टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) विश्व के धाकड़ खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से भारत को कई मुकाबले जिताए हैं। संन्यास के बाद भी सुरेश रैना का बल्ला आग उगल रहा है। दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे लीजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी 2024 में उन्होंने युवराज सिंह की टीम के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया। गेंदबाजों की कुटाई कर सुरेश रैना ने खूब रन बटोरें। उन्होंने (Suresh Raina) महज सात गेंदों पर ही 32 रन जड़ सनसनी मचा दी है।
Suresh Raina ने खेली तूफ़ानी पारी
लीजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी 2024 का छठां मुकाबला न्यू यॉर्क सुपरस्टार स्ट्राइकर्स और दिल्ली डेविल्स के बीच खेला जाएगा। 11 मार्च को पल्लेकेले में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ। टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई युवराज सिंह की अगुवाई वाली टीम ने 186 रन का टारगेट सेट किया।
इसके जवाब में में सुरेश खान (Suresh Raina) ने धुआंधार पारी खेल टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 35 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 50 रन बनाए। सुरेश रैना ने ऐसी पारी खेल यह साबित कर दिया है कि आज भी उनका बल्ला विपक्षी टीम के गेंदबाजी क्रम की धज्जियां उड़ाने का दम रखता है।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
Suresh Raina का अर्धशतक भी नहीं दिला सका दिल्ली को जीत
पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यू यॉर्क सुपरस्टार ने 15 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए। लाहिरू थिरिमाने की तूफ़ानी पारी का इसमें अहम योगदान रहा। उन्होंने 39 गेंदों पर 11 चौकों और पांच छक्कों की मदद से 90 रन बनाए। उनके अलावा अलावा किसी भी खिलाड़ी के बल्ले से रन नहीं निकलें। जवाब में दिल्ली डेविल्स की टीम बल्लेबाजी में फ्लॉप रही।
कप्तान सुरेश रैना (Suresh Raina) के सिवाय कोई भी खिलाड़ी खास पारी नहीं खेल सका। परिणामस्वरूप, दिल्ली डेविल्स 15 ओवर में 135 रन बनाने में सफल रही और उन्होंने 50 रन से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां