"ये भारत में रहने लायक नहीं है", सुरेश रैना ने विवादित बयान से भारत को दिखाया नीचा! तो फैंस ने उठाई देश से बाहर करने की मांग

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Suresh Raina Trolled for his Comment Over MS Dhoni

इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) संन्यास के बाद भी चर्चा में बने रहते हैं. कभी IPL को बीच में छोड़ कर तो कभी IPL निलामी में किसी भी फ्रेंचाइजी द्वारा नहीं खरीदे जाने की वजह से खबरों में रहे रैना सोशल मीडिया पर एकबार फिर ट्रेंड कर रहे हैं.

इस बार वजह IPL नहीं बल्कि उनका एक बयान है जो उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को लेकर दिया है. ये तो सबको पता है कि सुरेश रैना (Suresh Raina) धोनी को अपना सबसे अच्छा दोस्त और बड़ा भाई मानते हैं तो फिर उन्हें लेकर रैना ने ऐसा कौन सा बयान दे दिया है जिसके बाद उनकी देशभक्ति पर सवाल उठ रहे हैं.

क्या कहा है रैना ने?

Return of Suresh Raina offers flexibility to Indian middle order - myKhel

सुरेश रैना (Suresh Raina) की धोनी के साथ नजदीकी किसी से छुपी नहीं है और वे अक्सर धोनी की तारीफ करते रहते हैं लेकिन इस बार धोनी की तारीफ उन्हें महंगी पड़ सकती है. दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान धोनी के बारे में बात करते हुए सुरेश रैना ने कहा कि,

“मुझमें और धोनी में काफी समनाताएं हैं. वे रांची जैसे छोटे शहर से आए जबकि मैं गाजियाबाद से, हम दोनों ने लगभग पूरा करियर एक साथ बिताया, IPL में भी साथ रहे, इसलिए धोनी के साथ मेरा एक विशेष जुड़ाव है और मुझे लगता है कि पहले धोनी और फिर देश के लिए खेला.” 

अब जाहिर है कि ऐसे बयान देने के बाद सोशल मीडिया पर रैना को ट्रोल होना ही था क्योंकि उन्होंने देश की जगह एक व्यक्ति को पहले रखा है. कोई किसी का कितना भी खास क्यों न हो लेकिन वो देश के उपर नहीं हो सकता है. रैना भी जब क्रिकेट खेलते थे तो उनकी जर्सी पर इंडिया का लोगो होता था उन्हें इंडिया के लिए खेलने के लिए जाना गया न कि धोनी के लिए और उनकी दोस्ती के लिए. अपने बयान के बाद सुरेश रैना सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से ट्रोल हो रहे हैं.

रैना के बयान पर आए ट्वीटर रिएक्शन

https://twitter.com/iamitamu/status/1622200095096852481?s=20&t=2oO-2IEwJCs8DLhRUfwqoA

MS Dhoni suresh raina