रिपोर्ट्स: आईपीएल में अब कभी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए नहीं खेलेंगे सुरेश रैना

Published - 31 Aug 2020, 11:39 AM

खिलाड़ी

चेन्नई सुपर किंग्स के धाकड़ बल्लेबाज सुरेश रैना ने शनिवार को आईपीएल को बीच में ही छोड़कर स्वदेश लौटे का फैसला किया था. जिसके बाद ये ये भी ख़बरें सामने आई थीं कि रैना अब आईपीएल 2020 का हिस्सा नहीं होंगे. वहीं अभी रैना के फैन्स के लिए एक नई खबर सामने आई है. दरअसल सूत्रों के हवाले से ये खबर सामने आई है कि सुरेश रैना आईपीएल 2021 में एक बार फिर आईपीएल ऑक्शन में शामिल हो सकते हैं.

सुरेश रैना अब कभी नहीं खेलेंगे चेन्नई के लिए

दरअसल आईपीएल के विश्वसनीय सूत्रों ने पीटीआई से बात करते हुए इस बात का खुलासा किया है इस सीजन रैना आईपीएल में वापसी करते नहीं दिखेंगे, लेकिन वो अगले वर्ष यानी आईपीएल 2021 के ऑक्शन में जरूर दिखाई देंगे. सूत्र ने कहा,

"वह इस सीजन में अनुपलब्ध हैं और सीएसके द्वारा जारी किए गए आधिकारिक बयान से यह स्पष्ट है, कि वो अब कभी भी सीएसके के लिए दोबारा नहीं खेलेंगे. सुनने में यह बहुत ही अनुचित लगता है कि रैना की चेन्नई की टीम में वापसी की कोई संभावना नहीं है. हालाँकि एक बात है जो रैना के फैंस को खुश कर सकती है और वो ये हैं कि हो सकता है, अगले साल नीलामी में वापस आ जाए और कोई और उन्हें चुन ले."

होटल में कमरे को लेकर हुआ था विवाद

सुरेश रैना

दुबई में स्थित सीएसके शिविर से कोरोने वायरस के 13 मामले सामने आए थे, जिसमें दो खिलाड़ी भी शामिल थे. अब यह सामने आया है कि क्वारंटाइन समय के दौरान 32 वर्षीय रैना के आचरण से टीम प्रबंधन विशेष रूप से खुश नहीं था. सूत्र ने रैना और टीम प्रबंधन के बीच हुए विवाद का भी खुलासा किया है. आइपीएल से जुड़े सूत्र ने पीटीआइ से बात करते हुए कहा है,

"सीएसके के मानकों के अनुसार कोच, कप्तान और प्रबंधक को कमरों का सेट मिलता है. हालांकि, रैना को किसी भी होटल में एक अच्छा रूम भी मिलता है जहां फ्रेंचाइजी के बाकी सदस्य ठहरते हैं. यह सिर्फ इतना है कि उनके कमरे में बालकनी नहीं थी. यह एक मुद्दा था, लेकिन मुझे लगता है कि भारत लौटने के लिए काफी बड़ा नहीं है. चेन्नई में कोरोना के बढ़ने के डर से उन्होंने यह फैसला किया है."

रैना की गैरमौजूदगी में ऋतुराज पर है सीएसके की नजर

आइपीएल से जुड़े सूत्र ने इस बात का भी खुलासा किया है कि सुरेश रैना की गैरमौजूदगी में अब सीएसके युवा बल्लेबाज रितुराज गायकवाड़ की ओर देख रही है, जो मध्य क्रम में फिट हो सकते हैं. बता दें कि सुरेश रैना को मिस्टर आइपीएल कहा जाता है, क्योंकि उन्होंने आइपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.

हालांकि, पिछले सीजन में विराट कोहली ने उनको पीछे छोड़ दिया था, लेकिन दोनों में ज्यादा अंतर नहीं है. विराट कोहली 5412 रनों के साथ टॉप पर हैं, जबकि रैना 4527 रनों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। रैना के रहते चेन्नई ने 3 ट्रॉफियां भी जीती हैं.

Tagged:

चेन्नई सुपर किंग्स सुरेश रैना आईपीएल 2020