'थोड़े बहुत जो चांस थे वो भी खत्म', Suresh Raina ने ऐसा क्या कह दिया की सोशल मीजिया पर हो गए ट्रोल

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Thodi bahut jo Chance thi Wo bhi khatam Suresh Raina Trolled on social media

आईपीएल 2022 का 15वां सीजन शुरू होने वाला है और उससे पहले सुरेश रैना (Suresh Raina) ने सीएसके की कप्तानी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. एमएस धोनी ने अपने नेतृत्व में अब तक चेन्नई को 4 बार चैंपियन बनाया है. लेकिन, अब ऐसी खबरें सामने आ रही है कि इस साल बतौर कप्तान और प्लेयर ये धोनी का आखिरी सीजन होगा. पूरे 40 साल के हो चुके धोनी के आईपीएल से जल्द ही संन्यास लेने की भी खबरें सामने आ रही हैं. ऐसे में सुरेश रैना (Suresh Raina) ने जिन खिलाड़ियों को अगले कप्तान के तौर पर चुना है, उसके बाद से उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है.

सीएसके की कैप्टेंसी पर सुझाए गए नाम के बाद ट्रोल हुए रैना

 Suresh Raina Trolled on social media PC- BCCI

सुरेश रैना (Suresh Raina) ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए उन चार खिलाड़ियों के नाम का खुलासा किया था, जो धोनी के बाद सीएसके की कप्तानी कर सकते हैं. उन्होंने अपने बयान में कहा, 'रविंद्र जडेजा, अंबाती रायुडू, रॉबिन उथप्पा और ड्वेन ब्रावो आने वाले समय में सीएसके की कप्तानी कर सकते हैं.' इसके साथ ही उन्होंने इन चारों की तारीफ में कसीदे पढ़ते हुए आगे कहा, 'ये सभी काबिल हैं और गेम को अच्छी से समझते हैं. ये एमएस की जगह ले सकते हैं.'

बस फिर क्या था रैना का ये बायन सामने आने के बाद तो फैंस ने उन्हें उनकी प्रतिक्रिया पर ही ट्रोल कर दिया. उनके इस बयान का यूजर्स जमकर मजाक भी बना रहे हैं. जैसा कि आप इस आर्टिकल में साझा किए गए ट्वीट्स के जरिए देख सकते हैं.

सोशल मीडिया पर Suresh Raina को लेकर आ रही है ऐसी प्रतिक्रिया

https://twitter.com/Mahammed_isaq/status/1506297997138829323?s=20&t=KZyj_h18QsnNo3E9xutxzQ

https://twitter.com/TweetsByArnav/status/1506312334528036867?s=20&t=KZyj_h18QsnNo3E9xutxzQ

https://twitter.com/jaanekyabaathai/status/1506310716650766336?s=20&t=KZyj_h18QsnNo3E9xutxzQ

https://twitter.com/RainaaFann/status/1506289697865482243?s=20&t=KZyj_h18QsnNo3E9xutxzQ

https://twitter.com/IPL2022_auction/status/1505254792892878850?s=20&t=KZyj_h18QsnNo3E9xutxzQ

https://twitter.com/Mahammed_isaq/status/1506297997138829323?s=20&t=njg9O3eJBTZ778ALFtacYg

MS Dhoni IPL 2022 csk suresh raina