सुरेश रैना ने इस बल्लेबाज को माना अगला युवराज सिंह
आईपीएल 2023 में युवा खिलाड़ियों का बोलबाला देखने को मिला है. कई खिलाड़ियों ने इस साल अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है. इस लिस्ट में सबसे पहले रिंकू सिंह और यशस्वी जायसवाल का आता है. दाएं हाथ के इन बल्लेबाजों ने अपनी बल्लेबाजी तहलका मचाया है.
सबसे पहले केकेआऱ के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh)की बात करें तो इस सीजन उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए कई मैच फिनिश किए हैं. उन्होने युवराज सिंह के स्टाइल में केकेआऱ को टीम मैज जीताए हैं. वहीं ऐसा कुछ हाल राजस्थान के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का रहा है. उन्होंने भी कुछ तरह से क्रिकेट खेला है.
लेकिन टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना (Shresh Raina) इन दोनों खिलाड़ियों के दरकिनार करते हुए मुंबई इंडियंस के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा का नाम लिया है. जो भारत में खेले जाने वाले विश्व कप में युवराज सिंह की भूमिका निभा सकते हैं. क्योंकि तिलत ने इस साल कई मैचों में शानदार फिनिश करते हुए एमआई को मैच जीताया है.
तिलक वर्मा से होगी बड़ी उम्मीदें
मुंबई इंडियन्स (MI) की टीम आईपीएल के 16वें सीजन (IPL 2023) के पहले ही मैच में तिलक वर्मा (Tilak Verma) को सलाम ठोक रही होगी. क्योंकि वह इस टीम के संकट मोचक बनकर उबरे हैं. उन्हे 9 मैचों में शामिल किया गया. जिसमें उन्होंने 46 की औसत से 274 रन बनाे हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 हाफ सेंचुरी देखने को मिली. ऐसे में शानदार फॉर्म में चल रहे तिलक वर्मा से एलिमिनेटर में भी बड़ी पारी की उम्मीदें होगी.