IPL 2026 से पहले सुरेश रैना ने उठाया बड़ा कदम, 38 साल की उम्र में इस टीम से खेलने का किया फैसला

Published - 01 Oct 2025, 08:59 AM | Updated - 01 Oct 2025, 09:24 AM

Suresh Raina Took A Big Step Before Ipl 2026 Decided To Play For This Team At The Age Of 38

Suresh Raina : भारत के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने आईपीएल 2026 से पहले एक बड़ा कदम उठाते हुए अपने फैसले से प्रशंसकों को चौंका दिया है। 38 वर्षीय यह अनुभवी बाएं हाथ का बल्लेबाज एक नई टीम के साथ प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करने को तैयार है।

अपनी निरंतरता और मैच जिताऊ पारियों के लिए "मिस्टर आईपीएल" के नाम से मशहूर सुरेश रैना (Suresh Raina) की वापसी की खबर खूब सुर्खियां बटोर रही है। उनके अनुभव और नेतृत्व क्षमता से उनकी टीम को मजबूती मिलने की उम्मीद है। प्रशंसक इस बल्लेबाज को फिर से बड़े मंच पर खेलते हुए देखने को लेकर उत्सुक हैं।

Suresh Raina ने उठाया बड़ा कदम

भारतीय क्रिकेट के ‘Mr. IPL’ कहे जाने वाले सुरेश रैना (Suresh Raina) ने 38 साल की उम्र में एक बड़ा फैसला लेते हुए प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी का रुख किया है। आईपीएल 2026 से पहले रैना कनाडा सुपर 60 लीग में खेलते हुए नजर आएंगे। यह टूर्नामेंट 08 से 13 अक्टूबर 2025 तक वैंकूवर के प्रतिष्ठित बीसी प्लेस में आयोजित होगा।

रैना टोरंटो सिक्सर्स की ओर से मैदान पर उतरेंगे। उनके शामिल होने से इस लीग को न केवल लोकप्रियता मिलेगी बल्कि दर्शकों में रोमांच भी कई गुना बढ़ने की उम्मीद है। साथ ही रैना के जुड़ने से टीम में बल्लेबाजी स्थिरता आएगी, जिससे एलेक्स हेल्स और जेसन रॉय को खुलकर शॉट खेलने की आजादी मिलेगी।

ये भी पढ़ें- दिनेश कार्तिक ने संन्यास ये लिया यु-टर्न, IPL 2026 से पहले ज्वाइन की ये फ्रेंचाइजी

रैना के अनुभव टीम के लिए साबित होगा फायदेमंद

बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी और शानदार फील्डिंग के लिए लंबे समय से जाने जाते हैं। उन्होंने अपने करियर में भारत को कई अहम जीत दिलाई हैं और 2011 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का भी हिस्सा रहे हैं। इस बार उनका अनुभव टोरंटो सिक्सर्स के लिए अहम साबित हो सकता है।

रैना ने खुद टीम से जुड़ने को लेकर कहा, “मैं कनाडा सुपर 60 का हिस्सा बनकर बहुत उत्साहित हूं। यह उद्घाटन संस्करण है और पहले से ही खास महसूस हो रहा है। टोरंटो सिक्सर्स की टीम संतुलित है जिसमें बड़े अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और कनाडाई प्रतिभाएं शामिल हैं। मैं उनके साथ खेलकर टीम की सफलता में योगदान देने के लिए तैयार हूं।”

रैना ने वाइट बॉल क्रिकेट में भारत के लिए वनडे और टी20 में क्रमशः 226 और 78 मुकाबले खेले हैं। इनमें उन्होंने वनडे में जहां 35.31 की औसत से 5615 रन बनाए हैं, वहीं टी20 फॉर्मेट में उनके नाम 29.16 की औसत से 1604 रन दर्ज है। वनडे में उनके बल्ले से 5 शतक और 36 अर्धशतक निकले हैं, वहीं टी20 क्रिकेट में उन्होंने एक शतक और 5 अर्धशतक जड़े हैं।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सुरेश रैना (Suresh Raina) ने 200 पारियां खेली हैं, जिसमें 32.52 की औसत और करीब 137 के स्ट्राइक रेट से 5528 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 39 अर्धशतक लगाए हैं।

रैना के शामिल होने से कनाडा लीग को मिलेगी पॉपुलैरिटी

कनाडा सुपर 60 के संस्थापक और चेयरमैन अभिषेक शाह ने कहा कि सुरेश रैना (Suresh Raina) का इस प्रतियोगिता में शामिल होना युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणादायी साबित होगा। वहीं, टोरंटो सिक्सर्स के सीईओ सामी फरीदी ने भी रैना के टीम में आने को सम्मान की बात बताया। उन्होंने कहा कि वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ी का अनुभव टीम के लिए बहुत बड़ा लाभ होगा।

लीग आयोजकों को भी विश्वास है कि रैना की मौजूदगी से इस टूर्नामेंट की लोकप्रियता वैश्विक स्तर पर बढ़ेगी। टोरंटो सिक्सर्स का पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ब्रैम्पटन ब्लिट्ज के खिलाफ होगा, जहां दर्शकों को रैना के बल्ले से एक बार फिर पुराने अंदाज में चौके-छक्के देखने की उम्मीद रहेगी।

ये भी पढ़ें- Asia Cup 2025 खत्म हुए नहीं हुए थे 24 घंटे, इन 2 खिलाड़ियों ने कर दिया संन्यास का ऐलान

Tagged:

team india suresh raina ipl CHENNAI SUPER KINGS (CSK) csk cricket news T20 Cricket Canadian Premier League