"उसे समय दे दो", ना फॉर्म ना फिटनेस फिर भी रोहित शर्मा के बचाव में उतरे सुरेश रैना, तारीफ में कह गए बड़ी बात

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Suresh Raina - Rohit Sharma

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) ने रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. रोहित शर्मा बांग्लादेश दौरे पर वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में इंजर्ड हो गए थे. जिसकी वजह से केएल राहुल को टेस्ट में कप्तानी करते हुए देखा गया था. वहीं हिटमैन 10 जनवरी से श्रीलंका के खिलाफ शुरू हो रही वनडे सीरीज में दोबारा कप्तानी करते हुए नजर आने वाले हैं. इस बीच उनकी कप्तानी और टीम में जगह को लेकर बड़ा सवालिया निशान खड़ा किया है, वहीं सुरेश ने भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दर्ज की है.

Suresh Raina ने रोहित की कप्तानी का किया समर्थन

suresh raina said hardik pandya is X Factor in t20 world cup 2022

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मौजूदा समय में टीम इंडिया के तीनों प्रारूप में कप्तान है. लेकिन पिछले कुछ महीनों में सुनने में आया है कि उनसे किसी एक फॉर्मेट की कप्तानी छिनी जा सकती है. क्योंकि वह हिटमैन की कप्तानी में एशिया कप और टी20 विश्व कप मे हार का सामना करना पड़ा था.

जिसके बाद उन्हें कप्तानी से हटाए जाने की मांग की जा रही थी, लेकिन पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) ने रोहित शर्मा की कप्तानी समर्थन करते हुए कहा कि ''रोहित शर्मा स्थिर कप्तान है उन्हें और समय देना चाहिए''. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा क्या रोहित इस बार पाकिस्तान में खेले जाने वाले एशिया कप मे चैंपियन बना पाते हैं या नहीं.

क्या कहते हैं हिटमैन की कप्तानी के आंकड़े

publive-image

टीम इंडिया को इस साल रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में वनडे विश्व कप और एशिया कप खेलना है. ऐसे में फैंस उनसे उम्मीद लगाए बैठे हैं कि साल 2022 की तरह निराशा हाथ ना लगे.

बता दें कि रोहित ने पिछले साल 8 वनडे मैंचों में टीम कमान संभाली. जिसमें से 5 मैचों में जीत और 3 में हार का सामना करना पड़ा. जबकि पिछले साल 43 टी20 मैचों में कप्तानी करते हुए 25 में जीत और 8 मैचों में हार का सामना करना पड़ा हैं. इस लिहाज से कह  सकते है कि वह अच्छे कप्तान है लेकिन बड़े टूर्नामेंट में खिताब नहीं दिला पाए है.

यह भी पढ़े: “उन्हें खरीदने के लिए मेरे पास पैसे नहीं थे…”, दसुन शनाका की तूफानी पारी देख गौतम गंभीर को हुआ अफसोस, IPL में ना खरीदने की बताई वजह

Rohit Sharma suresh raina IND vs SL 2023