Suresh Raina : लीजेंड्स लीग क्रिकेट की शुरुआत हो चुकी है, जिसका तीसरा मैच टॉयम हैदराबाद और गुजरात ग्रेट्स के बीच खेला गया। इस मैच में हैदराबाद की कप्तानी सुरेश रैना कर रहे थे। गुजरात की कप्तानी शिखर धवन के पास थी, जिन्होंने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया है। इस तरह इस लीग के पहले ही मैच में एन धवन ने एन रैना की टीम को 8 विकेट से हरा दिया है। वो भी तब जब रैना ने खुद मैच में तूफानी पारी खेली। कैसा रहा मैच, आइए आपको बताते हैं?
Suresh Raina ने खेली तूफानी पारी
आपको बता दें कि टॉयम हैदराबाद और गुजरात ग्रेट्स के बीच हुए मैच में हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम का प्रदर्शन अच्छा देखने को मिला। हैदराबाद ने 20 ओवर में 172 रन बनाए।
इन रनों को बनाने में सुरेश रैना (Suresh Raina) की अहम भूमिका रही। क्योंकि मैच में उन्होंने अपनी टीम के लिए 27 गेंदों पर 44 रनों की तूफानी पारी खेली। उनकी इस पारी में 5 चौके और 2 छक्के शामिल थे। साथ ही उनका स्ट्राइक रेट भी 160 का रहा।
मोर्ने वैन विक ने खेली तूफानी पारी
जैसा कि आंकड़ों से समझा जा सकता है कि सुरेश रैना (Suresh Raina) की पारी काफी दमदार और तूफानी थी। लेकिन उनकी यह तूफानी पारी पूरी तरह से बेकार गई। क्योंकि साउथ अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज मोर्ने वैन विक ने शानदार शतकीय पारी खेली और अपनी टीम गुजरात को मैच जिताया।
आपको बता दें कि पूर्व अफ्रीकी खिलाड़ी ने अपने बल्ले से ओपनिंग की और 69 गेंदों पर 115 रनों की नाबाद पारी खेली। उनकी इस पारी में कुल 8 चौके और 9 गगनचुंबी छक्के शामिल थे। साथ ही उनका स्ट्राइक रेट भी 166 का रहा।
रैना की पारी गई बेकार
मोर्न वैन विक की यह पारी सुरेश रैना की 44 रनों की पारी पर भारी पड़ गई, जिसकी बदौलत गुजरात ने यह मैच 8 विकेट से जीत लिया। मोर्ने वैन विक के अलावा शिखर धवन ने पारी की शुरुआत की। लेकिन उनकी पारी कुछ खास नहीं रही। उन्होंने अपनी पारी में सिर्फ 21 रन बनाए। उन्हें गुरकीरत सिंह ने 21 रन पर आउट कर दिया।
ये भी पढ़ें : सुरेश रैना ने दिग्गज खिलाड़ियों का उड़ाया मजाक
ये भी पढ़ें : सुरेश रैना के बल्ले से निकली रनों की आंधी, 162 के स्ट्राइकरेट से कूटे रन, हर कोई रह गया दंग