भारत के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) समय से पहले क्रिकेट भले ही संन्यास ले लिया हो, लेकिन उनके अंदर आज भी क्रिकेट बाकी है. जिसका अंदाजा रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 में खेली गई धुआंधार पारियों को देखकर लागाया जा सकता है. रैना को फिल्डिंग का चिता भी कहा है. क्योंकि वो मैदान पर काफी एक्टिव रहते हैं. रैना मुश्किल से मुश्किल कैच को आसान बना देते हैं. उन्होने सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पॉइंट पर एक शानदार कैच पकड़ा था, जिसकी चर्चा पूरे क्रिकेट जगत में हुई थी. वहीं सोशल मीडिया पर उनका मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें फिल्डिंग के दौरान बल्लेबाज को मजाकिया अंदाज में डराते हुए नजर आ रहे हैं.
Suresh Raina ने बल्लेबाज को ऐसे डराया
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 के दूसरे संस्करण के फाइनल मुकाबला India Legends vs Sri Lanka Legends के बीच खेला गया. सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की अगुआई वाली इंडिया लीजेंड्स ने खिताबी मुकाबले में श्रीलंका लीजेंड्स को 33 रनों हरा दिया. दूसरी बार टाइटल अपने नाम कर लिया. वहीं इस मैच के दौरान मजेदार नजारा देखने को मिला. दरअसल हुआ कुछ यूं था कि श्रीलंका लीजेंड्स की टीम 195 रनों का पीछा कर ही थी और इस टीम के कप्तान तिलकरत्ने दिलशान नॉन स्ट्राइक पर मौजूद थे
जैसे ही श्रीलंका बल्लेबाज ने शाट्स खेला तो नॉन स्ट्राइक छोर से दिलशान रन लेने के लिए आगे बढ़ने की कोशिश करते हैं. तभी रैना बॉल को फिल्ड कर लेते हैं. तिलकरत्ने दिलशान (Tillakaratne Dilshan) को डराने की कोशिश करते हैं. जिसके बाद दिलशान दोनों भाजुओं को फैलाकर रैना को गले लागा लेते हैं. जिसके बाद यह खूबसूरत नजारा कैमरे में कैद हो जाता हैं. वैसे दिलशान इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं. जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द सीरीज भी चुना गया है.
Suresh Raina is a fantastic character in the game. pic.twitter.com/NW9jv4Mn1K
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 2, 2022
रैना ने LLC में बल्ले के साथ दिखाए तेवर
सुरेश रैना (Suresh Raina) ने कुछ दिनों पहले ही क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था. लेकिन क्रिकेट को लेकर उनकी व्यस्तता कम नहीं हुई है. इसके बाद वह लीजेंड्स क्रिकेट लीग (LLC) और रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में सचिन की टीम इंडिया लीजेंड्स के साथ धमाल मचा रहे हैं. रैना भले ही फाइनल मुकाबले में 4 रन बनाकर आउट हो गए हो लेकिन इससे पहले उन्होंने पहले मैच में 22 गेंदों में 33 रनों की शानदार पारी खेली थी.