ऋतुराज गायकवाड़ से नहीं हो पाएगी कप्तानी, CSK के इस दिग्गज ने बयान देकर मचाई सनसनी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
RUTURAJ GAIKWAD

भारतीय युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स की कमान संभाली थी। उनकी अगुवाई में टीम का प्रदर्शन प्रभावशाली रहा था। इसकी वजह से ऋतुराज गायकवाड की कप्तानी खूब वाहवाही भी हुई थी। लेकिन पांच बार खिताब चुकी सीएसके प्लेऑफ़ में जगह बनाने में नाकाम रही। ऐसे में अब चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व दिग्गज ने इसको लेकर चिंता जाहिर की और युवा कप्तान (Ruturaj Gaikwad) के लिए चौंका देने वाला बयान दिया।

Ruturaj Gaikwad की कप्तानी पर पूर्व दिग्गज का बड़ा बयान 

  • आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन अच्छा रहा था। ऋतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) की कप्तानी में टीम 14 में से 7 मैच जीतने में कामयाब रही थी।
  • इसके बावजूद सीएसके प्लेऑफ़ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई। वहीं, अब चेन्नई के पूर्व दिग्गज ने ऋतुराज गायकवाड की कप्तानी पर बड़ा बयान दिया है।
  • दरअसल, मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना ने चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ी सलाह दी है। उनका मानना है कि युवा खिलाड़ी (Ruturaj Gaikwad) को अभी एमएस धोनी के साथ एक और साल बिताने की जरूरत है।

Ruturaj Gaikwad को दी एमएस धोनी के साथ खेलने की सलाह 

  • सुरेश रैना ने स्पोर्ट्स तक से हुई बातचीत कर दौरान कहा कि आईपीएल 2024 में ऋतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) ने जिस तरह से कप्तानी की वो बहुत अच्छा था। पूर्व खिलाड़ी ने कहा,
  • मझे लगता है कि रुतुराज गायकवाड़ को एमएस धोनी के साथ एक और साल की जरूरत है, जिस तरह से उन्होंने कप्तानी की और आरसीबी से हार के बाद बहुत सारी बातें कही गईं। हालांकि, रुतुराज ने बहुत अच्छा काम किया है।
  • सुरेश रैना ने धोनी के आईपीएल में खेलने को लेकर कहा कि, "मैं धोनी को IPL 2025 में भी खेलते हुए देखना चाहता हूं। पिछले सीजन उन्होंने जिस तरह बैटिंग की, वह शानदार थी। मुझे लगता है कि उन्हें एक और सीजन खेलना चाहिए।"

एमएस धोनी की कप्तानी में CSK ने जीता था खिताब

  • गौरतलब है कि आईपीएल 2024 के शुरू होने से पहले एमएस धोनी ने कप्तानी के पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद ऋतुराज गायकवाड को यह जिम्मेदारी सौंपी गई।
  • चेन्नई सुपर किंग्स ने एमएस धोनी की कप्तानी में पांचवीं बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था। आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटन्स को मात देकर टीम चैंपियन बनी थी।

यह भी पढ़ें: पलक झपकते ही टीम इंडिया से गायब हो गए ये 3 खिलाड़ी, एक को तो दुनिया मान चुकी थी अगला विराट कोहली 

यह भी पढ़ें: कोच गंभीर ने खोज निकाला कोहली का टी20 रिप्लेसमेंट, अब भारत के लिए अगले 10 साल तक नंबर-3 पर बल्लेबाजी करेगा ये खिलाड़ी

chennai super kings csk suresh raina indian cricket team Ruturaj Gaikwad IPL 2025