दिखावा कर रही है कि रैना के साथ कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन, मेगा ऑक्शन में उनको इज्जत नहीं दी. धोनी के जाते ही ये फ्रेंचाइजी खत्म हो जाएगी.’

IPL 2022 Suresh Raina latest video IPL Mega Auction 2022 suresh raina