सुरेश रैना के सपोर्ट में उतरे फैंस, सोशल मीडिया पर चल रहा #मैं_भी_ब्राह्मण

author-image
Sonam Gupta
New Update
suresh raina IPL mi csk

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) के 'ब्राह्मण' वाले बयान को लेकर पहले सोशल मीडिया पर खिलाड़ी को काफी ज्यादा ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। वामपंथियों ने रैना को काफी खरी-खोटी सुनाई थी। लेकिन अब फैंस रैना के सपोर्ट में उतर आए हैं। ट्विटर पर 'मैं भी ब्राह्मण' के हैशटैग के जरिए फैंस खिलाड़ी का समर्थन करते नजर आ रहे हैं। उनका मानना है कि यदि कोई अपनी जाति बताता है, तो इसमें क्या गलत है।

कहां से उठा Suresh Raina का 'ब्राह्मण' वाला विवाद

Suresh Raina

एक ओर जहां Suresh Raina को अपने 'ब्राह्मण' वाले बयान पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा, तो अब सोशल मीडिया पर लोग भारी संख्या में उनके सपोर्ट में उतर आए हैं। मगर क्या आप जानते हैं कि आखिर ये मामला शुरु कब और कहां से हुआ? दरअसल, TNPL मैच के दौरान एक कमेंटेटर ने रैना से पूछा, उन्होंने दक्षिण भारतीय संस्कृति को कैसे अपनाया है।

इसके जवाब में सुरेश रैना ने कहा, ‘मुझे लगता है, मैं भी ब्राह्मण हूं। मैं 2004 से चेन्नई में खेल रहा हूं। मुझे यहां कि संस्कृति से प्यार है। मैं अपने साथियों से प्यार करता हूं। मैं अनिरुद्ध श्रीकांत के साथ खेल चुका हूं। सुब्रमण्यम बद्रीनाथ और एल बालाजी भी हैं। मुझे चेन्नई की संस्कृति पसंद है। मैं भाग्यशाली हूं कि मैं सीएसके का हिस्सा हूं।’ 

बस फिर क्या था, रैना का ये बयान देखते-देखते वायरल हो गया और विवाद छिड़ गया। इस वक्त ट्विटर पर #मैं_भी_ब्राह्मण तेजी से ट्रेंड कर रहा है, जिसमें काफी बड़ी संख्या में लोग रैना के सपोर्ट में नजर आ रहे हैं। पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद ने भी रैना के समर्थन में ट्वीट किया है।

Suresh Raina के सपोर्ट में चला 'मैं भी ब्राह्मण' हैशटैग

टीम इंडिया सुरेश रैना