सुरेश रैना ने की भविष्यवाणी, कहा यह खिलाड़ी होगा 2019 विश्वकप का मैन ऑफ द टूर्नामेंट

मैं काफी दुखी था,क्योंकि बेहतरीन करने के बाद भी टीम में जगह नही दी जा रही थी। लेकिन अब हमने यो-यो टेस्ट को पास कर लिया है और एकदम फिट महसूस कर रहा हूं।

author-image
Ajay Singh
New Update

पिछले एक साल से टीम में वापसी की राह देख रहे अनुभवी  क्रिकेटर सुरेश रैना 18 फरवरी से होने वाले टी-20 सीरीज के लिए अफ्रीका के दौरे पर हैं। टीम वापसी को लेकर रैना काफी उत्साहित है। हाल ही में सुरेश रैना ने एक बार फिर कप्तान कोहली की तारीफ की है।

विश्वकप में मैन ऑफ द टूर्नामेंट बन सकते कोहली

publive-image

सुरेश रैना ने कप्तान विराट कोहली की बल्लेबाजी को लेकर जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि विराट कोहली बल्लेबाजी के एक अच्छे वास्तुकार हैं। उन्होंने दौरे में पहले ही दो शतक लगाए है। इनमें दो शतक सीमित ओवर में शामिल हैं। कप्तान कोहली आईसीसी विश्वकप 2019 में मैन ऑफ द टूर्नामेंट बन सकते हैं। विराट बल्ले से क्रिकेट के सभी फॉर्म में जादुई प्रदर्शन किया है।

चैंपियंस ट्रॉफी की हार आज भी याद करते है कोहली

publive-image

उम्दा खिलाड़ी सुरेश रैना ने कहा कि कप्तान कोहली एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका सभी प्रारूप में औसत 50 से ऊपर है। इतना ही नहीं रैना ने यह भी बताया कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 की हार विराट कोहली को अभी भी परेशान करती है। वो हमेशा उसे याद करते है। हार की पीड़ा उनकी आंखों में साफ दिखाई देती है। यह हार उन्हें विश्वकप में बेहतर करेगी।

"विराट कोहली में क्रिकेट की भूख हैं जो उसकी आँखों में दिखती है।  उनकी फिटनेस शानदार है। हर बार जब वह स्ट्राइक में होते हैं,तो लूज बॉल को सजा देते हैं । इसमें कोई संदेह नही कि वो दुनिया में सर्वश्रेष्ठ हैं।। वो विश्वकप को बुरी तरह से जीतना चाहते हैं और वो 'मैन ऑफ द टूर्नामेंट' होंगे ।''

रैना का भी छल्का दर्द

publive-image

पिछले एक साल से टीम में वापसी की राह देख रहे सुरेश रैना का दर्द भी छलक आया। रैना का मानना है कि बेहतरीन प्रदर्शन के बाद भी टीम उन्हें जगह नहीे दी गई।

''मैं काफी दुखी था,क्योंकि बेहतरीन करने के बाद भी टीम में जगह नही दी जा रही थी। लेकिन अब हमने यो-यो टेस्ट को पास कर लिया है और एकदम फिट महसूस कर रहा हूं। कड़ी ट्रेनिंग के बाद देश के लिए खेलने की मेरी इच्छा और मजबूत हुई है।''

एक साल बाद हुई वापसी

publive-image

टीम में सुरेश रैना की वापसी एक साल बाद हुई है। फिटनेस की समस्याओं से जूझ रहे रैना ने हाल ही फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है। सैयद मुश्ताक अली ट्राफी में शानदार प्रदर्शन करने के बाद रैना ने टीम चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा था।

रैना ने अपना पिछला अंतर्राष्ट्रीय मैच इंग्लेंड के खिलाफ फरवरी 2017 में खेला था, जो टी-20 मैच था। एक बार फिर उनकी टी-20 सीरीज में वापसी हुई है। 18 फरवरी से दक्षिण अफ्रीका में तीन टी-20 मैचों की सीरीज का हिस्सा होंगे।

विराट कोहली सुरेश रैना